Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट

अरवल में ब्यू​टीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

अरवल : नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वाधान में कौशल उन्नयन विकास प्रशिक्षण के तहत ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, मुखिया संघ जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन, युवा समन्वयक कृष्णकांत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण पाकर महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर होंगी, बल्कि दूसरों को रोजगार भी देने लायक हो जाएंगी। मुखिया संघ जिलाध्यक्ष ने कहा कि कौशल उन्नयन विकास प्रशिक्षण के तहत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बेरोजगार युवाओं—युवतियों से प्रशिक्षण के बाद अपना रोजगार खड़ा करने का आह्वान किया। युवा समन्वयक कृष्णकांत सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं के साथ—साथ महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर प्रदान करना सरकार का लक्ष्य है और उसी के तहत इन्हें प्रशिक्षण देकर स्वाबलंबी बनाने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर युवा स्वयंसेवक मनीष कुमार पाठक, ब्यूटीशियन प्रशिक्षक ज्ञान भारती के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
(कृष्ण बल्लभ नारायण सिंह)