Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

जमुई बिहार अपडेट

चुनाव आते ही जाति की आयी याद अगुवा बनने की लगी होड़

जमुई : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चुनाव कराने को लेकर कभी भी तिथि की घोषणा की जा सकती है। बिहार के राजनीति में हर रोज नयी-नयी पार्टी इस बार चुनाव के मैदान में खुद का दमख़म दिखाने को आगे आ रही है। इस बीच अब जमुई में कानू का नेता बनने के लिए होड़ लगी हुई है।

युवा कानू संघ के नेता जूनियर इंजीनियर आनंद वाजपेयी अब बिहार की राजनीति में खुद को कानू समाज का बहुत बड़ा शुभ चिंतक बता रहे हैं। वे जमुई जिला के खैरा प़खंड में जे ई़ के पद पर कार्यरत हैं। इस बीच आज यानी रविवार को जमुई नगर परिषद अंतर्गत जयशंकर नगर में कान्य कुब्ज वैश्य हलुवाई छात्रावास सह धर्मशाला के प़शाल में युवा कानू का गठन इन्हीं की अध्यक्षता में हुई।

उन्होंने कहा कि अगर आप मेरा सहयोग करेंगे तो में भी कानू समाज के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। यदि कानू समाज के लोग मुझे जीता कर बिहार सरकार में पहुंचाते है तो में हर समय उनके लिए आवाज उठाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो हर समय कानू समाज के बढ़वा के लिए ही तत्पर हैं।