9 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

डॉक्टर, अफसर, जनप्रतिनिधियों को दें सम्मान : कौशल

नवादा : जदयू विधायक कौशल यादव ने पिछले दिनों हुए नारदीगंज प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि डॉक्टर हों या सरकारी अफसर. सभी जनता से जुड़ी समस्याओं के निपटारे पर ध्यान दें।

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का कर्तव्य है कि अस्पताल आए मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएं। साथ ही यह भी कहा कि इलाके के जो भी जनप्रतिनिधि हैं, उनका डॉक्टर,अफसर सम्मान करना सीखें। जनप्रतिनिधियों का काम ही पब्लिक से जुड़े मुद्दे को संबंधित विभाग तक पहुंचाना है।

swatva

डॉक्टरों से उन्होंने कहा कि हड़ताल और आंदोलन की धमकी देना छोड़ जनता के लिए काम करें।

उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने पर भी जोर दिया।विधायक कौशल यादव ने एलान किया कि 19 या 20 सितम्बर को गैर राजनीतिक गरीब-शोषित विचार मंच के बैनर तले गरीब-गुरबों की आवाज को वे नवादा में बुलंद करेंगे।

विधायक ने कहा की वहां किसी भी दल का झंडा नहीं होगा। भारत माता की शान तिरंगा झंडा के नीचे गरीब-शोषित विचार मंच का यह कार्यक्रम किया जाएगा ।

आहर में डूबने से बालक की मौत

नवादा : जिले के कौआकोल-महुडर मुख्य पथ पर दुधपनियाँ मोड़ के पास अवस्थित बाबू साहब उर्फ छतवैया आहर में डूबकर 15 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी नागेश्वर यादव उर्फ नागो यादव का पुत्र अखिलेश कुमार बताया जाता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश कर्मा पूजा को लेकर कर्मा पेड़ की टहनी गया था,इस दरम्यान पास में रहे आहर में वह स्नान करने चला गया। स्नान करने के दरम्यान आहर में पूर्व से जेसीबी मशीन से खोदे गए गड्ढ़े में अचानक चले जाने से गहरे पानी मे डूब जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों द्वारा शव को निकाला जा सका।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के गांव में कोहराम मच गया। मृतक के माता पिता समेत उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है।

बांधी मुखिया व उनके पति पर जानलेवा हमला

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के बांधी पंचायत की मुखिया कमला देवी पति नंदकिशोर गुप्ता एवं उनके समर्थकों पर सोमवार क़ो जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान मुखिया कमला देवी की हत्या करने की धमकी देने की भी सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। साथ ही मुखिया पति नंदकिशोर के पास रहे 15 हजार रुपया  पिस्टल का भय दिखाकर अपराधी छीनकर फरार हो गया। मुखिया ने सिरदला थाना में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मुखिया ने बताया कि नवनिर्मित मकान सिरदला बाजार स्थित घर के बाहर बैठे थे । इस बीच  संध्या करीब छह बजे  झगरीबिगहा गांव निवासी मुन्ना यादव, कौशल यादव समेत पांच की संख्या में लोग आया और गली गलौज करने लगा। मना करने के बाद महिला मुखिया को हत्या करने की धमकी देकर मुखिया पति के साथ छीनछोर करने लगा।

घटना देख स्थानीय लोग दौड़ा तो सभी आरोपी फरार हो गया। मुखिया ने बताया कि दो लाख रुपया रंगदारी की मांग किया है साथ धमकी दिया है कि एक सप्ताह के भीतर रुपया नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दिया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई आरंभ की गयी है।

प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने लगायी न्याय की गुहार

नवादा : ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर विवाहित महिला ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।  मामला जिले के हिसुआ नगर पंचायत के काली स्थान निवासी स्वर्गीय कृष्णा वर्मा का पुत्र अनिल वर्मा का है जो अक्सर अपनी पत्नी हैप्पी देवी को प्रताड़ित किया करता था। पीड़िता ने बताया कि  पति के साथ -साथ ससुराल के अन्य सदस्य ननद, देवर, भैंसुर सहित अन्य लोग मारपीट किया करता था तथा उसे घर में ही दाई के रूप में रखे रहता था।

पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष राजकुमार ने उसके पति सहित ससुराल पक्ष वालों के अन्य सदस्य को पुलिस उसके घर जाकर अपने साथ थाना लाया तथा डांट फटकार लगाया। पुलिस ने हिदायत देते हुए कहा कि अब थाने में शिकायत करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष  ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराते हुए बंधपत्र बनवाकर उस पर दोनों पक्षों का गवाह सहित हस्ताक्षर लिया। लड़के पक्ष के द्वारा उसका भाई राकेश वर्मा तथा पड़ोसी सूरज कुमार व अन्य लोगों ने बंधपत्र पर अपना हस्ताक्षर बनाया। जबकि लड़की पक्ष के द्वारा उसके पिता दिलीप स्वर्णकार, मां मुन्नी देवी, चाचा विजय स्वर्णकार सहित अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किया बंधपत्र के बाद अपने मायके  दोनों पक्षों के स्वीकृति के बाद मायके चली गई।

जानकारी के अनुसार  झारखंड राज्य के कोडरमा जिला  बासोडीह सतगांवा  थाना अंतर्गत रामडीह मोहल्ले का  दिलीप स्वर्णकार ने ढाई वर्ष पूर्व  अपनी बच्ची हैप्पी की शादी हिसुआ नगर पंचायत के  स्वर्गीय कृष्ण वर्मा  के पुत्र अनिल वर्मा के साथ किया था। दाम्पत्य का करीब 6 माह की एक पुत्री भी है।

लग्जरी वाहन से 162 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

नवादा : जिले के पकरीबरांवा पुलिस ने लग्जरी वाहन से ले जाये जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि वाहन से शराब की बङी खेप लाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में वाहन जांच आरंभ किया गया। बाजार के वारिसलीगंज मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही ओमनी वाहन संख्या जेएच 01एस 6901 पर नजर पङते ही पथ को जामकर दिया गया। वाहन के रूकते ही उसकी तलाशी के क्रम में करीब 200 से अधिक इम्पीरियल ब्लू व रॉयल  स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर लिया गया।

इस क्रम में वाहन शराब कारोबारी मेघीपुर गांव के गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 कुपोषण पर कार्यशाला का आयोजन

नवादा : समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना के द्वारा कुपोषण से संबंधित कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी में मिलने वाला पोषाहार से है। सभी उम्र के लोगों के साथ-साथ बच्चे को छः माह के होने पर पर्याप्त मात्रा में तरह-तरह का आहार अवश्य खिलाना चाहिए। जैसे रोटी, चावल साथ ही पीले और काले रंग की दालें, हरी पत्तेदार शब्जियां जैसे पालक, मेथी, चौलायी और सरसों, पीले फल जैसे आम और पका पपीता भी मुख्य रूप से आहार में दें। यदि मांसाहारी हैं तो अंडा, मांस और मछली अवश्य खिलाएं। जब बच्चा छः माहका हो जाय तो मॉ के दूध के साथ घर का बना मसाला और गाढ़ा उपरी आहार भी शुरू करें जैसे कद्दू, लौकी, गाजर, पालक, दाल और मांसाहारी हैं तो अंडा, मांस, मछली भी खिलायें।कुपोषण को दूर करने के लिए डीएम कौशल कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी के द्वारा गरीब बच्चों तकपोषाहार उपलब्ध कराया जाय ताकि बच्चे स्वस्थ्य रहें और उन्हें कुपोषण से बचाया जा सके।

कुपोषण से बचाव के लिए स्वच्छता और साफ-सफाइ पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। हमेशा साफ बरतन में ढ़क कर रखा हुआ शुद्ध पानी पीना चाहिए। बरतन को उंचे स्थान पर और घड़ा भी साथ रखनी चाहिए। अपनी स्वच्छता सुनिश्चित करें। हमेशा खाना बनाने, शौच के बाद, स्तनपान से पहले और बच्चे के मल के निपटान के बाद साबुन और पानी से हाथ धोना चाहिए।शौच के लिए हमेशा शौचालय का ही उपयोग करें। किशोरी को माहवारी के दौरान व्यक्तिगत साफ-सफाई को अपनाना आवश्यक है।

कुपोषण अभियान को पूरे जिले में सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग साथ मिलकरकार्य करने का निर्देश जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा दिया गया। महादलितों में खास कर इस अभियान को हर हाल में सफल बनाने का निर्देश दिया गया है ताकि महादलित सामुदाय के बच्चे बच्चियां को कुपोषण से बचाया जा सके।

