आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल से मरीज परेशान, प्रशासन ने तालाबंदी की विफल

0

छपरा : आशा कार्यकर्ताओं की राज्यव्यापी हड़ताल को आज 1 महीना हो गया लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गयी जिससे उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रखंड स्तर पर तथा जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पतालों में लगातार तालाबंदी, ओपीडी बाधित करने तथा टीकाकरण कार्य रोके जाने से मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। प्रतिरक्षण कार्य में भी प्रतिदिन उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए क्षेत्रीय स्वास्थ्य ओपन निर्देशक एके गुप्ता आज जब सदर अस्पताल पहुंचे तो ओपीडी और टीकाकरण पर तालाबंदी देखकर उन्होंने प्रधान सचिव को सूचना दी। इसके बाद सचिव ने जिलाधिकारी से टीकाकरण कार्य को तुरंत चालू कराने का आदेश दिया। इसके बाद भगवान बाजार थाना प्रभारी, नगर थाना प्रभारी सहित दर्जनों पुलिस जवान वज्र वाहन के साथ पहुंचे और तालाबंदी को तोड़ कर हटाया गया तथा प्रतिरक्षण कार्य को चालू करते हुए ओपीडी की सेवा प्रारंभ कर दी गई। इस बीच पुलिस पदाधिकारियों व आशा कार्यकर्ताओं के साथ काफी नोकझोंक का सामना करना पड़ा। वहीं आशा कार्यकर्ता नाराजगी जाहिर करते हुए पुनः धरना पर बैठ गईं। जबकि क्षेत्रीय निर्देशक ने नए प्रभारी उपाधीक्षक दीपक कुमार को आदेश दिया कि शीघ्र ही ओपीडी और सभी वार्डों के चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा कार्य को किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होने दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here