छपरा : सारण मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन उमधा और मैथवालिया के पास वास्तु बिहार भवन के समीप अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि इन अपराधियों के बिशनपुरा गैस एजेंसी से 180000 की लूट में संलिप्त होने की आशंका है। इनसे पूछताछ की जा रही है। रोड डकैती जैसे घटनाओं को भी इन्होंने अंजाम दिया है। पकड़े गए अपराधियों में चंदन कुमार सिंह के पास से एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद किया गया है। वहीं दूसरे अपराधी आनंद कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड बहुत लंबा रहा है। जबकि अपराधी मुन्ना कुमार सिंह और तेलपा निवारी विकास कुमार को भी इन अपराधियों के साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मुफस्सिल शशि भूषण चौधरी, अरविंद कुमार, मुफस्सिल थानाध्यदक्ष रामनारायण सोरेन, मुफस्सिल तथा सतीश कुमार मुफस्सिल थाना के अधिकारियों ने इन अपराधियों को गिरफ्तार किया।
मढ़ौरा में चार अपराधी दबोचे गए
सारण के मढैरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधियों में मनीष कुमार मनोरा, नीरज कुमार तरैया थाना, नितेश दुबे तरैया थाना तथा यशवंत कुमार अमनौर थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं। गिरफ्तार अपराधियों से एक पिस्टल, 5 गोली तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। जबकि नितेश दुबे के पास से एक देसी कट्टा दो गोली एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इन अपराधियों के खिलाफ मसरख तथा बनियापुर में कई कांडों में मामला दर्ज है। गिरफ्तारी में लगे पुलिस पदाधिकारियों में अरुण कुमार अकेला, राम इकबाल यादव, श्री चरण राम मनोहर, प्रभाकर पाठक, मिथिलेश कुमार, आईटी सेल से मनीष कुमार के सहयोग से इस छापेमारी को अंजाम दिया गया।