9 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

डीएम ने पइन व पोखर को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराने का दिया निर्देश

  • जल जीवन हरियाली अभियान की प्रगति की हु समीक्षा, डीएम ने अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश

चंपारण : मोतिहारी, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जल जीवन हरियाली अभियान की प्रगति की पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गहन समीक्षा की। बताया कि जिले में सार्वजनिक आहार, पईन ,पोखर और तालाब 2393 है। कहा अतिक्रमण के तहत जो भी संरचना है उसे तुरंत मुक्त कराएं। आहार, पइन व पोखर सबों का जीर्णोद्धार अविलंब कराएं ।लघु जल संसाधन विभाग लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा के अंदर योजना पूर्ण करें। पीएच ईडी डिपार्टमेंट ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में चापाकल की मरम्मती सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा हर घर नल का जल उपलब्ध कराया गया है, लोग इसका सदुपयोग करें , दुरुपयोग ना करें। सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार के साथ-साथ सोखता का निर्माण कर योजना को पूर्ण करें। चेकडैम तेजी से लघु जल संसाधन विभाग बनवाऐगे। शिक्षा स्वास्थ्य, विभाग वाटर हार्वेस्टिंग के तहत सोखता का निर्माण लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को अपने अपने भवनों में तैयार कराएंगे। सौर ऊर्जा के लक्ष्य को पूरा कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। वृक्षारोपण पर बल देते हुए कहा कि वृक्षारोपण की शत-प्रतिशत योजनाएं पूरी की जाए ।सभी विभाग अपने अपने रैंकिंग सुधार लें। कृषि विभाग को जल स्रोतों के निर्माण कार्य मैं तेजी लाने का निर्देश दिया । मोबाइल ऐप में डाटा आवश्यक रूप से अपलोड करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग में कार्यपालक अभियंता के पोस्टिंग के लिए प्रधान सचिव को पत्र भेजने का निर्देश दिया ।बैठक में डीडीसी, डीएओ जिला, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी गण मौजूद थे।

swatva

राजन दत्त द्विवेदी

जल-जीवन एवं हरियाली अभियान को हर हाल में धरातल पर उतारें : मुख्यमंत्री

चंपारण : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोतिहारी जिले में जल -जीवन, हरियाली अभियान की समीक्षा किए। मुख्यमंत्री ने जल- जीवन हरियाली अभियान के सूचना प्रबंधन प्रणाली एवं मोबाइल ऐप का लोकार्पण करते हुए कहा कि इस अभियान को हर हाल में धरातल पर उतारें। क्योंकि इसके बगैर किसी भी व्यक्ति का जीवन एवं किसान का फसल उत्पादन संभव नहीं है। साथ ही हमारे अनमोल जीवन भी जल ,व हरियाली के बगैर संभव नहीं है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्वी चंपारण जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन डीआरडीए डायरेक्टर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला के अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

1994 बैच की गौरी कुमारी बनी मोतिहारी नगर थाने की नई कोतवाल, कई चुनौतियों को करना पड़ेगा फेस

  • पटना आर्थिक अपराध इकाई से स्थानांतरित होकर मोतीहारी पुलिस लाइन में किया था योगदान

चंपारण : मोतिहारी, एसपी नवीन चन्द्र झा ने 1994 बैच की इंस्पेक्टर गौरी कुमारी को नगर थाने की कमान सौंपी है। पटना आर्थिक अपराध इकाई से स्थानांतरित होकर गौरी कुमारी ने मोतीहारी पुलिस लाइन में मंगलवार को ही योगदान की है। इससे पूर्व सिवान सहित कई जिलों में गौरी कुमारी के काम काज के चर्चे रहे है। मोतिहारी में भी कई चुनौतियों को फेस करना होगा। मसलन लूट , छिनतई , चोरी और साइबर क्राइम से जुड़े मामलों पर अंकुश लगाना चुनौती होगी। उनका मानना है कि हर चुनौती आसान होगी।

टेम्पू चालकों एवं पुलिस कर्मियों के बीच सांसद ने मास्क एवं काढ़ा मिश्रण का किया वितरण

  • कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क का करें उपयोग

चंपारण : मोतिहारी में आज सांसद, रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने टेम्पू चालकों के बीच दूसरी बार मास्क एवं काढ़ा मिश्रण का वितरण किया। वहीं दूसरी ओर मोतिहारी पुलिस लाइन में भी पुलिसकर्मियों के बीच जिलाध्यक्ष ने मास्क और काढ़ा का वितरण किया।

बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान श्री सिंह के सौजन्य से पूरे मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में मास्क, साबुन और सेनेटाइजर का वितरण भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन के पार्टी के सूत्र को धारण करते हुए किया। मौके पर जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना, महामंत्री द्वय डॉ. लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,उप मुख्य पार्षद रविभूषण श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद एवं आमिर जावेद सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

किसान विरोधी नीति के कारण हम सभी बर्बादी के कगार पर : अध्यक्ष

  • किसान संघर्ष समिति की बैठक में हक की उठी आवाज

चंपारण : मोतिहारी, किसान संघर्ष समिति हरसिद्धि विधानसभा की बैठक आज तुरकौलिया के मदर टरेसा स्कूल प्रांगण में हुई। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिदयाल कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के किसान विरोधी नीति के कारण आज हम सभी किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। हमारे हक की आवाज सदन में कोई नहीं उठाता है। जिससे आजिज हो कर किसान हित के लिए सरकार के विरोध में विधानसभा चुनाव लड़ने का कठोर निर्णय लिया जाता है। जिसकी शुरूआत हरसिद्धि से की जा रही है। ताकि बेतिया राज से प्राप्त पर रोक हटाने, जमाबंदी रद्दीकरण कानून खत्म करने, ध्वस्त सिंचाई व्यवस्था शुरू करने आदि मुद्दे पर काम किसान का प्रतिनिधि कार्य करेगा। इसके लिए हरसिद्धि विधानसभा प्रत्याशी के रूप में समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. डी. के. चौधरी को हरसिद्धि विधानसभा प्रत्याशी के रूप में घोषित किया गया। मौके पर विजय पांडेय, सुमन तिवारी, संतोष सिंह, जगदेव प्रसाद आदि मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

बाढ राहत अनुदान राशि नहीं मिलने के विरोध में महिलाओं ने घंटो जाम किया सड़क

  • सीओ के आश्वासन पर आक्रोशित महिलाएं हुई शांत

चंपारण : बंजरिया, अंचल क्षेत्र के बंजरिया साहु टोला में बाढ राहत अनुदान राशि नहीं मिलने के विरोध में आक्रोशित महिलाओं ने आज घंटो सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन की। जिससे सड़क पर वाहन जाम में फंसे रहे और आवागमन ठप रहा। बाद में सूचना पर स्थानीय सीओ ने पहुंच कर महिलाओं को राहत अनुदान राशि भुगतान कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों सड़क को जाम को खत्म किया। जाम का कारण बाढ़ राहत की अनुदान राशि नहीं मिलना बताया जा रहा है।

विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि बंजरिया पंचायत बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित रहने के बावजूद सीओ बंजरिया ने बंजरिया पंचायत को आंशिक रूप से प्रभावित कहकर उन्हें बाढ़ राहत से दूर कर दिया। उनके वार्ड सदस्यों ने भी महिलाओं के साथ उपस्थित थे। वार्ड सदस्यों और मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह के नेतृत्व में अन्य जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी मिलकर सीओ मणिकुमार वर्मा से घंटों बात कर समझौता किया। जिसके तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा एक लिस्ट तैयार किया जाएगा । जिसके आधार पर अबतक वंचित लोगों को बाढ़ सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

वहीं किसी किसी वार्ड में एक परिवार के एक से अधिक लोगों को बाढ़ सहायता राशि मिल चुकी है तो कई वैसे परिवार हैं जिन्हें सहायता राशि से बंचित किया गया है। इस बाबत सीओ मणिकुमार वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि कई लोगों का रिवर्स होकर छंट गया है। जिसे पुनः सुधार कर लाभुकों के खाते में सहायता राशि भेज दी जाएगी।

आलोक कुमार

प्रांतीय अधिवेशन में सैकड़ों अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता करेंगे शिरकत : राशीद अली हैदर

  • राष्ट्रीय प्रवक्ता नदीम जावेद बतौर विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष राशिद अली हैदर ने 10 सितंबर 2020 को मिन्नत रहमानी की अगुवाई में होने वाली प्रांतीय अधिवेशन में 11 बजे दिन मे कार्यकर्ताओं से शामिल होने की गुज़ारिश की। श्री हैदर ने बताया कि सदाकत आश्रम पटना में होने जा रहे अल्पसंख्यक कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नदीम जावेद बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

इस अधिवेशन में कांग्रेस के वरीय नेता तारिक अनवर, डॉ.शकील अहमद, कौकब कादरी, मदन मोहन झा और बिहार के अधिकांश शीर्ष नेता शामिल होंगे। पूरे बिहार से अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रभारी, जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्तागण शामिल होंगे। इस अधिवेशन में अल्पसंख्यक कांग्रेस के द्वारा बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया जाएगा।जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर ने बताया कि इस अधिवेशन में जिला से सैकड़ों अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।

अवधेश कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here