छपरा : समाज में सभी को सशक्त व स्वावलंबी बनाकर ही मानवाधिकार को संरक्षित किया जा सकता है। यह बात एकमा के अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय में चित्र प्रदर्शन को आयोजित करते हुए सोशल सर्विस एक्सप्रेस के श्री भवर किशोर ने कही। सोशल सर्विस एक्सप्रेस द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन ठेला चालक श्री लक्ष्मण द्वारा किया गया। अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय एकमा में लगी चित्र प्रदर्शनी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर लगाई गई थी। चित्र प्रदर्शनी में चित्रकार अशोक की कलापंक्ति के बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों को भी लगाया गया था। चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सामाज के विभिन्न क्षेत्रों मे होने वाले मानवधिकार हनन को दिखाया गया। साथ ही मानवाधिकार को संरक्षित करने के लिये लोगों को जागरूक भी किया गया। राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार मेंहदी शॉ के निर्देशन में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से संस्था सोशल सर्विस एक्सप्रेस कार्यक्रम संयोजन अध्यक्ष सबी हैदर, राधे, विनीत, पिंकू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity