Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

एडमिट कार्ड न मिलने पर छात्र राजद ने नवादा में किया बवाल

नवादा : नवादा में छात्र राजद के कार्यकताओं ने बीए पार्ट थर्ड का एडमिट कार्ड नहीं मिलने के विरोध में जमकर हंगामा किया। छ़ात्र राजद के सैकड़ों छात्रों ने जुलूस निकालकर समाहरणालय का घेराव किया तथा प्रजातंत्र चौक पर छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग थी कि अगर 30 तारीख तक एडमिट कार्ड नहीं दिया गया तो एक तारीख से होने वाले सरकारी कॉलेजों में परीक्षा का डेट बढ़ाया जाए। साथ ही सभी छात्रों की एक साथ परीक्षा ली जाए।
इस क्रम में नवादा प्रशासन से छात्रों की तीन बार झड़प हुई। प्रशासन द्वारा लगातार डराने की और लाठीचार्ज करने की धमकी दी जाती रही लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे। फिर जिलाधिकारी, सदर एसडीओ अन्नू कुमार व सदर डीएसपी विजय झा ने छात्रों से मुलाकात की तथा आश्वासन दिया कि मामले में 10 तारीख को कोर्ट का आदेश तक शांति बनाये रखें।

छात्रों का कहना था कि एग्जाम लेना है तो एक साथ लें नहीं तो हम लोगों का एडमिट कार्ड जारी करें। छात्रों को कई कोचिंग संचालकों व शिक्षकों का भी साथ मिला तथा विरोध किया गया। बाद में मांगों से संबंधित ज्ञापन समाहर्ता को सौंपा गया। छात्रसंघ अध्यक्ष कुंदन राय, वार्ड पार्षद बबलू यादव, रमेश कुमार, कोचिंग संचालक मुकुंद, कोचिंग के संचालक गौरव तथा छात्र राजद के जिला सचिव विकास कुमार, पप्पू कुमार, छात्र राजद मगध प्रमंडल आईटी सेल के उप संयोजक रजनीश कुमार, कुंदन कुमार आदि मौके पर मौजूद थे।