9 सितंबर : बक्सर की मुख्य ख़बरें

0
बक्सर की मुख्य ख़बरें

समाज के हर वर्ग के लिए जदयू ने किया काम : परिवहन मंत्री

  • निश्चय संवाद के साथ जदयू ने की चुनावी शंखनाद

बक्सर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद के साथ ही जदयू ने चुनावी संखनाद फूंक दिया है। मुख्यमंत्री के निश्चय संवाद को सुनने के लिए जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा पंचायत स्तर तक एलईडी टीवी से सीधा प्रसारण का इन्तजाम किया गया था। मुख्यमंत्री ने इस निश्चय संवाद के माध्यम से सरकार की 15 वर्षो की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया।

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में राज्य के परिवहन मंत्री सह स्थानीय विधायक संतोष कुमार निराला की उपस्थिति में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बैठ कर मुख्यम्नत्री के निश्चय संवाद को सुना. लगभग 3 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में पूरे विकास के रूपरेखा को प्रस्तुत करते हुए विकास को प्रगति के पथ पर बताया।

swatva

कार्यक्रम समापन के बाद परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि 2005 से 2020 तक मुख्यमंत्री ने जो कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है। कृषि, शिक्षा के अलावा अंतिम पायदान पर रहने वाले दलित और महादलित के लोगों के लिए भी काम किया है। यह काम एक राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया है।

बिहार की जनता को कानून का राज मिला। चारों तरफ रोड का जाल बिछा है। बिहार और समृद्ध है तीन बार जनता ने मौका दिया।जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने बहुत सारी योजनाओं को लागू किया।केंद्र सरकार के तरफ से भी उज्जवला योजना सहित कई सारी योजनाओं को लागू किया गया।कोरोना काल के दौरान बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन के तहत मजदूरों के लिए सरकार चिंतित है। इनके लिए भी प्रयास किया जा रहा है।आज हम लोगों को मिलकर करने की जरूरत है।हर समाज के बीच भाईचारा बना रहे, सब मिलकर रहे।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले माननीय मुख्यमंत्री जी ने दलित और पिछड़ों के उत्थान के लिए प्रति पंचायत पांच परिवहन देना था।लेकिन आज रैली को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने इसे बढ़ाकर सात कर दिया है।इस प्रकार बिहार 15 वर्षों में आगे बढ़कर और भी आगे बढ़ने के लिए तैयार है।

बेरोजगारों द्वारा पिछले दिन किए गए विरोध के सवाल पर माननीय मंत्री ने कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही है । पति-पत्नी की भी सरकार राज्य में रही है।उस आंकड़े को ही मुख्यमंत्री ने रखा है।अब बिहार झारखंड से अलग है।हर क्षेत्र में रोजगार का दायरा बड़ा है । जीविका शिक्षा सहित अन्य विभागों में बहुत छलांग लगाया है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष फुटचन्द सिंह अमरीश कुशवाहा , पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दीन दयाल कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष वीर राय , शिवजी चौधरी ,अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ,नंद कुमार राम ,युवा अध्यक्ष ऋषि देव राय के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्कूल फी माफ़ करने के लिए अभिभावक संघ ने दिया धरना

बक्सर : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है ऐसी स्थिति में स्कूल सिर्फ़ ऑनलाइन ही चले हैं। ऐसे में स्कूल द्वारा ट्यूशन फी के अलावा बस, पीपल फंड, री एडमीशन जैसे चार्ज लगाने को ले जिले के अभिभावक संघ ने स्कूल फी माफ़ करने के लिए धरना दिया ।

अभिभावक संघर्ष मोर्चा ने डीएवी स्कूल के समक्ष धरना दिया। विरोध को धरदार बनाने के लिए कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग इसमें शामिल हुए। साथ में बच्चों के अभिभावक भी एकत्र हुए। सबने एक साथ फीस माफी का विषय उठाया। शिक्षकों ने ऑनलाइन पढ़ाई की।लेकिन, उसकी वजह से अभिवावकों का खर्च भी बढ़ गया है। इस व्यवस्था के मध्य बच्चे अपना सवाल भी शिक्षकों से नहीं कर पाए। न ही अभिभावकों के साथ बैठक हुई। इन तमाम तरह के विषय को लेकर अभिभावक संघर्ष मोर्चा ने कहा। हम किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज देने को तैयार नहीं। सबके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हुई है। इस लिए फीस माफ की जाय। विरोध प्रदर्शन के दौरान अभिभावक संघर्ष मोर्चा के संयोजक देवेन्द्र सिंह, सदस्य के तौर पर साहित्यकार कुमार नयन, निसार अहमद, दीपचंद दास, राजेश कुमार, ललन सिंह, सुपष राय, अंकित सिंह, गोविंद जायवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

