छपरा : आशा कार्यकर्ताओं की छपरा इकाई द्वारा 12 सूत्री मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के आज चौथे दिन कर्मियों ने सदर अस्पताल में ओपीडी व्यवस्था बाधित कर दिया। इससे गर्भवती महिलाओं तथा ओपीडी मैं दिखाने आए हुए रोगियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी तथा बाद में बैरंग वापस लौटना पड़ा। आशा कार्यकर्ता ओपीडी गेट के बाहर धरना पर बैठ गईं। वहीं इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का कहना था कि माता मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को हम लोग देखते आ रहे हैं। अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो ईंट से ईट बजा कर छोड़ेंगे। इस अवसर पर जिला मंत्री कांति सिंह, रिंकी देवी, बिन्नी उपाध्याय, इंदु देवी बबली देवी, सुशीला कुमारी, रेखा कुमारी, निर्मला सिंह, उषा देवी रीता कुमारी मोती राज देवी सुमन कुमारी पुष्पा सिंह आदि ने अपना विचार रखा तथा धरने पर बैठी रही।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity