बाढ़ : अनुमंडल के भेटगांव रोड स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल की अध्यक्षता में कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी, बहीं नीलम सिनेमा के निकट जद (यू) अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरुण कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी। इस दोनों कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाढ़ विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी व जद(यू) किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व० कर्पूरी ठाकुर रणनीति के प्रेरणा पुरुष थे और उनके जीवन से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिये।
संचालन जद(यू) के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने किया।मौके पर जिला प्रवक्ता सह कोषाध्यक्ष नीरज कुमार भटनागर, बरिष्ठ नेता बांके सिंह, सेवादल के राणा उदय सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष निरंजन कुमार, श्रवण कुमार, अनवर अली, डॉ० शोभा सिंह, संजय कुमार यादव, रतन देवी उर्फ संजू देवी, परमानन्द राय नन्द किशोर प्रसाद, अशोक पासवान सहित कई कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट