Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

अकबरपुर व कौआकोल में बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

नवादा : नवादा के अकबरपुर व कौआकोल प्रखंड क्षेत्र में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल लोगों से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की। इस दौरान बच्चों ने बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक का भ्रमण किया।
रैली में शामिल बच्चे ‘पहले मतदान तब जलपान’, ‘मतदान करना जरूरी है’ समेत कई नारे लगा रहे थे। साथ में चल रहे शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। अकबरपुर में बाजार से लेकर पांती व पचरूखी के साथ ही अलखडीहा गांव का भ्रमण कर बच्चों ने लोगों को जागरूक करने का काम किया।

उधर उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में भी छात्र-छात्राओं ने कौआकोल व रानीबाजार का भ्रमण कर लोगों के बीच मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। मौके पर मध्य विद्यालय अकबरपुर के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार समेत कई शिक्षक व छात्र-छात्रा मौजूद थे।
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा वैसे मतदाताओं जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और जो अबतक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वा सके हैं, उनके लिए जिले में जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है।