बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिलने पर आंदोलन करेंगे अभिषेक
दरभंगा : योगियारा, बहादुरपुर प्रखंड के योगियारा गांव में भाकपा(माले) नेता सह पूर्व मुखिया दामोदर पासवान की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि गरीब-मजदूर बाढ़- कोरोना की विपदा को झेल परेशान हैं वहीं भाजपा-जद(यू) चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं। प्रवासी मजदूर 5-6 महीने से घर पर हैं लेकिन कहीं भी-किसी भी प्रवासी मजदूर को काम नहीं दिया गया। मज़बूरन मजदूर जान हथेली पर लेकर पलायन को बाध्य हो रहें हैं।
लॉकडॉउन से परेशान महिलाओं को ग्रूप लोन को भी माफ करने से सरकार भाग रहीं हैं। बाढ़ राहत के राशि भी सैकड़ों परिवारों को नहीं आया हैं। इन स्थितियों में 15 सितंबर को जिला समाहरणालय पर ग्रामीण गरीबों का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर गरीबों के सवालों पर आवाज बुलंद किया जायेगा। सभा को संबोधित करते हुए दामोदर पासवान ने कहा कि जिन बाढ़ पीड़ितों के खाते में राहत राशि अभी तक नहीं आया हैं अगर तीन दिनों में नहीं पहुंचा तो बहादुरपुर अंचलाधिकारी का घेराव किया जाएगा। बैठक को रौशन ठाकुर, फूदन कमति, सत्यनारायण ठाकुर, प्रसादी मंडल, रामा पासवान, नत्थू मंडल आदि ने सम्बोधित किया।
पेड न्यूज़ की श्रेणी में होंगी किसी दल या अभ्यर्थी के पक्ष में लगातार खबर
दरभंगा : आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एच आर श्रीनिवास की अध्यक्षता में बिहार के सभी जिलों के लिए एम.सी.एम.सी. एवं पेड न्यूज पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ऑनलाईन प्रशिक्षण में सभी जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक/उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शामिल थे।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण कमिटी (Media Certification & Monetring Committee) का गठन दो स्तर पर किया जाता है, पहला – राज्य स्तरीय एवं दूसरा – जिला स्तरीय।
राज्य स्तरीय 06 सदस्यीय एम.सी.एम.सी. कमिटी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ki अध्यक्षता में कार्य करती है तथा जिला स्तरीय 05 सदस्यीय एम.सी.एम.सी. कमिटी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्य करती है।
निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी होने के उपरांत सभी प्रकार के राजनैतिक प्रचार-प्रसार से संबंधित विज्ञापन (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक) का प्रमाणीकरण एम.सी.एम.सी. कमिटी से कराना अनिवार्य है। राष्ट्र स्तरीय/राज्य स्तरीय एवं पंजीकृत राजनैतिक दलों के विज्ञापनों का प्रमाणीकरण राज्य स्तरीय एम.सी.एम.सी. कमिटी करती है तथा शेष अभ्यर्थियों का विज्ञापन जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. कमिटी द्वारा किया जाता है। प्रमाणीकरण का कार्य 48 घंटे के अन्दर किया जाता है। मतदान तिथि के एक दिन पूर्व या मतदान तिथि को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित कराये जाने वाले विज्ञापन का प्रमाणीकरण राज्य स्तरीय एम.सी.एम.सी. कमिटी से कराना अनिवार्य है।
एम.सी.एम.सी. कमिटी राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के सभी प्रकार के विज्ञापन पर नजर रखती है और उनका आकलन कर व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग को सूचित करती है। इसलिए नामांकन के दौरान सभी अभ्यर्थियों को प्रपत्र-26 में अपने प्रमाणिक मीडिया एकाउंट की जानकारी देना अनिवार्य है। उनके फेसबुक/व्हाट्सएप/ट्विटर एकाउंट की मोनेटरिंग एम.सी.एम.सी. कमिटी द्वारा की जाती है। साथ ही उनके द्वारा प्रकाशित/प्रसारित कराये गए सभी विज्ञापनों पर कमिटी नजर रखती है। सभी प्रकार के चुनावी पम्पलेट/पोस्टर पर मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम अंकित रहना अनिवार्य है।
पेड न्यूज के संबंध में बताया गया कि किसी विशेष दल एवं विशेष अभ्यर्थी के पक्ष में लगातार समाचार प्रकाशित/प्रसारित करना या बड़े आकार का विशेष फॉन्ट में समाचार प्रकाशित/प्रसारित करना पेड न्यूज के श्रेणी में माना जाएगा और एम.सी.एम.सी. के संज्ञान में आते ही संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को इस संबंध में सूचित किया जाएगा। संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा 96 घंटे के अन्दर संबंधित प्रत्यार्शी को नोटिस देते हुए इसकी सूचना व्यय पर्यवेक्षक को भी दी जाएगी। संबंधित अभ्यर्थी द्वारा 48 घंटे के अन्दर राज्य स्तरीय एम.सी.एम.सी. कमिटी में नोटिस के विरूद्ध अपील किया जा सकता है। बिना सूचना के अन्य किसी के एकाउंड से चुनावी प्रचार/प्रसार करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और इससे संबंधित नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कई जिला निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया की भरमार होने से इस पर निगरानी करने में कठिनाई से भी अवगत कराया गया। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मीडिया के साथ बैठक कर चुनावी विज्ञापन एवं पेड न्यूज से संबंधित नियम से अवगत करा देने का निर्देश दिया गया।
दरभंगा से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम., उप निदेशक, जन सम्पर्क, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा-सह-प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, दरभंगा नागेन्द्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा श्री पुष्कर कुमार ऑनलाईन प्रशिक्षण में उपस्थित थे।
मिथिला के छात्रों के लिए आर्यभट्ट हॉस्टल एक बड़ी सौगात
दरभंगा : नगर निगम के सामने अवस्थित सी एम साइंस कॉलेज का आर्यभट्ट हॉस्टल जो कि पूर्व में न्यू हॉस्टल के नाम से जाना जाता था ।वर्ष 1988 में आये भूकम्प में यह हॉस्टल क्षतिग्रस्त हो गया था । जिसके बाद धीरे धीरे यहां छात्रों ने रहना बंद कर दिया । इस हॉस्टल से ललित नारायण मिश्र ,कर्पूरी ठाकुर ,नागेंद्र झा जैसे बिहार के राजनीति के चर्चित नाम जुड़े हुए है । जिन्होंने इस हॉस्टल में रह कर पढ़ाई की थी । वर्ष 1988 के बाद कई वर्षों से यह हॉस्टल अपने उद्धार की बाट जोह रहा था लेकिन किसी ने भी इस ओर रुचि नहीं दिखायी ।
इस बीच कई बार छात्रों की ओर से आर्यभट्ट हॉस्टल निर्माण की मांग लेकर आंदोलन तक चलाया गया था । पिछले साल पहली बार कॉलेजों में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ था जिसमें कॉलेज के पुरवर्ती छात्र इंदु शेखर झा जो कि पावर ग्रिड में उच्च पद पर कार्यरत है उन्हें कॉलेज के द्वारा आमंत्रित किया गया । दीक्षांत कार्यक्रम में आये इंदु शेखर झा के सामने छात्र छात्राओं के बहुप्रतीक्षित मांग आर्यभट्ट हॉस्टल एवं कॉलेज के पार्क के पुनर्निर्माण की मांग कॉलेज प्रशासन के द्वारा रखा गया । सारे प्रस्ताव और छात्रसंघ की मांग को देखते हुए उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया ।छात्रसंघ पूर्व परिषद सदस्य राहुल राज ने कहा कि पावर ग्रिड के द्वारा 150 बेड का यह हॉस्टल बनाया जा रहा है ।
जिसमें छात्रों के जरूरत से जुड़ी सारी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी ।इस हॉस्टल के बन जाने से सी एम साइंस कॉलेज के छात्र मुख्य रूप से ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी । साथ ही कॉलेज के ठीक सामने होने के कारण शिक्षण कार्यों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा ।छात्रसंघ एवं छात्रसेना के द्वारा लगातार आर्यभट्ट बॉयज हॉस्टल एवं गर्ल्स हॉस्टल के पुनर्निर्माण की मांग की जा रही थी ।छात्रा अंकिता श्रीवास्तव ने कहा कि आर्यभट्ट हॉस्टल का निर्माण शुरू होने जा रहा है अब गर्ल्स हॉस्टल का कार्य भी जल्द शुरू होना चाहिए । यहां दूर दराज से आकर पढ़ने वाली छात्राओं को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है ।आर्यभट्ट हॉस्टल निर्माण कार्य शुरू होने पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष सबा अमन ,कोषाध्यक्ष रूबी कुमारी ने कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार प्रसाद ,बर्सर अशोक कुमार झा सहित सभी शिक्षक कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त किया है ।
दरभंगा में बना 1261 सहायक मतदान केंद्र
दरभंगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में लिये गए निर्णय के आलोक में दरभंगा में कुल 1261, जिनमें 40 चलन्त सहायक मतदान केन्द्र तथा मूल मतदान भवन/परिसर में 99 प्रस्तावित सहायक मतदान केन्द्र शामिल हैं, जिसपर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदन प्राप्त हो गया है।
नये सहायक मतदान केंद्र का विवरण इस प्रकार है :
