नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सवैयाटांड़ पंचायत के सपहि परही माइंस में चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक इस अवैध अभ्रक माइंस के मालिक किशोर यादव हैं। शुक्रवार की शाम में उक्त माइंस में चाल धंसने से सपहि निवासी एक महिला की मौत हो गयी। मालूम हो कि पिछले साल 4 दिसंबर को इसी पंचायत अंतर्गत बसरौन के जंगल में अवस्थित अभ्रक माइंस की चाल धंसने से कारोबारी समेत चार लोगों की मौत हुई थी। मृतकों को माइंस की चाल में ही दफन कर दिया गया था। इस तरह के माइंस पर अवैध रूप से खनन में अब तक सैकड़ों मजदूरों की मौत हो चुकी है। पर कहीं भी किसी प्रकार का साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला है। चाल धंसने पर होने वाले मजदूरों की मौत के एवज में उसके परिजनों को 50 हजार से लाखों रुपए तक देकर मामले को दबा दिया जाता है। चटकरी स्थित शारदा माइंस आदि माइका खदानों में सरकारी उत्खनन वर्षों से बंद कर दिया गया है।लेकिन इन खदानों में बिहार व झारखंड के माफियाओं के द्वारा लगातार खनन का कार्य किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने उत्खनन कार्य के विरुद्ध छापेमारी भी अक्सर की हैै। इस संबंध में एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया अपुष्ट सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity