अभियान चलाकर पुलिस ने शराब की 15 भट्ठियों को ध्वस्त किया

0
representative image

वैशाली : लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा में चल रहे देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने के लिए आरक्षी अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर लालगंज पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें स्वानदस्ता के साथ केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 150 जवान तथा बिहार पुलिस बल के साथ लालगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार, वैशाली थाना प्रभारी मंजर आलम, अवर निरीक्षक संजय सिंह, अवर निरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह, नासरुल इस्लाम, सुबोध कुमार, मनीष कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
इस गठित टीम के द्वारा दियारा इलाके में कई जगह छापेमारी की गई। लालगंज थाना प्रभारी ने बताया कि इस अभियान में 15 भट्ठीयों को ध्वस्त किया गया है तथा लगभग दस हज़ार लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया। इस अभियान की सूचना मिलते ही कारोबारी भाग निकले थे। किसी भी शराब कारोबारी को पुलिस द्वारा नहीं पकड़ा जा सका। उन्होंने बताया कि नदी का किनारा होने के कारण इधर कार्रवाई होने पर कारोबारी नदी पार कर छपरा जिला के इलाके में भाग जाते हैं।
शराब बंदी के अभियान में सहयोग करने के उद्देश्य से 25 स्थानीय लोगों की एक कमिटी भी वहाँ बनाई गई है जिन्हें यह दायित्व सौंपा गया है कि वे शराब के अवगुणों तथा सज़ा का विधान बताकर कारोबारियों को अवैध शराब निर्माण के काम से दूर करें।बात न मानने वालों की सूचना पुलिस को दें ताकि पुलिस कार्रवाई कर सके।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here