Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

9 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

228 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का हुआ जांच

सारण : छपरा गरखा पीएचसी में हर महीने होने वाली गर्भवती महिलाओ की जाँच के तहत पीएमएसएमए.(प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान) के अंतर्गत 228 गर्भवती महिलाओं की जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सर्बजीत कुमार और डा.मेहा की देख रेख एवं प्रशांत सिह (ब्लॉक मैनेजर केअर इंडिया) एवं राकेश कुमार बी एच एम की निगरानी में गई, जिसमे सभी गर्भवती महिलाओं का सरकारी रजिस्ट्रेशन, गर्भ जांच, ब्लड प्रेशर, गर्भ में बच्चे की धड़कन, लंबाई, वजन, खून की जांच जिसमे हेमोग्लोबिन, शुगर, एच्.आई.वी., वी डीआरएल, ब्लड ग्रुप इत्यादि की बिल्कुल फ्री जांच की गई एवं सभी गर्भवती महिलाओं को उचित एवं फायदेमंद खान पान के बारे में, खतरे के लक्षणों के बारे में एवं सही समय पर टीकाकरण के बारे में खाश कर के सलाह दिया गया। सभी महिलाओं को डिलीवरी के समय पहले से तैयारी करना जैसे कि साफ कपड़ा, धागा, ब्लेड, सरकारी एम्बुलेंस 102 का नंबर, एमरजेंसी के लिए कुछ पैसों का इंतजाम और नजदीकी अस्पताल का पता और खतरे के लक्षण को पहचानने के बारे में विशेष कर के बताया गया, गर्भावस्था के दौरान, बच्चा होने के समय एवं बच्चा होने के बाद ग्रामीण स्तर पर सभी एएन. एम, आंगनबाड़ी दीदी एवं आशा कार्यकर्ता की मदद लेने की बात सभी गर्भवती महिलाओं को बताया गया। इस प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य जांच के दौरान पहले से ही गर्भवती महिलाओं का गर्भ से उत्पन्न समश्याओ का हल निकाला गया जहां डॉ.प्रभारी सर्बजीत कुमार, डॉ. मेहा कुमारी, डॉ. शिलानाथ सिंह,  डॉ.अनामिका सिन्हा, डॉ. मंजू कुमारी, केअर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक (बी.एम) प्रशांत सिंह , बी.एच.एम. राकेश सिंह, बी.सीएम विवेक, बी.एमएनई. सुनील, बी. ईई. माधो राय, डेटा ऑपरेटर नितेश उपस्थित रहे।

बीडीओ ने किया पंचायत के नवनिर्मित भवन का उदघाटन

सारण : छपरा सदर प्रखंड अंतर्गत कारिंगा पंचायत का नवनिर्मित भवन उदघाटन माननीय प्रखंड विकास पदाधिकारी रमन सीन्हा के द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थिति ग्रामीणों को यह बताया कि अब यहां के लोगों को जन्म-मृत्यू प्रमाण पत्र या जमीन के रसीद कटना और अन्य सरकारी लाभ के लिए अब प्रखंड कार्यालय नहीं आना पड़ेगा क्योंकि ये सभी सुविधा अब पंचायत भवन के कार्यालय में उपलब्ध होंगी।

इस मौके पर उपस्थित पंचायत मुखिया सुनील कुमार महतो, उप मुखिया राजू राय, सामाजिक कार्यकर्ता राम पुकार सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, बनवारी सिंह, कमलेश कुमार सिंह, राधा सिंह अजीत सिंह एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

पिकअप से 170 कार्टन शराब जब्त, कारोबारी गिरफ्तार

सारण : छपरा सारण पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के निर्देश के आलोक में वाहन चेकिंग के दौरान जलालपुर थाना क्षेत्र से पिकअप से 170 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।