कुपोषण से बचाव के लिए इस कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को डीएम कौशल कुमार के द्वारा शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता श्रीमती साहिला, डीपीओ रश्मि रंजन, डीपीओ सर्व शिक्षा जमाल मुस्तफा, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीआईओ स्वास्थ्य विभागअशोक कुमार, सभी सीडीपीओ के साथ-साथ आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थे।

आत्मा में नियुक्ति को ले डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आत्मा नवादा में प्रखंड तकनिकि प्रबंधक, सहायक तकनिकि प्रबंधक, लेखापाल के काउन्सिलिंग हेतु समीक्षा बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में। आयोजित की गयी।

बैठक में मुख्य रूप से आत्मा नवादा प्रखंड में तकनिकि प्रबंधक, सहायक तकनिकि प्रबंधक, लेखापाल के काउन्सिलिंग हेतु प्रतिनियुक्तपदाधिकारी एवं कर्मी का काउन्सिलिंग से पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि काउन्सिलिंग पूरी पारदर्शिता के साथ करना सुनिश्चित करें। साथ ही विभागीय निर्देशानुसार नियमों का अक्षरशः पालन भी करें।

प्रखंड तकनिकि प्रबंधक की काउन्सिलिंग तिथि 12 सितम्बर, सहायक तकनिकि प्रबंधक की काउन्सिलिंग तिथि 17, 18 एवं 19 सितम्बर, प्रखंड लेखापालकाउन्सिलिंग की तिथि 23, 24 एवं 25 सितम्बर को आयोजित की गयी है। इस काउन्सिलिंग में शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, स्नातकोत्तर, मास्टर डिग्री, बिहार राज्य के स्थायी निवासी, अंक का निर्धारण संबंधी सभी बिन्दुओं पर बहुत ही बारीकी से जांच की जायेगी ताकि योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी को पूरी पारदर्शिता के साथ चयनित किया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक समाहर्त्ता श्रीमती साहिला, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी अशोक तिवारी, सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला कृषिपदाधिकारी अरविन्द कुमार झा, आत्मा निदेशक संजय शर्मा के साथ-साथ प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

ॠतुराज ने की खनवां से स्नातक विप चुनाव का श्रीगणेश

नवादा : जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार के पुत्र ऋतुराज कुमार रविवार को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जन्मस्थली खनवां गांव पहुंचकर श्रीबाबू के गर्भ गृह और स्मारक में माल्यार्पण कर अपने एमएलसी चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि खनवां से चुनाव अभियान की शुरुआत करने का मकसद बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के गर्भ गृह की मिट्टी से नई ऊर्जा का संचार होता है। हमारे पिताजी का इस गांव से काफी लगाव रहा है तो यहां के सम्मानित अभिभावकों से आशीर्वाद लेने आया हूं। युवाओं का भी अच्छा प्यार और समर्थन मिला।

मौके पर रहे नवादा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंद्रदेव कुशवाहा ने कहा कि कर्मठ ऊर्जावान और युवा सामाजिक विचार के ऋतुराज कुमार को समाज के हर वर्ग का साथ मिलेगा।

जनसंपर्क अभियान में खनवां पंचायत के मुखिया शंकर रजक, पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार, श्यामसुंदर कुमार, प्रवीण कुमार, लव कुमार भास्कर, निलेश कुमार तथा कुश कुमार भास्कर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

पहली बार भारतीयों को एहसास हुआ भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक :  अश्विनी चौबे

नवादा : नवादा विधि महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चैबे ने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत 5 अगस्त के बाद हीं बना। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानवासियों को यह पहली बार एहसास हुआ है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सब एक है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास से यह संभव हो सका है। मैं कई सालों बाद यहां आया हूं इसके लिए मैं नवादा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने नरेंद्र मोदी को झोली भर कर वह घर पर जीत दिलाने का काम किया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हिसुआ विधायक अनिल सिंह की जमकर तारीफ की और कहा कि विधायक श्री सिंह सबको साथ लेकर चलने का काम करते हैं।

भाषण के दौरान अधिवक्ता सह कांग्रेस नेता राम जेठमलानी का श्रद्धांजलि भी दिया। तथा श्रधेय अरुण जेटली को भी नमन किया और चन्द्रायण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिक कड़ी मेहनत कर के यह कार्य किया। आभास होता है कि चन्द्रायण चाँद पर पहुंच गया है। वैज्ञानिकों के कार्यों की सराहना की।

