बच्चों के विवाद में दो गांवों में भिडंत, दुकानों में तोङ़फोङ़

0

नवादा : उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दो गांवों के लोग आपस में भिड़ गये। कारण क्रिकेट खेलने के क्रम में बच्चों के बीच मारपीट की घटना थी। इस क्रम में कई दुकानों में तोङफोङ की घटना को अंजाम दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। इस बाबत दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें 45 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों गांव से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बताया जाता है कि थाली व सुघङी गांव के बच्चे पास के सर्वोदय इंटर विद्यालय के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। किसी बात को ले हुए विवाद में दोनों गांव के बच्चों के बीच मारपीट हो गयी। सूचना मिलते ही थाली गांव के लोगों ने पहलवान मोङ पर दुकानों में हमला कर दिया। फिर क्या था सुघङी गांव के लोगों ने भी जवाबी हमला कर दिया जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने जवानों के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया ।
इस बाबत दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें 45 नामजद के साथ सौ से अधिक अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। शांति बरकरार रखने के लिए पुलिस कैंप कर रही है। घटना के बाद जातीय तनाव गहरा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here