अरवल में 28 से विशेष मतदाता पुनरीक्षण

0

अरवल : अरवल एवं कुर्था विधानसभा के सभी 508 बूथों पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत विशेष कैंप लगाकर 28 अक्टूबर को मतदाताओं से आपत्ति एवं दावा पत्र लिया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि अरवल में 251 तथा कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 257 बूथ हैं। जिला में 1 सितंबर से विशेष पुनरीक्षण कार्य चलाया जा रहा है जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। 28 अक्टूबर को प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त मात्रा में बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई है। नए मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6, आप्रवासी नागरिकों के लिए प्रपत्र 6 क, नाम विलोपन के लिए प्रपत्र 7, नाम में संशोधन करने के लिए प्रपत्र 8 तथा मतदान केंद्र में परिवर्तन करने के लिए प्रपत्र 8 क फार्म भरवाने का निर्देश दिया गया है।

पटेल की जयंती पर अरवल में भाजपा की ‘रन फॉर यूनिटी’

अरवल : जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं की आज एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महामंत्री व्यंकटेश शर्मा ने की। बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर कई निर्णय लिए गए। प्रत्येक बूथ पर 50 नए सदस्य बनाने के साथ सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रत्येक बूथ पर 10 एससी—एसटी, 10 अतिपिछड़ा, 10 महिला तथा 20 अन्य लोगों को नए सदस्य के रूप में पार्टी से जोड़ने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी की जयंती के अवसर पर सभी प्रखंडों में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। अरवल प्रखंड में 7:00 बजे से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आनंद चंद्रवंशी, पियूष कुमार, पंचम खत्री, कुर्था विधानसभा क्षेत्र के विस्तारक राजू खरवार, शंभू पंडित, जगदीश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कृष्ण बल्लभ नारायण सिंह

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here