छपरा : सारण जिलांतर्गत दरियापुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव से एक 6 वर्षीय बच्चे के अपहरण के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपहरणकर्ता को दबोच लिया और बच्चे को मुक्त करा लिया। बच्चा सकुशल वापस घर लौट आया। बताते चलें कि दरियापुर के नगवा गांव निवासी दीपक कुमार के 6 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार का पिछले 28 तारीख को अपहरण हो गया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को वैशाली जिला के तेरसिया दीयर से अपहरणकर्ता सुधीर महतो के साथ बरामद किया। सुधीर ने बताया कि बच्चे को उसके चचेरे चाचा कुंदन राय और बहनोई राजेश राय की मिलीभगत से अगवा किया गया था। उन दोनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पर फायरिंग कर अपराधी को भगाने वाला गिरफ्तार
छपरा : सारण मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में पुलिस पर फायरिंग कर अपराधी को छुड़ाने के आरोप में पन्नापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी धीरज कुमार सिंह जो कि काली गिरोह के सदस्य हैं, को गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि भूषण चौधरी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर ड्राइवर को छुड़ाया
जबकि आर्म्स एक्ट में फरार अपराधी इमामगंज मोहल्ले से गुप्त सूचना के आधार पर पिंटू चौहान को गिरफ्तार किया गया।