इसरो के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के आंखों में आंसू आ गया था। उन्होंने कहा कि स्व अटल बिहारी बाजपेयी के बाद कोई प्रधानमंत्री हुआ तो वह नरेंद्र मोदी हैं। राष्ट्र निर्माण के लिए प्रधानमंत्री दिनरात जुटे हुए हैं।

श्री चौबे ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री ने कश्मीर से अनुच्छेद 307 व 35ए को समाप्त कर विपक्ष की बोलती बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि यह देश आर्यवर्त है इसे कोई खंडित नहीं कर सकता, यह महान भारत है। अपने ही देश के अंदर तिरंगा झंडा फहराने के लिए कश्मीर के लाल चैक पर जाना पड़ा।

यह समस्या तुष्टिकरण के कारण हुआ। इसके लिए पिछली सरकार जिम्मेवार है। कश्मीर ज्ञान और विज्ञान का भंडार रहा है। कश्मीर की उन्नत शिखर अध्यात्म का पहलू रहा है। वहां के लोग मधुर हैं। वहां के नौजवान राह भटक गए थे। 5 अगस्त के बाद वहां पथराव की घटना बंद हो गयी है। कश्मीर के मूल भाइयों को वहां से भगाया गया। उन्होंने इशारे में ही पाकिस्तान को होश में रहने की बात कही।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए व्यक्ति नहीं, दल नहीं बल्कि देश महान है। कश्मीर में शैलानी हजारों सालों से आते रहे हैं, हजारों वर्ष पहले कश्यप गोत्र की धरती रही है। समय समय पर वहां हिन्दू राजाओं का भी शासन था।

इससे पूर्व नवादा के सांसद चंदन सिंह, हिसुआ विधायक अनिल सिंह, पत्रकार अरुण कुमार पांडेय ने भी संबोधित करते हुए व्याख्यानमाला में अपनी-अपनी बातें रखी।

नवादा विधि महाविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय व्याख्यानमाला शिविर के समापन सत्र के दौरान प्राचार्य डॉ डीएन मिश्रा ने आगत अतिथियों का स्वागत बुके और मोमेंटो देकर किया।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशिभूषण सिंह उर्फ बब्लू तथा लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यू कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

 ‘जल व वन संरक्षण’  पर बन रही लघु फिल्म

नवादा : रविवार को राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्सन के बैनर तले जल व वन संरक्षण पर लघु फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म में राहुल व अंजना का मगही लुक दर्शकों को काफी भा रहा है।

फिल्म में जल व पर्यावरण बचाने को फिल्माया गया है। आज बढ़ते जल संकट और अंधाधुंध वृक्ष कटाई पर फिल्म को भविष्य में होने वाले दुष्परिणाम को दर्शाया गया है। दर्शक काफी दिलचस्पी से अभी से शूटिँग का लुफ्त उठा रहे है। शूटिँग के दौरान काफी भीड़ भी इकट्ठा हो जा रही है। छतीसगढ़ की कलाकार अंजना, डॉ गिरि दास, डॉ काजुरी दास, राहुल वर्मा तथा अभिषेक प्रजापति मुख्य कलाकार की भूमिका में है। अन्य कलाकार में साहेब वर्मा, राजकमल, शिवम सिंह, कृष्णा रंजन सिन्हा, रौशन, इकबाल, आर्यन तथा रवि यादव है।

फिल्म के निर्माता निर्देशक व मुख्य कलाकार राहुल वर्मा है। फिल्म के लेखक ऋचा शर्मा व मगही पटकथा के लेखक पत्रकार राजेश मंझवेकर है। वहीं कैमरा मैन इकबाल आर्यन है। यह फिल्म जिला प्रशासन व नगर परिषद के सहयोग से इसका निर्माण कराया  जा रहा है। राहुल वर्मा द्वारा लगातार सामाजिक विषयों पर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।

बच्चा चोर समझ युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ-राजगीर पथ पर रविवार की सुबह फतेहपुर मोड़ के समीप उक्त गांव के समीप बच्चा चोर समझ जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर गयी पुलिस ने उसे चिन्ताजनक स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए लाया। प्राथमिकी उपचार के बाद उसे सघन के चिकित्सा के लिए सदर अस्पतांल नवादा भेजा गया। जहां युवक का इलाज के दौरान मौत हो गयी।

मृत युवक का नाम अमरनाथ गोस्वामी है जो खैरा थाना क्षेत्र जमुई जिला खैरा का बताया गया है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि कि इस बावत थाने में दर्ज प्राथमिकी में 20 को नामजद व 50 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

