नवादा : बिहार में नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सवैयाटांड पंचायत क्षेत्र में संचालित अवैध अभ्रक खदान पर अभियान एएसपी कुमार आलोक के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही सभी धंधेबाज मौके से फरार हो गये। इस क्रम में एक मोटरसाइकिल और साइकिल को जब्त किया गया है।
बताया जाता है कि वन विभाग के अधिकारियों को सवैयाटांङ पंचायत के वभनी व ललकी समेत विभिन्न स्थानों पर अवैध अभ्रक खदान में खनन कर तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामारी की गयी। तस्करों का सूचना तंत्र मजबूत होने के कारण पुलिस के आने के पूर्व ही धंधेबाज फरार हो गये। वहां खनन के लिए रखे उपकरणों को जब्त किया गया है।
वन प्रमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में संबंधित खदानों के पास वहां से किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया।
छापामारी का नेतृत्व एएसपी अभियान आलोक कुमार ने किया। इनके साथ एसएसबी व एसटीएफ जवानों के साथ वन विभाग के लोग मौजूद थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity