अग्निकांड में तीन दुकानें जलकर राख

0

नवादा : हिसुआ थानाक्षेत्र के दोना ग्राम में तीन दुकानों में हुई अग्निकांड की घटना में लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। काफी मशक्कत के बाद नवादा से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि चिली-परांठा की दुकान में सबसे पहले गैस लिकेज से हुई आगलगी के बाद देखते ही देखते तीन दुकान आग की चपेट में आ गईं। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके। अंततः फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। तब कहीं जाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था।

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

नवादा के अकबरपुर व कौआकोल प्रखंड क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में एक बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
बताया जाता है कि कौआकोल थाना क्षेत्र के रूपौ ओपी के मनसागर पटोरी गांव निवासी मुंद्रिका यादव की पुत्री 12 बर्षिया कविता कुमारी की करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार वह घर की छत पर खाना खाकर खड़ी हुई। छत के उपर से नंगा 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है। अचानक वह 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार के संपर्क में आ गई जिससे मौके पर कविता कुमारी की मौत हो गई।
कौवाकोल बीडीओ संजीव कुमार झा द्वारा मृतक के परिजन को बीस हजार का चेक दिया गया। रुपौ थानाध्यक्ष विकास कुमार रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
दूसरी ओर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर-नरहट पथ पर पैजुना गांव के पास मोटरसाइकिल सवार द्वारा युवक को धक्का मारने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने फतेहपुर के पास शव को रखकर पथ जाम करने का प्रयास किया। लेकिन थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने उसे विफल कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है। इस बाबत थाने में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here