अभाविप और छात्रसंघ कार्यकर्ताओं ने जेपी विवि में किया प्रदर्शन

0

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड सत्र 2015-18 एवं 2016-19 के परीक्षा परिणाम में भारी मात्रा में छात्र परमोटेड और फेल हुए थें। केवल 29.58 % छात्र-छात्राएँ ही पास हुए हैं। जिसको लेकर अभाविप और छात्रसंघ ने बीते दिनों विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया था। जिसके बाद प्रतिकुलपति ने आश्वासन दिया था कि छात्रहित में उचित निर्णय होगा परन्तु विवि ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसे लेकर आज फिर छात्रसंघ और विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने विवि में प्रदर्शन किया।

विवि अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने आरोप लगाया कि विवि निरन्तर छात्रहित की अनदेखी कर रहा है। प्रतिकुलपति ने वादा किया था कि छात्रहित में काम होगा पर रिजल्ट में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं किया गया। प्रतिदिन छात्र अपने रिजल्ट में सुधार के लिए कॉलेज से लेकर विवि का चक्कर लगा रहे हैं। स्नातक प्रथम खण्ड के रिजल्ट में सुधार किये बिना द्वितीय खंड का परीक्षा फॉर्म भरा जाने लगा, रिजल्ट में सुधार न होने की वजह से सत्र 2014-17 के भी कई छात्र तृतीय खण्ड के परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए। कक्षा का संचालन किये बिना तृतीय खण्ड का परीक्षा लिया जा रहा है तथा द्वितीय खण्ड का परीक्षा फॉर्म भरवाया जा रहा है। इस परिस्थति में छात्र कैसे परीक्षा देंगे और पास होंगे यह गंभीर चिंता का विषय है। कुलपति केवल झूठा आश्वासन देकर छात्रों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं और आंदोलन करने वाले छात्रों को दबाने के लिए पुलिस-प्रशासन को बुला कर उनका दमन कर रहे हैं जो की घोर निंदनीय है। छात्रसंघ यह माँग करता है कि अविलम्ब रिजल्ट को सुधर कर अंकपत्र छात्रों को निर्गत किया जाए, जबतक सभी छात्रों का रिजल्ट नहीं आता तब तक परीक्षा फॉर्म भरने तथा परीक्षा के अयोजन पर रोक लगे, कक्षा के संचालन के पश्चात ही परीक्षा ली जाए अन्यथा छात्रसंघ और विद्यार्थी परिषद् उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से अभाविप के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित सिंह, मनीष कुमार, रविशंकर कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, सत्यम कुमार, समेत विभिन्न महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here