सुपोषण के लिए टेस्ट, ट्रीट एवं टॉक कैंप का होगा आयोजन

सारण : छपरा सुपोषण को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। कुपोषण से लड़ने के लिए आईसीडीएस के साथ अब स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है। इसको लेकर कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी है। पत्र के माध्यम से बताया गया कि भारत सरकार वर्ष 2022 तक देश में कुपोषण की दर में सुधार के लिए संकल्पित है। इसको लेकर भारत सरकार द्वारा पोषण (प्राइम मिनिस्टर ओवररिचिंग स्कीम फॉर होलिस्टिक नरिशमेंट) का प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 0 से 6 वर्ष वर्ष आयु तक के सभी बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के पोषण स्तर में सुधार लाना है।

पत्र के माध्यम से बताया गया कि पोषण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्कूल एवं कॉलेज तथा समुदाय स्तर पर आरोग्य दिवस, स्वास्थ्य संस्थान, आँगनबाड़ी केंद्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्थानीय मेला एवं हाट जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर टी-3( टेस्ट, ट्रीट एवं टॉक) कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से किशोरियों, प्रजनन उम्र की महिला एवं गर्भवती महिलाओं की भी अनीमिया की जाँच की जाएगी। जाँच के बाद एनीमिक लाभार्थियों को जरूरत के अनुसार आयरन फॉलिक एसिड की गोली एवं सिरप उपलब्ध करायी जाएगी। कैंप के माध्यम से संबंधित हीमोग्लोबिन जाँच, परामर्श तथा रेफ़रल की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। डायरिया बाल कुपोषण को बढ़ावा देता है। साथ ही शिशु मृत्यु दर में डायरिया का भी अहम योगदान माना जाता है। इसको ध्यान में रखते हुये पोषण माह के दौरान जिले के स्वास्थ्य संस्थानों, आँगनबाड़ी केन्द्रों के साथ बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से सघन दस्त पखवाड़ा के दौरान छूटे हुए सभी घरों का दौरा किया जाएगा। प्रत्येक ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों पर जिंक तथा ओआरएस की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करायी जाएगी। आशा द्वारा छह से आठ घरों के सदस्यों के संग बैठकर ओआरएस घोल बनाने की विधि का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही साफ-सफाई एवं हाथ धोने के तरीके पर जानकारी प्रदान की जाएगी।

मॉब लिंचिंग पर लगाम के लिए निकाली जागरूकता रथ

सारण : छपरा जिले में आए दिन हो रही मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान प्रारंभ किया। यह जागरूकता अभियान जिले के सभी थाना क्षेत्र में जागरूकता रथ के माध्यम से पर्ची बांटकर लोगों के बीच संदेश पहुंचाया जाएगा। वहीं इस मौके पर समाहरणालय सभागार से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, डीएसपी ट्रैफिक, डीएसपी ने सामुहिक रूप से हरी झंडी दिखा कर टीम को रवाना किरवाना किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस मौजूद रही। वही पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर इस तरह का अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है। ताकि मॉब लिंचिंग जैसी  घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके।

भीड़ के द्वारा किसी व्यक्ति को चोर बताकर उसे लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी जाति है। जिस पर क़ानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए कानून को हाथ में नहीं ले ऐसी घटनाओं पर पुलिस का सहयोग करें तथा पुलिस को सूचना दें।

शॉर्ट सर्किट से परेशान मोहल्लावासी

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियावा ब्राह्मण टोली मुहल्ले में बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती है। रविवार की देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण पोल पर लगे बोर्ड में आग़ लगाने से सैकड़ों घर की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। वही मोहल्ला  वासियों का आरोप है कि हर हफ्ते इस तरह की घटनाएं होती रहती है। विभाग में शिकायत करने और उनकी जेब गर्म करने पर ही विभाग के कर्मियों द्वारा दुरुस्त किया जाता है।

