Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

अधिक से अधिक लोग वोट दें, इसके लिए निकाली जागरुकता रैली

नवादा : अधिक से अधिक मतदाताओं की चुनावों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आज डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार के निर्देशानुसार नवादा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक रैली व प्रभात फेरी निकाली गई। मतदाता जागरूकता अभियान रैली के तहत लोगों को बताया जा रहा है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान करना आवश्यक है।
यह मतदाता जागरूकता अभियान रैली जिले के सभी नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के हायर सेकेण्डरी स्कूलों तथा महाविद्यालयों के युवा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई जा रही है।
मतदाता जागरूकता अभियान रैली कार्यक्रम के तहत मंगलबार को बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति व दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई।

छात्र-छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर मतदाता जागरूता संबंधी सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो…, वोट डालने जाना है सशक्त लोकतंत्र बनाना है… आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली प्रारंभ होने के पूर्व छात्र-छात्राओं ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने, स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया और अपने परिवार के सदस्यों तथा आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।