900 पाउच देशी शराब बरामद, वाहन जब्त

0

नवादा : दशहरा त्योहार निकट आते ही नगर समेत पूरे जिले में अवैध शराब निर्माण व बिक्री के साथ भंडारण कार्य में तेजी आ गयी है। उत्पाद व पुलिस विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद तस्कर बाज नहीं आ रहे।
ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने गुप्त सूचना के आलोक में नगर के श्रीकृष्ण मेमोरियल काॅलेज के पास छापामारी कर करीब 900 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में संदेह के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। चालक व कारोबारी फरार होने में सफल रहे है।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष को काॅलेज के पास स्कार्पियो से शराब की खेप लाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में स्कार्पियो में नौ बोरा शराब पाये जाने के बाद वाहन समेत शराब को जब्त कर लिया गया। चालक व कारोबारी फरार होने में सफल रहे। इस क्रम में वाहन के पास खङे एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

टेम्पो पलटने से युवक की मौत, कई जख्मी

नवादा : नवादा के पकरीबरांवा-जमुई पथ पर भोलाशंकर होटल के पास टेम्पो पलटने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि कई अन्य जख्मी हो गये। सभी जख्मी को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
बताया जाता है कि टेम्पो आढा मोङ से पैसेंजर लेकर पकरीबरांवा आ रहा था। भोलाशंकर होटल के पास ट्रक द्वारा चकमा दिये जाने के बाद चालक के संतुलन खोने से वह गड्ढे में पलट गया। इस क्रम में टेम्पो पर सवार पिंडपरवा गांव के 32 वर्षीय मंजय मिस्री की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद सभी को बेहतर ईलाज के लिये सदर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। थाने में प्राथमिकी दर्ज कर टेम्पो को जब्त किया है।

swatva

अज्ञात युवक का शव बरामद, पथ दुर्घटना में एक की मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र केे चीनी मिल पथ में प्रखंड कार्यालय गेट से 25 गज पूरब बीच सड़क पर शुक्रवार की शाम सवा सात के करीब एक 20 बर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। युवक के सर पर गहरा जख्म है। पुलिस ने जांच के दौरान उसकी जेब से एक मोबाइल फोन बरामद किया जिसमें सिम और बैटरी गायब है। शव की पहचान नहीं हो सकी है जबकि मृत्यु का कारण भी स्पस्ट नहीं हो पाया है।
शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। आशंका है कि युवक की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है।
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के अनुसार युवक की हत्या कहीं अन्यत्र कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सुरक्षित सदर अस्पताल में रखा जाएगा। जिले के सभी थानों को शव बरामदगी की सूचना भेजी गयी है।
दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय गेट के पास अज्ञात युवक की मौत पथ दुर्घटना में हो गयी। वाहन की खोज में पुलिस जुट गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here