आरा जितना विकास किसी क्षेत्र का नहीं : आरके सिंह

0
NDA candidate from Arrah LS constituency RK Singh during poll campaign

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा लोकसभा के राजग प्रत्याशी आरके सिंह ने जगदीशपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। आरके सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जितना विकास उन्होंने आरा लोकसभा क्षेत्र में किया है उतना विकास बिहार के किसी सांसद ने अपने क्षेत्र में नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वह जात-पात की राजनीति कभी भी नहीं करते हैं, बल्कि ईमानदारी पूर्वक विकास को सही राह दिलाने में विश्वास रखते हैं तथा विकास की बदौलत ही उनके साथ हर वर्ग के लोग एकजुट हैं। श्री सिंह ने आगे कहा कि वह तथा उनकी पार्टी “सबका साथ सबका विकास” के सिद्धांत पर विश्वास करती है।
उनके साथ मंच पर भाजपा के कद्दावर नेता व बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार समेत राजग के कई नेता मौजूद रहे। कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी आमजन से आरके सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। अपने संबोधन में प्रेम कुमार ने कहा कि आरा की जनता को ऐसा प्रत्याशी बड़े भाग्य से मिला है जो जनता की जरूरतों को समझता है। चाहे आरा में सड़कों का जाल बिछाने की बात हो, सिंचाई की बात हो, बिजली की हो या फिर कोईलवर पूल जैसी योजनाओं को मूर्त रूप देने की बात हो; जो काम आरके सिंह के द्वारा किया गया है वह अब तक 70 सालों में ना किसी ने सोचा था और ना किसी ने किया था। हमारी राजग सरकार देश के हर वर्ग के लोगों के लिए पूरी तत्परता और तन्मयता से काम करती है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प ही है “सबका साथ सबका विकास”। उसी के तहत किसान मजदूर गरीब शोषित वंचितों के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। देश के किसान घाटे में है, जिनको देखते हुए प्रधानमंत्री 2022 तक सभी किसानों की आय को दोगुना करने की पहल पर तैयारी कर रहे हैं।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here