आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे पदाधिकारी

0

अरेराज: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अरेराज एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा व डीएसपी अजय मिश्रा ने संयुक्त रूप से अनुमंडल कक्ष में शनिवार को प्रेस वार्ता किया। वार्ता के दौरान उन्होंने  बताया कि अरेराज अनुमंडल क्षेत्र में कुल 475 बूथ है। जिसमें 14 गोविंदगंज, 13 हरसिद्धि व 20 केसरिया विधानसभा के बूथ शामिल है। गोविंदगंज विधानसभा में बूथों की संख्या 254 हरसिद्धि में 140 व संग्रामपुर में 102 बूथ है। 475 बूथो में 307 बूथ अतिसंवेदनशील, 59 बूथ संवेदनशील व 22 बूथ नक्सल प्रभावित घोषित किये गये है। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सभी बूथ को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। वहीं अरेराज प्रखंड के गंडक तटवर्ती चटिया दियारा मे 11 व डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में 11  बूथो को नक्सल प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है। आम लोगों को अपनी स्वेच्छा से मतदान करने के लिए जागरूकता टीम में 42 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो सेक्टर पदाधिकारी कमजोर वर्गों के मतदाताओं को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति जागरूक करने में जुटे है।  एसडीएम श्री मिश्रा में बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी बूथों पर सुनिश्चित मूलभूत सुविधा के अंतर्गत शौचालय, बिजली,  शेड, पेयजल व दिव्यांगों व के लिए आने जाने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं चुनाव के दौरान अनुमंडल के 20  मतदान केंद्रों की लाइव चलाई जाएगी जिसे दिल्ली तक चुनाव आयोग देख सकते हैं। मतदाता जागरूकता रथ के बारे में बताते हुए श्री मिश्रा ने बताया कि अनुमंडल से 5 जागरूकता रथ प्रतिदिन गांव के लोगों को वोटिंग का ट्रेनिग दे रहे हैं चार पंचायत पर एक डमी मतदान केंद्र बनाने का कार्य चल रहा है जहां नए वोटरों को वोटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा । डीएसपी अजय मिश्रा ने चुनाव आयोग के निर्देश पर निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु गांव में घूमकर पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित करने की बात कही। साथ ही  डीएसपी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध 107 ,110 व सीसीए की कार्रवाई की जाएगी। वही अभी तक 3 हजार 373  ऐसे परिवार है। जिन्हें मतदान के दौरान डराया, धमकाया जा सकता है। 14 हजार 77 मतदाताओं को डराने धमकाने वाले असामाजिक तत्वों की संख्या 2218 है। जिनके विरुद्ध 107 के तहत कार्रवाई चल रही है। वहीं पर पूर्व मे चुनाव के समय जिन लोगो पर  आरोप पत्र गठित है। उनके विरुद्ध में स्पीडी ट्रायल चलाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा।

(रुपेश की रिपोर्ट)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here