अरवल : नेट बॉल एसोसिएशन ऑफ अरवल बिहार द्वारा गांधी मैदान में राज्य स्तरीय नेट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज जिस तरह से क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल में युवा अपना भविष्य तलाश रहे हैं, नेट बॉल में भी भविष्य तलाशा जा सकता है। आज के परिवेश में नेट बॉल भी काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। अरवल जैसे शहर में नेट बॉल प्रतियोगिता तो नया खेल जैसा लग रहा है। लेकिन यहां उपस्थित भीड़ यह दर्शाता है कि नेटबॉल भी ग्रामीण क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता बनाता जा रहा है। इसलिए हम युवाओं से अपील करते हैं कि आप नेट बॉल को भी अपने खेल का हिस्सा बनाएं। इसमें भविष्य तो बन ही सकता है। साथ ही स्वस्थ रहने में भी कारगर साबित हो सकता है।
आज की प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष वर्ग का मैच खेला गया जिसमें अरवल ने रोहतास को 21 के मुकाबले एक से, नवगछिया ने पटना को 28-2 से, बेगूसराय ने सीतामढ़ी को 13-0, लखीसराय ने मुजफ्फरपुर को 5 -2 से पराजित किया।
कृष्ण बल्लभ नारायण सिंह