बच्चा चोरी की अफ़वाह में लोगो ने दो को पीटा

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रौजा, तकिया मोहल्ले में बच्चा चोरी के आरोप में एक वृद्ध को लोगों ने जमकर पीटा। जहा मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध की जान बचाई। जब पुलिस में मामले की छानबीन की तो पाया कि वृद्ध मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

दूसरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माला गांव का है जंहा नशे की हालत में युवक को लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में जमकर धुनाई की तथा पुलिस के हवाले कर दिया। जहां पूछताछ में पाया गया कि युवक यूपी कप्तानगंज निवासी राजाराम वर्मा का पुत्र अमरेश कुमार है। जिसके दिमागी हालत खराब है वहीं पुलिस ने थाने से संपर्क कर वापस घर भेजने के प्रयास में जुट गई है।

शराब की नशे में हंगामा कर रहा स्वस्थ कर्मी गिरफ्तार

सारण : छपरा रविवार को सदर अस्पताल में अस्पताल के ही कर्मचारी ने गेट पर मोटरसाइकिल सवार से नशे की हालत में बवाल मचाया। जिसको लेकर पुलिस ने दबिश दी तथा मामला किसी तरह शांत कराया गया। लेकिन इसी बीच पुलिस ने यह पाया कि कर्मचारी नशे की हालत में है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया तथा जांच में जुट गई है।

इंटर स्टेट स्टडी कम ट्रेनिंग कैंप के लिए 10 सदस्यीय टीम रवाना

सारण : छपरा उड़ीसा के भुवनेश्वर शहर में 28 सितबर, 2019 से 02 अक्टूबर, 2019 तक रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘इंटर स्टेट स्टडी कम ट्रेनिंग कैंप” के लिए बिहार के 10 सदस्यीय टीम का चयन राज्यमुख्यालय पटना द्वारा किया गया। यह टीम पूरे बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी, इस टीम का चयन बिहार राज्य इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी पटना (राज्य मुख्यालय) द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम में 29 राज्यों तथा सात केंद्र शासित प्रदेशों के युथ वोलेंटियर भाग लेंगे। इस कैंप में रेड क्रॉस के युथ वोलेंटियरो को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें आपदा से लोगो को बचाने, प्राथमिक सहायता, ब्लड डोनेशन के लिए लोगो को जागरूक करने, भीड़ नियंत्रण करने, सामाजिक कार्य करने तथा दिव्यांगजनों की मदद करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुरुष टीम का नेतृत्व काउंसलर सह युथ जिला सचिव रेड क्रॉस अमन राज तथा महिला टीम का नेतृत्व काउंसलर शारदा शर्मा करेंगी। टीम के सदस्य के रूप में पुरुष वर्ग से अंकित कुमार श्रीवास्तव, भुवनेश्‍वर कुमार, दीपू कुमार राम, सुमित कुमार सिंह और तथा महिला वर्ग से रितिका कुमारी, तनु कुमारी, खुसी कुमारी, शारदा तिवारी भाग लेंगी। टीम चयन होने पे जिला सचिव श्रीमती जीनत जरीना मशीह, सदस्य सुरेश प्रसाद सिंह, अमरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, आलोक राज ने खुसी जाहिर की तथा जिला सचिव श्रीमती मशीह ने कहा कि युथ वोलेंटियर जब प्रशिक्षण लेके आयेगे तो अच्छी तरीके से लोगो को जागरूक कर पायेंगे और सही रूप में लोगो की मदद कर पायेंगे।

कुरीतियों के खिलाफ़ जागरूकता फैलाएगा रौनियार समाज

सारण : छपरा रौनियार समाज के जिला अध्यक्ष छठी लाल प्रसाद की अध्यक्षता में वैश्य धर्मशाला छपरा में एक बैठक किया गया। जहा धर्मशाला तथा गरीब रौनियार भाई के विवाह समारोह में आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया। रौनियार समाज के भाइयों के बीच हुए विवाद को आपसी सुलह कराने की योजना बनी। वही गरीब रौनियार परिवारों को गंभीर बीमारी से ग्रसित होने पर आर्थिक सहायता करने का निर्णय लिया गया तथा बिना दहेज का आदर्श विवाह करने की भी योजना बनी। तथा समाज में फैली कुरीतियों को लेकर जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश गुप्ता, शिवनाथ साह, अनिल कुमार, सुरेश गुप्ता, राणा प्रसाद, महेश प्रसाद, संतोष कुमार, दिलीप गुप्ता सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

