अल्पसंख्यक विकास मंच की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

0

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड में अल्पसंख्यक विकास मंच की बैठक मुर्गियाचक गांव में हुई। बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी। अध्यक्षता प्रो मोजीब ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद गोविन्दपुर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अफरोजा खातुन ने अपने संबोधन में कहा कि विकास तभी संभव है जब हम एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास कराएं। इसके पूर्व हमें शिक्षित होना होगा। यह तभी संभव है जब हम एकजुट होकर अपने बच्चों में बगैर भेदभाव के शिक्षित करने का कार्य करें । बगैर शिक्षा विकास की बातें बेमानी है । आज भी हमारे यहां शिक्षा की कमी है जिससे बेरोजगारी है। सरकार सजग है जिसका लाभ उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने घर-घर शौचालय बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जिनके पास राशि नहीं है उन्हें बगल के लोग मदद करें । उनकी राशि वापस दिला दी जाएगी ।
बैठक में मंच की बैठक प्रत्येक माह के पहले रविवार को कराने का निर्णय लिया गया । उक्त बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी 24 अल्पसंख्यक गांव के प्रतिनिधियों की उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है । मौके पर मो मुस्लिम व मो सिराजउद्दीन के बीच वर्षों से चल रहे भू-विवाद में समझौता करा दोनों को गले मिलवाया गया। इस अवसर पर डा अब्दुल वाहिद, मो मुमताज खान, मो सफदर अली, मो कौशर खान, मो रशीद, मो जाहीद अली, मो असलम खान,मो मुश्ताक,मो मकसूद आलम, मो शकील, मो सिकन्दर अली, मो रिजवान आलम समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here