Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

अवैध अभ्रक खनन मामले में दो गिरफ्तार, जेसीबी जब्त

नवादा : नवादा में उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सवैराटांङ पंचायत के फगुनी अभ्रक माइंस में अवैध खनन करते दो लोगों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में खनन कर रहे जेसीबी मशीन को जब्त किया गया। इस बाबत वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि एएसपी अभियान आलोक कुमार को फगुनी माइंस में अवैध खनन की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में उन्होंने अपने स्वाॅट दस्ते तथा वन अधिकारियों रवि वर्मा के साथ छापामारी आरंभ की। छापामारी के क्रम में राजू यादव के जेसीबी मशीन को जब्त किया गया। इस क्रम में अवैध रूप से खनन करवा रहे राजू यादव के पुत्र चिरावान यादव व उसके मुंशी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है।
वर्मा ने बताया कि इस बाबत वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में अवैध खनन को रोकना विभाग की पहली प्राथमिकता है।