छपरा : सारण कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा संचालित आयुष्मान योजना के तहत शहर के श्याम चौक मोहल्ले में जरूरी उपकरणों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर संचालक सुनील कुमार ने बताया कि इस योजना को हर हाल में गरीब आम जनमानस तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचाना है। इस अवसर पर जिला प्रबंधक दीपक कुमार ने सीएसपी संचालकों को डेमो पोर्टल पर लाभार्थियों का सत्यापन करना, दस्तावेजों को देखना तथा परिवार के सदस्यों को जोड़ने के बारे में बताया गया। संचालक अपने आसपास के लोगों को जोड़ेंगे तथा हेल्थ कार्ड जारी करेंगे। इस मौके पर जिला प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष विकास कुमार, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार, अविनाश कुमार सहित सैकड़ों प्रशिक्षु उपलब्ध थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity