Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति ने डीएम को सौंपा मांगपत्र

छपरा : बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति की छपरा इकाई ने नगरपालिका चौक पर धरना—प्रदर्शन कर एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल की। प्रदर्शन के बाद वे 15 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। तभी सारण परिवहन पदाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को रोका जिसको लेकर प्रदर्शनकारियों और अधिकारी के बीच नोंकझोंक भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी के चैम्बर की तरफ जाने की कोशिश की। जिलाधिकारी ने बाद में 10 सदस्यीय शिष्टमंडल से बात की तथा प्रदर्शनकारियों के 15 सूत्री मांगपत्र उन्हें सौंपा। आंगनबाड़ी कर्मचारियों का कहना था कि हम लोग शोषित हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूर्व में 25 जून 2018 को आईसीडीएस के माध्यम से अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की गयी थी, लेकिन निर्देशालय ने नजरअंदाज कर दिया। अपने मांगपत्र में सरकारी नौकरी का दर्जा की मांग के साथ ही वेतनमान 18000 करने, गोवा और तेलंगाना राज्य की भांति सेविका को 7000 और सहायिका को 4500 प्रोत्साहन राशि देने की भी डिमांड की है। इस अवसर पर सविता सिंह, पुष्पा मिश्रा, भोला प्रसाद सिंह, हेमंती देवी, संजू सिंह, मिंटू देवी, नैना देवी, कंचन कुमारी, हिना सुल्ताना, चांदनी सिंह, सुमन सिंह, लक्ष्मीप्रसाद, भागीरथी देवी, गीता देवी, नीतू देवी, मधु पांडे, सविता सिंह, अर्चना सिंह, राखी कुमारी, अनीता चौबे, पुष्पांजलि, कलावती देवी, सुनीता श्रीवास्तव, पूनम देवी, रेणु देवी, किरण देवी, उषा देवी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।