78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) में 120, 79-गौड़ाबौराम में 101, 80-बेनीपुर में 133, 81-अलीनगर में 123, 82-दरभंगा ग्रामीण में 133, 83-दरभंगा में 145, 84-हायाघाट में 100, 85-बहादुरपुर में 145, 86-केवटी में 119 तथा 87-जाले में 142 कुल 1261 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
चलन्त मतदान केन्द्रों का विवरण इस प्रकार हैं :- 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) में 08, 79-गौड़ाबौराम में 13, 81-अलीनगर में 01, 82-दरभंगा ग्रामीण में 03, 83-दरभंगा में 07, 85-बहादुरपुर में 02 तथा 86-केवटी में 06 है।
1261 सहायक मतदान केन्द्रों में 1144 मतदान केन्द्र मूल मतदान केन्द्र भवन परिसर में बनाये गए हैं। जिसका विवरण निम्नलिखत हैं :- 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) में 110, 79-गौड़ाबौराम में 92, 80-बेनीपुर में 116, 81-अलीनगर में 116, 82-दरभंगा ग्रामीण में 132, 83-दरभंगा में 111, 84-हायाघाट में 95, 85-बहादुरपुर में 129, 86-केवटी में 104 तथा 87-जाले में 139 है।
मूल मतदान केन्द्र से बाहर बनाये गए 117 सहायक मतदान केंद्रों का विवरण इस प्रकार है :- 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) में 10, 79-गौड़ाबौराम में 09, 80-बेनीपुर में 17, 81-अलीनगर में 07, 82-दरभंगा ग्रामीण में 01, 83-दरभंगा में 34, 84-हायाघाट में 05, 85-बहादुरपुर में 16, 86-केवटी में 15 तथा 87-जाले में 03 है।
ऐसे मूल मतदान केन्द्र की संख्या – 99 हैं, जो सहायक मतदान केन्द्र के भवन/परिसर में जगह नहीं रहने के कारण स्थानांतरित नहीं किया गया है, जिनका विवरण निम्नलिखित है :- 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) में 07, 79-गौड़ाबौराम में 06, 80-बेनीपुर में 15, 81-अलीनगर में 03, 83-दरभंगा में 34, 84-हायाघाट में 03, 85-बहादुरपुर में 16, 86-केवटी में 13 तथा 87-जाले में 02 है।
मास्क नहीं पहनने वाले 5115 लोगों से वसूला गया जुर्माना
दरभंगा : अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, बिहार, पटना के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ने की सूचना देते हुए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का शत-प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु निर्गत आदेश के आलोक मे जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा दिनांक 04 सितंबर 2020 से अगले 10 दिन तक पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के उपयोग की जांच करने एवं उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को दंडित करने हेतु सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। उक्त के आलोक में जिला स्तर पर एक मास्क इनफोर्समेंट सेल का गठन किया गया है। जिसका दूरभाष संख्या – 06272-245055 है। जिला क्षेत्र में मास्क/वाहन की जांच हेतु निम्न प्रकार से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिनके द्वारा वाहन एवं मास्क की जांच की जा रही है।
4 सितंबर से अभी तक दरभंगा जिला के 34 थानों एवं 02 कार्यालयों द्वारा मास्क चेकिंग अभियान में कुल 5115 लोगों से जुर्माना की वसूली की गयी है, जिसमें नेहरा ओपी द्वारा अब तक 70 व्यक्तियों से जुर्माना की राशि वसूली की गई। वहीं बड़गांव ओपी थाना द्वारा 111, कुशेश्वरस्थान थाना द्वारा 302, जमालपुर थाना द्वारा 53, घनश्यामपुर थाना द्वारा 156, बिरौल थाना द्वारा 126, वाजितपुर ओपी थाना द्वारा 52, सकतपुर थाना द्वारा 230, बहेड़ी थाना द्वारा 299, मनीगाछी थाना द्वारा 313, अलीनगर थाना द्वारा 248, बहेड़ा थाना, बेनीपुर द्वारा 593, रैयाम थाना द्वारा 54, केवटी थाना द्वारा 85, कमतौल थाना द्वारा 144, जाले थाना द्वारा 91, सिंहवाड़ा थाना द्वारा 160, सिमरी थाना द्वारा 103, मोरो थाना द्वारा 68, विशनपुर थाना द्वारा 52, हायाघाट थाना द्वारा 114, ए.पी.एम थलवारा द्वारा 96, फेकला ओपी थाना द्वारा 29, पतोर ओ पी थाना द्वारा 66, बहादुरपुर थाना द्वारा 61, भालपट्टी ओपी थाना द्वारा 48, सोनकी थाना द्वारा 42, मब्बी ओपी थाना द्वारा 123, सदर थाना द्वारा 102, विश्वविद्यालय थाना द्वारा 171, कोतवाली चौक ओपी थाना द्वारा 116, बेता ओ.पी द्वारा 177, लहेरियासराय थाना द्वारा 431, नगर थाना द्वारा 69 व्यक्तियों से जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 20 एवं उत्पाद अधीक्षक, दरभंगा द्वारा मास्क चेकिंग के दौरान 140 व्यक्तियों से जुर्माना की वसूली की गयी है।
शंकर लला