निःशुल्क चलेगा श्री दूर्गा सप्तशती अभ्यास वर्ग

सारण : छपरा युवा ब्राह्मण चेतना मंच की बैठक गांधी चौक शिव मन्दिर परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता आचार्य पं0 बिमलेश तिवारी ऊर्फ बबलू बाबा ने किया। बैठक आगामी नवरात्र को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि छपरा शहर के विभिन्न स्थानों पर मंच के द्वारा निःशुल्क श्री दूर्गा सप्तशती अभ्यास वर्ग चलाया जाएगा जंहा विद्वान विप्र गण द्वारा समाज के सभी वर्ग के हिन्दू धर्मानुरागी महिला पुरुष, युवक, युवतीयों को श्री दूर्गा सप्तशती का संस्कृत भाषा में सरल एवम् सुगम रुप से पाठ करना तथा पूजन विधि की जानकारी दी जाएगी। अभ्यास वर्ग स्थल-शिव मन्दिर गाँधी चौक शिव शक्ति मन्दिर प्रभुनाथ नगर साढा श्री अनिल कुमार मिश्र अधिवक्ता के निवास राजेन्द्र सरोवर स्थित महादेव मंदिर, श्री शाकम्भरी माता मन्दिर दहियाॅवा, श्री मनोकामना नाथ मन्दिर कटरा, श्री वटुकेश्वर नाथ मन्दिर रतनपुरा। प्रशिक्षक गण-आचार्य पं0 बिमलेश तिवारी आचार्य पं0 रंगनाथ तिवारी, आचार्य पं0 श्यामसुंदर मिश्रा, आचार्य पं0 ध्रुव कुमार मिश्र, आचार्य डॉ  विश्वजीत त्रिपाठी, पं0 हरिओम त्रिपाठी, आचार्य पं0 सोनू कुमार मिश्र एवम् अन्य गणमान्य विप्र गण। इस अवसर पर युवा ब्राह्मण चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुभाष पाण्डेय ने कहा कि “वयम् राष्ट्रे जागृयाम् पुरोहिताः” हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि प्रत्येक हिन्दू धर्मानुरागी को सजग और जागरूक कर हमारे पर्व त्योहारों में होने वाले पूजन यजन की सही विधि की जानकारी दी जाए तथा देव भाषा संस्कृत में किए जाने वाले पाठ को सरल तरीके से शुद्धता पूर्वक पढने के तरीके से प्रशिक्षित किया जाए।जिलाध्यक्ष आचार्य पं0हरेराम शास्त्री ने अभ्यास वर्ग के सन्दर्भ में बताया कि 13 सितम्बर से सप्तदिवसीय श्री दूर्गा सप्तशती अभ्यास वर्ग सभी प्रस्तावित स्थलों पर चलाया जाएगा जो 19 सितम्बर तक चलेगा। प्रत्येक प्रस्तावित स्थल के आसपास के हिन्दू धर्मानुरागी सज्जन अपने निकटतम अभ्यास वर्ग में अवश्य सम्मिलित हों। इस अवसर पर आचार्य पं0 अन्जनी कुमार मिश्र, आचार्य पं0 संजय पाठक, आचार्य पं0 सोनू कुमार मिश्र, आचार्य पं0 नरेन्द्र मिश्रा, पं0 सहजानन्द उपाध्याय  सहित कई गणमान्य विप्र गण उपस्थित रहे।