अरवल : मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ आज अरवल सदर प्रखंड के प्रसादी इंग्लिश में सर्वोदय उच्च विद्यालय से किया गया। इस अभियान का शुभारंभ डीएम सतीश कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के बाद जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को टॉफी एवं प्रमाणपत्र भी दिया गया। मौके पर डीएम ने कहा कि कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस ने मिलकर मीजल्स रूबेला अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि जिले में 9 माह से 15 साल तक के सभी बच्चे बच्चियों को टीका लगाया जाएगा। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि जिले में 229730 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।इसको हर हाल में पूरा किया जाएगा। इसके लिए 80 टीम का गठन किया गया है एवं 28 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से यह अभियान लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रहेगा।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बैजनाथ प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक ललन कुमार सिंह ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहन चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
राहुल हिमांशु
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity