अपहृत बच्चा बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

0

छपरा : सारण जिलांतर्गत दरियापुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव से एक 6 वर्षीय बच्चे के अपहरण के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपहरणकर्ता को दबोच लिया और बच्चे को मुक्त करा लिया। बच्चा सकुशल वापस घर लौट आया। बताते चलें कि दरियापुर के नगवा गांव निवासी दीपक कुमार के 6 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार का पिछले 28 तारीख को अपहरण हो गया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को वैशाली जिला के तेरसिया दीयर से अपहरणकर्ता सुधीर महतो के साथ बरामद किया। सुधीर ने बताया कि बच्चे को उसके चचेरे चाचा कुंदन राय और बहनोई राजेश राय की मिलीभगत से अगवा किया गया था। उन दोनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पर फायरिंग कर अपराधी को भगाने वाला गिरफ्तार

छपरा : सारण मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में पुलिस पर फायरिंग कर अपराधी को छुड़ाने के आरोप में पन्नापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी धीरज कुमार सिंह जो कि काली गिरोह के सदस्य हैं, को गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि भूषण चौधरी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

swatva

ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर ड्राइवर को छुड़ाया

जबकि आर्म्स एक्ट में फरार अपराधी इमामगंज मोहल्ले से गुप्त सूचना के आधार पर पिंटू चौहान को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here