घरेलू हिंसा व डायन प्रथा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नवादा : जिले के वारिसलीगंज के शेरपुर मोड़ के पास रविवार को विकल्प महिला विकास संघ के तहत घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 त था डायन प्रथा अधिनियम 1999के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किया गया।

सागर ग्रामीण महिला विकास समिति नवादा के साथ बिहार विमेंस नेटवर्क पटना के सहयोगी सी डव्लू एस हैदराबाद बी आर सी के समर्थन से कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वार्ड पार्षद सुनीता देवी तथा विकल्प महिला विकास संघ के सचिव हीरा देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सचिव ने लोगो को कुरीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा कर बताया कि इससे सावधान रहने की जरूरत है। घरेलू हिंसा से लोगो को जीवन जीने नहीं देती वही डायन प्रथा समाज को कुंठित कर देती है। इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ता सोनू कुमार, वार्ड पार्षद सुशीला देवी, जीविका के गायत्री देवी, सेविका भाशो  देवी सृता देवी आदि मौजूद थे।

 टेम्पो चालक के साथ मारपीट, प्राथमिकी

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के जयनगर गांव के टेंपो चालक मिथलेश कुमार वर्मा ने बरदाहा बाजार निवासी अर्जुन चौधरी के पुत्र गोंगा प्रसाद पर मारपीट, गाली-गलौज, तथा छिनतई के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवायी है।

थाना में शिकायत करते टेंपो चालक ने बताया कि जब वह मुरली बाजार से वापस जयनगर लौट रहा था। तभी रास्ते में वाहन रोक कर आरोपित गोंगा प्रसाद गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दो हजार रुपये छीन लिया। इसके आलोक में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही हैं।

 सफाई कर्मियों की हड़ताल से शहर में गंदगी का अंबार

नवादा : नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों की छह दिनों से चल रहा अनिश्चिकालीन हड़ताल से पूरे शहर में गंदगी का अंबार लग गया है। शहर के चौक-चौराहों से लेकर मोहल्लों की स्थिति नारकीय बन गई है। जगह-जगह कचरा का ढेर व उससे निकलने वाली सड़ांध से आमलोगों को जीना मुश्किल हो गया। इन दिनों पूरा शहर में कचरों का ढेर पर नजर आने लगा है। शहर की सभी सड़कों पर कचरा का ढेर लगा है। बता दें कि पूरे शहर के विभिन्न इलाकों में प्रतिदिन करीब 15 से 20 ट्रैक्टर कचरा जमा होता है। जिसे नप सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन उठाव किया जाता था। लेकिन पांच दिनों से सफाई कर्मियों के हड़ताल पर रहने से कचरों का उठाव नहीं हो रहा है। जिसके कारण पूरा शहर कचरों में तब्दील हो चुका है। शहर के मेन रोड, पुरानी कचहरी रोड, अस्पताल रोड, पुरानी कलाली रोड, स्टेशन रोड,गोला रोड समेत नगर के सभी 33 वार्ड में कचरे का उठाव ठप पड़ा है। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़ांध के बीच रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

136 सफाई कर्मी है कार्यरत

नगर परिषद में कुल मिलाकर 136 सफाई कर्मी कार्यरत हैं। जिसे विभाग की ओर से दैनिक मजदूरी पर रखा गया है। इन सफाई कर्मियों को पूरे शहर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। पांच दिनों से सफाई कर्मियों के हड़ताल पर रहने से पूरा शहर कचरों में तब्दील हो चुका है। वार्ड के मोहल्लों में गंदगी का अंबार लगा है।

सफाई कर्मियों का हड़ताल जारी

बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ जिला इकाई के बैनर तले नप सफाई कर्मियों का चल रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। महासंघ के अध्यक्ष अरविद दास एवं सचिव कन्हैया डोम के नेतृत्व में सभी सफाई कर्मी अपनी मांगों पर डटे हैं। सफाई कर्मियों की मांग में दैनिक मजदूरी को समाप्त कर नियमित करने, आउट सोर्सिंग बंद करने, बच्चों के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य व आवास की गारंटी करने, अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए आदेश निर्गत करने समेत 11 सूत्री मांग शामिल है। महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि जबतक हम सबों की मांग पूरी नहीं होती है तबतक हड़ताल जारी रहेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी?

