आयुक्त ने विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा की

0

छपरा : सारण के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने आज तकनीकी पदाधिकारियों के साथ प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने छपरा शहर के विकास को लेकर एक तरफ नदी और दूसरी तरफ रेलवे लाइन को देखते हुए शहर में रेलवे फ्लाईओवर की आवश्यकता जताई। वहीं बैठक में पथ निर्माण विभाग के अधीक्षक से छपरा—मांझी बाईपास के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि पूर्व से स्वीकृत योजना जो एनएच 19 से एनएच 85 को जोड़ती है, लगभग 7 किलोमीटर बाईपास की स्वीकृति विभाग से पूर्व में प्राप्त हो चुकी है। इसकी लागत 198 करोड रुपए है। इसका कार्य प्रगति पर है। दिसंबर तक पूर्ण होने की संभावना है। आयुक्त ने कहा कि जहां भी फ्लाईओवर बना है, उस पथ को भी ठीक करने की आवश्यकता है। जहां दोनों एनएच एक दूसरे को क्रॉस कर रहे हैं वहां हाई स्पीड के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रमंडल में जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, उनको समय रहते ही पूरा करने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here