छपरा : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आज जिले की आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही। इससे सदर अस्पताल में कार्य बाधित रहा। उधर सदर प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र में तालाबंदी कर हड़तालियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया। इस कारण नियमित टीका के लिए पहुंचे बच्चे तथा परिजनों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। मौके पर कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए। हड़ताली कर्मी अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। आशा संघर्ष समिति संयुक्त मंच की जिला अध्यक्ष रिंकी देवी ने कहा कि सरकार जब तक हम लोगों की मांग नहीं मानती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity
Comments are closed.