नगर परिषद में 136 सफाई कर्मी कार्यरत हैं। पूरे बिहार में सफाई कर्मियों की पांच दिनों से हड़ताल चल रही है। यहां के सफाई कर्मी भी हड़ताल पर हैं। जिसके कारण शहर की नियमित सफाई नहीं हो पा रही है। ऐसे विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा हड़ताल समाप्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शहरवासियों को गंदगी की समस्या से बहुत जल्द निजात दिलाया जाएगा, देवेंद्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नप कार्यालय नवादा।

फांसी लगाकर अधेङ ने की आत्महत्या

नवादा : जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के चोंगवा गांव में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

बताया जाता है कि चोंगवा निवासी बच्चू चौधरी(55वर्ष) काफी दिनों से बीमार चल रहा था, आर्थिक तंगी की वजह से उसका इलाज ढंग से नहीं हो पा रहा था। जिससे आजिज होकर मानसिक तनाव में उसने रविवार की देर रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच आरंभ की है।

ईट निर्माण समिति संघ की बैठक

नवादा : जिला ईट निर्माण समिति की बैठक सदर प्रखंड क्षेत्र के भदोखरा गांब समीप प्रसाद ईट भठा परिसर में आहूत की गई। अध्यक्षता आनन्दी प्रसाद ने की।

बैठक में 24 सितंबर को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में पूरे बिहार राज्य की ईंट भठा मालिक एकजुटता का परिचय देगे तथा सरकार ने प्रदूषण मुक्त ईट भठा निर्माण हेतु समय अवधि बढाने की मांग की है।

मौके पर रामाधीन प्रसाद चौहान (प्रधान ब्रिक्स पंन छेका नारदीगंज) सतीश चौहान (राधा ईट उधोग कुझा नारदीगंज) बीरेंद्र प्रसाद रजौली, अनिल कुमार देवानंद यादव कुलदीप यादव, नबल चौहान सहित दर्जनों ईट भठा मालि बैठक मौजूद रहे थे।

सांसद ने पीड़ित परिजनों को दी सांत्वना

नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के सिसवां निवासी शिक्षक स्व. रितेश कुमार के घर पहुँचे नवादा सांसद चंदन सिंह ने परिवार वालों से भेंट कर सांत्वना दी है।

बताते चलें कि सिसवां निवासी शिक्षक स्व. रितेश कुमार को ट्रेन लूटपाट में जमुआंवा स्टेशन समीप अपराधियों ने चलती ट्रेन से फेंक दिया था ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

घटना की सुचना से मर्माहत सांसद पीड़ित परिवार से मिलने सिसवां गांब पहुँचे ब पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी है। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा विजय कुमार सिन्हा, सुधीर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

अश्विनी चौबे ने पाक को दी सख्त चेतावनी

नवादा : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे  ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावन दी है। चौबे ने कहा है कि पाकिस्तान होश में रहे वर्ना भारत उसे 2 मिनट में होश में ला देगा।

केन्द्रीय मंत्री रविवार को नवादा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर सरकार द्वारा किये गये कार्यों का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दूसरे के कार्यकाल में अबतक कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए। उन्होंने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने की बात करते हुए कहा कि आजादी के 70 सालों बाद एक भारत श्रेष्ठ भारत का संपन्न सकार हुआ है। कश्मीर हमारा मुकुट और अध्यात्मिक क्षेत्र है। उसपर आंख उठाने वाले को हम किसी कीमत पर छोड़ेगे नहीं।

चौबे ने पाक को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अहिंसा के कदम पर जरुर चलता है, लेकिन देश पर किसी तरह की आंच आने पर कोई भी कदम उठा सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान होश में रहे वर्ना भारत उसे 2 मिनट में होश में लाने की ताकत रखता है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के नाम पर वहां नौजवानो को गुमराह किया जाता था। जिसमें देश के ही कुछ लोग का हाथ है। वहां के नौजवान भटक गए थे। धारा 370 हटने के बाद वहां परिवर्तन आया है। भटके हुए नव जवानों को रास्ते पर लाया जायेगा। अब जम्मू-कश्मीर में  आतंक नहीं रहेगा, बल्कि वहां विकास की धारा बहेगी।

कुपोषण के खिलाफ सेविकाओ व बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

नवादा : जिला प्रशासन के नेतृत्व में विश्व कुपोषण दिवस क़ो लेकर सोमवार क़ो आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं बच्चों ने निकाला जागरूकता रैली। इस जागरूकता रैली क़ो नवादा जिलाधिकारी कौशल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें कुपोषण संबन्धी होने वाले बीमारियों एवं इसके रोकथाम के संबन्धी नारे लगाए गए।

जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा विश्व कुपोषण दिवस क़ो लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए रैली निकाली गई जिसके माध्यम से लोगों क़ो यह बताया और समझाया जाएगा कि बच्चों में क्यों कुपोषण होता है। सही पोषण के लिए क्या-क्या सूत्र हैं। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम पूरे महीने चलेगा और लोगों क़ो जागरूक किया जाएगा ताकि बच्चों में आ रहे कुपोषण की शिकायत क़ो दूर किया जा सके। जिसके लिए टीम तैयार किया गया और आंगनबाड़ी सेविकाओं क़ो भी भी जिम्मा दिया है। बच्चों क़ो कुपोषण जांच कर उसे इलाज और पोषण सूत्र समझाया जाएगा। मौके पर जिले के कई पदाधिकारी व आंगनबाङी सेविका, सहायिका मौजूद रही।

हाय रे रिवाज! सूतक के कारण नहीं हुई धान की रोपनी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज परंपराओं और रीति-रिवाजों के निर्वहन का ऐसा मोह कि गांव में धान की रोपनी ही नहीं हुई। सुर्खियों में नवादा जिला के वारिसलीगंज प्रखंड का फतहा गांव है।

सूतक के कारण आषाढ़ी पूजा काफी विलंब से हुई और आषाढ़ी पूजा नहीं होने तक कोई खेत में बिचड़ा कैसे रोप सकता है! वर्षो से यही रिवाज है।

फतहा में धान की रोपनी के पूर्व आषाढ़ी पूजा का प्रचलन है। इस पूजा के बाद ही ग्रामीण खेतों में बिचड़े रोपते हैं। इस बार परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी कि रोपनी का पूरा सीजन ही निकल गया और खेती-बारी पूरी तरह पिछड़ गई।

फतहा के अलावा बासोचक, चैनपुरा आदि कई गांवों में किसी न किसी कारण पूजा में देरी हुई और नतीजतन रोपनी प्रभावित। मान्यता है कि सूतक में आषाढ़ी पूजा नहीं होगी। इस वर्ष पूजा के ऐन वक्त पर गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई। फलत: निर्धारित तिथि को पूजा टल गई। श्राद्ध-कर्म के बाद ही सूतक निकलता, लिहाजा किसान इंतजार करने लगे। गजब यह कि उसी बीच दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरे का श्राद्ध-कार्य भी हुआ नहीं कि एक तीसरे की मौत हो गई। परिणाम हुआ कि गांव में माह भर तक आषाढ़ी पूजा नहीं हो सकी। पहले मुकेश शर्मा और उनके बाद संजय पासवान की मौत हुई। आखिर में ब्रह्मदेव प्रसाद की पत्नी की।

माह भर तक सूतक रहने से पूरा सावन बीत गया और धान की रोपनी आंरभ नहीं हो सकी। आषाढ़ी पूजा आषाढ़ माह के बजाय भाद्रपद के दूसरे मंगलवार (22 अगस्त) को हुई। तब तक धान की रोपनी का समय निकल चुका था। इस दौरान सकरी नदी से निकली पौरा नहर के पूर्वी केनाल में तीन बार पानी आकर चला गया। धान की रोपनी के लिए पर्याप्त पानी की आवश्यकता होती है।

नवादा जिला में सिंचाई की समस्या वैसे भी दशकों पुरानी है और इस साल पानी रहते हुए सूतक ने अवरोध खड़ा कर दिया। कई गांवों में है पूजा का रिवाज: वारिसलीगंज प्रखंड के कई गांवों में ग्राम देवता की पूजा की परंपरा है। कुछ गांवों में आषाढ़ पूर्णिमा तक ग्राम देवता की पूजा होती है तो कुछ गांव में सावन में नागपंचमी की पूजा के बाद रोपनी होती है। मकनपुर गांव में नागपंचमी की पूजा के बाद धान की रोपनी की परंपरा रही है। कुटरी, कोचगांव, अपसढ़ आदि गांवों में आषाढ़ी पूजा का रिवाज है।

प्रति बीघा की दर से तय होता है चंदा- आषाढ़ी पूजा के लिए किसानों से प्रति बीघा की दर से चंदा संग्रह किया जाता है। उक्त राशि से गांव के देवी मंदिर और बघार के बाबा स्थान में सामूहिक पूजा का आयोजन होता है। ग्रामीण टिकू सिंह, मनीष कुमार, वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष नवलेश पटेल आदि ने इसकी जानकारी दी।

बिजली के तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर ड्राइवर व मजदूर की मौत

नवादा : हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे पहाड़ी के समीप मिट्टी कटाई कर उठाकर लाने वाले एक ट्रैक्टर ड्राईवर एवं उस पर सवार एक मजदूर की दर्दनाक मौत मौके पर हो गयी । मिली जानकारी के अनुसार मन्झवे ग्राम निवासी ट्रैक्टर चालक राजेश राजवंशी अपने ट्रैक्टर पर काम कर रहे मजदूर शंकर रविदास के साथ मिट्टी उठाव का कार्य कर रहा था । ज्योंही हाईड्रोलिक ट्रैक्टर का डल्ला ऊपर उठा तो ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से जा टकराया । इतने में बिजली पूरे ट्रैक्टर में आ गया और करंट लगने से दोनों की मौत मौके पर हो गयी ।
घटना क़ो देखकर स्थानीय लोग दौड़ा और बिजली कटवाकर दोनों क़ो टेंपो पर लादकर हिसुआ प्राथमिक स्वास्थकेंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
समाजसेवी व शिवसेना मुख्य प्रवक्ता बिहार विकास कुमार ज्योति ने कहा यहां मिट्टी की अवैध कटाई व बिक्री हिसुआ अंचलाधिकारी नीतेश कुमार द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए वरीय अधिकारियों क़ो आवेदन भी दिया था । बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुआ जिसके कारण घटना का अंजाम हुआ है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

जेसीबी से कुचलकर महिला की मौत

नवादा : रोह थाना क्षेत्र के मनियोचक ग्राम में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी मशीन से कुचलकर 55 वर्षीया महिला की मौत हो गयी । बताया जाता है कि मनियोचक गांव के दुखी मिस्त्री की 55 बर्षीय पत्नी शांति देवी को जेसीबी ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। चालक वाहन छोङ फरार हो ने में सफल रहा है । पुलिस ने जेसीबी को जब्त किया है।

प्रमुख, उपप्रमुख की कुर्सी पर खतरा, डीएम ने आयोग को भेजा पत्र

नवादा : सिरदला प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख की कुर्सी पर आफत आ गई है। डी एम् कौशल कुमार ने सिरदला प्रमुख व उप प्रमुख पद के लिए पुनः निर्वाचन कराने को लेकर तिथि निर्धारण को ले राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है।
बताया जाता है कि 17 अगस्त 018 को प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव अनुमंडल पदाधिकरी चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में कराया गया था। जिसके बाद दो वयस्क युवक से दो पंचायत समिति के जगह मतदान कराए जाने पर विपक्षी अर्चना  कुमारी गुप्ता ने निर्वाचन में गड़बड़ी की शिकायत  जिलाधिकारी नवादा से कि थी। अर्चना कुमारी गुप्ता के द्वारा सी डब्लयू जे सी 1491/019  दर्ज कर फ़रियाद की थी।
माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा विडिओ और जिला शिक्षा पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी लेने बाद स्पष्ट निर्देश दिया है कि जो महिला या पुरुष अपना नाम अक्षर के ज्ञान के साथ लिख सकते हैं और अपने घर परिवार को अच्छे से चला सकते हैं वैसे महिला पुरुष को साक्षर की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में  दो वयस्क युवक के द्वारा साक्षर समिति उपर डीह पंचायत की प्रमिला देवी, साक्षर समिति खनपुरा पंचायत की नूरजहां बेगम के मतदान का दुरुपयोग कर  राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के गजट विधि संख्या 36/07 का उलंघन किया गया है।
चुनाव को रद्द करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश प्राप्त होने के बाद पुनः सिरदला प्रमुख व उप प्रमुख पद पर निर्वाचन को लेकर तिथि निर्धारण को लेकर निर्वाचन आयोग पटना को पत्र भेजे जाने के बाद सिरदला प्रखंड क्षेत्र के 21 पंचायत समितियों में ऊहा पोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
बताते चले कि पूर्व में चुनाव के दौरान दस -दस कि संख्या रही थी। और वोट त्रुटि पूर्ण होने पर कैंसिल किया गया था। जिसके बाद लॉटरी के आधार पर प्रमुख  पद पर प्रीति कुमारी और उप प्रमुख पद पर नंदलाल प्रसाद को निर्वाचित घोषित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here