Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

गया बिहार अपडेट

अनुसूचित जाति के 135 पीड़ित परिवारों को मिली राहत

गया : गया मे अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण संशोधित अधिनियम 2015 के तहत 135 पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, शेरघाटी के विधायक श्री विनोद कुमार यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रतिनिधि मो. टूटू खान, सदस्य राजेंद्र कुमार दास, विशेष लोक अभियोजक अशोक चौधरी, अपर समाहर्ता राज कुमार सिन्हा उपस्थित थे। कल्याण पदाधिकारी सुश्री नूपुर ने जिले के विभिन्न थानों के 135 मामलों में पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव रखा। सभी सदस्यों की सहमति से जिलाधिकारी ने प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया तथा एक सप्ताह के अंदर संबंधित व्यक्तियों के खाते में राशि भेजने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया। बैठक में विभिन्न थानों के 135 मामलों में पीड़ितों को 90 लाख 58 हज़ार रुपये का मुआवजा उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी और इनमें इनमें हत्या के 2 मामले, अपहरण के एक, बलात्कार के एक और शेष 131 मामले मारपीट एवं गाली-गलौज से संबंधित हैं।