छपरा : बिहार राज्य आंगनबाड़ी यूनियन एटक द्वारा आज यह कहा गया कि बाल विकास परियोजना अंतर्गत कार्यरत सेविका सहायिका अब काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगी। अपनी मांगों को लेकर वे 10-11-2018 से 27 -11- 2018 तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगी । बार—बार सरकार द्वारा हो रही उपेक्षाओं को लेकर न्यूनतम मजदूरी से भी कम पर कार्य करने को लेकर नाराज सेविका सहायिकाओं ने यह निर्णय लिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर राज्य सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है। अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं सुनती है तो 28 नवंबर को मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। इसके बाद 5 दिसंबर को पूरे बिहार के कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। इसकी सुचना आंगनवाड़ी सेविका सहायिका अध्यक्ष भोला सिंह के द्वारा दी गई।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity