नई दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेमोरियल शिखर सम्मेलन और शासन में नवाचार अवार्ड-2019 आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू थे। समारोह में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बिहार अररिया जिले के डीएम हिमांशु शर्मा को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया। डीएम हिमांशु शर्मा को उनके स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत अपने जिले में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उल्लेखनीय कार्य के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
साथ ही 30 प्रतिष्ठित लोगों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विभिन्न श्रेणी में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अवार्ड से भी सम्मानित किया गया| निहारिका भट्ट, डीएसपी साउथ, चंडीगढ़ पुलिस ने पुरस्कार स्वीकार किया। इसमें से 75 कलाम डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ नायडू ने किया। यह तीसरा संस्करण है| इस अवार्ड समारोह का आयोजन दीनदयाल शोध संस्थान और संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पेक्ट की संयुक्त साझेदारी में किया गया।
डॉ. कलाम के पूर्व सलाहकार और कलाम सेंटर के सीईओ सृजन पाल सिंह ने कहा कि “केआईजीए के इस तीसरे संस्करण में हम एक मंच पर सिविल सेवा अधिकारीगण, शासकीय पेशेवरों और सामाजिक रूप से प्रभावशाली लोगों को एक साथ ला रहे हैं। हमारा उद्देश्य डॉ. कलाम द्वारा परिकल्पित भारत को महाशक्ति बनाने की दिशा में इन लोगों के विचारों को उजागर करना है।” साथ ही उन्होंने यह घोषणा भी करी की भारत के कई जिलों में 900 कलाम डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने जिससे लगभग एक लाख छात्रों को करियर काउंसलिंग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और मूल्य निर्माण में बेहतर प्रशिक्षण मिलेगी।
75 डिजिटल पुस्तकालय का शुभारंभ
भारत के कई जिलों में 900 कलाम डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन भी घोषित किए गए। इससे लगभग एक लाख छात्रों को करियर काउंसलिंग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और मूल्य निर्माण में बेहतर प्रशिक्षण मिलेगी। इन पुस्तकालयों को सरकारी स्कूलों में और वेधशालाओं में बच्चों के लिए निःशुल्क संचालित होंगे और शहरी केंद्रों में टॉप-एंड ट्रेनर्स को राष्ट्र के दूरदराज के हिस्सों में जरूरतमंद बच्चों के साथ जोड़ने में मदद करेगा। शिखर सम्मेलन के दौरान पहले चरण के तहत माननीय उपराष्ट्रपति द्वारा 75 डिजिटल पुस्तकालय भी लॉन्च किये गई।