अधेड़ की मौत पर सड़क जाम कर की आगजनी

0

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार गोविंदपुर डीह निवासी 50 वर्षीय एक अधेड़ की मौत संदेहास्पद तरीके से रविवार की रात्रि हो गयी।

बताया जाता है कि गोविंदपुर पुलिस ने रविवार की रात्रि में हीं ग शव क़ो सकरी नदी से बरामद कर  पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया था। सोमवार की सुबह परिजनों ने शव क़ो बीच सड़क पर रखकर अधेड़ की हत्या कर शव क़ो नदी में फेक दिए जाने की बात कह कानूनी कार्रवाई करते हुए हत्यारे की गिरफ्तारी औऱ मुआवजे की मांग पर अड़ गए। मृतक की बहन बसंती देवी ने बताया कि मृतक उमेश यादव की मौत गोतिया में भाई द्वारा पुरानी दुश्मनी क़ो लेकर अत्यधिक शराब पिलाकर कर दिया गया है।

swatva

इस बाबत स्थानीय थाने में मृतक के चचेरे भाई समेत चार लोगों क़ो नामजद अभियुक्त बनाया गया है। संवाद संप्रेषण तक पुलिस भीड़ क़ो समझाने में जुटी है। थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया इस संबंध में  सूचना जिले के वरीय अधिकारियों क़ो दे दिया गया है। सड़क जाम रहने से यात्रियों क़ो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने लोगों को समझा बूझाकर जाम को वापस कराया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here