Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी, सरकार को कोसा

छपरा : सारण आशा संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर जिले के सभी आशा कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका चौक से थाना चौक की सड़कें जाम करते हुए समाहरणालय परिसर गेट को जाम कर दिया। आशा कार्यकर्ताओं का नारा था 1000 में दम नहीं, 20000 से कम नहीं। वेतन नहीं तो वोट नहीं। हाय—हाय नीतीश कुमार, हाय—हाय मंगल पांडे। बताते चलें कि पिछले 10 दिनों से बिहार के हर जिले की आशा कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की हुई है। 12 सूत्री मांग को लेकर प्रत्येक रोज स्वास्थ्य से संबंधित कार्यों को शांतिपूर्ण तरीके से बाधा पहुंचाते हुए अपनी मांगों को उन्होंने रखा। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री को खुली चुनौती देते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर आलोचना की। वहीं इस अवसर पर इंदु देवी बबली देवी सुशीला देवी रेखा कुमारी निर्मला सिंह उषा देवी मीणा सीन सीता कुमारी मोती राज देवी सुमन कुमारी पुष्पा सिंह मीना सेन कांति सिंह जो कि प्रेस स्तर के नेता संजय श्रीवास्तव आदि ने हिस्सा लिया।