करंट लगने से अधेड़ की मौत

बक्सर : घर में ख़राब पंखा बनाने के दौरान करंट लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। सिमरी थाना के अभिलाख के डेरा गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह (50) घर में स्टैंड फैन का तार ठीक कर रहे थे। इसी दौरान वे बिजली की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। थे।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पहले पत्नी उनका साथ छोड़ गई थी, उनकी पांच संताने हैं। तीन पुत्र व दो बेटियां। सभी बड़े हो चुके हैं। परिवार की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं।

नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के दम पर लूटे पौने नौ लाख

बक्सर : नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर पौने नौ लाख रुपये लूट लिए। वारदात दोपहर 12:15 बजे शहीद गेट के पास हुई। गोला व्यवसायी संतोष केशरी के दो कर्मचारी विकास और अमित रुपये लेकर बाइक से बैंक जा रहे थे। वे दुकान से कुछ दूर ही आगे गए थे। तभी अपाची सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें पिस्तौल के बल पर रोक लिया। हाथ से रुपये का झोला लिया और भाग निकले।

मिली जानकारी के अनुसार उनके पास 8 लाख 75 हजार रुपये थे। जिसे लेकर वे बैंक जा रहे थे। संतोष केशरी गोला बजार डुमरांव के थोक व्यवसायी हैं। वे तेल व अन्य खाद्य पदार्थों का कारोबार करते हैं। उन्होंने इसकी सूचना डुमरांव थाने को दी। उसके बाद से पुलिस अपराधियों की धरप-पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। जगह-जगह वाहनों की चेकिंग लगायी गई है।

लेकिन, फिलहाल अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं व्यवसायी के कर्मी विकास और अमित से भी पूछताछ हो रही है। उन्होंने बताया कि विकास बाइक चला रहा था। अमित पीछे रुपये लेकर बैठा था। तभी अपराधियों ने घेर लिया। असलहा देखकर उनकी हिम्मत टूट गई। अपराधी रुपये लेकर भाग गए।
समाहरणालय के गेट पर आ जमे दिव्यांग

दिव्यांगों ने नौकरी, आवास व पेंशन की मांग को ले किया प्रदर्शन

बक्सर : नौकरी, आवास व पेंशन की मांग को ले दिव्यांग जानो ने समाहरणालय के गेट पर एकत्रित हो प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय का गेट जाम कर दिया। जिसे हटाने के लिए प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी।

प्रदर्शन कर रहे दिव्यांग के साथ बड़ी तादाद में महिलाएं व बच्चे भी थे । सुचना पर पहुंचे एसडीओ केके उपाध्याय नगर कोतवाल आदि ने उन्हें समझा-बुझाकर  किसी तरह मामले को शांत किया।

शांति नगर के पास मिला युवक का शव,हत्या की आशंका

बक्सर : स्टेशन से सटे शांति नगर मुहल्ले के पास सोमवार की सुबह युवक का शव मिला। बहुत देर तक तो उसको लेकर उहापोह थी। वह कौन है, कहां से आया है। इस बीच उसकी पहचान पवन कुमार उर्फ सोनू के रुप में हुई। शिनाख्त करने वालों ने बताया कि वह नगर के नेहरु नगर वार्ड नंबर 20 का रहने वाला है। पिता का नाम श्याम बिहारी पासवान है। पहचान के बाद नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुराना अस्पताल भेजा।परिवार वालों को शक है। उसके साथ मारपीट हुई है। किसी ने उसकी हत्या कर दी है।

वहीं पुलिस के सूत्रों का कहना है। वह नशे का आदि था। इस वजह से उसकी मौत हुई है। पवन की मौत को लेकर बनी उलझन की स्थिति में पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों से जानने का प्रयास किया गया। उन्होंने ने भी कुछ स्पष्ट नहीं किया। उनके अनुसार वेसरा जांच के सुरक्षित कर लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पवन की मौत की सूचना मिलने पर पूरा परिवार अस्पताल परिसर में जमा था। लोग घटना पर दुख प्रकट कर रहे थे।

हत्या के विरोध में सड़क जाम

सोमवार सुबह शांति नगर इलाके में युवक का शव मिलने से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया । घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मेन रोड को जाम कर दिया है। कृष्णा सिनेमा के पास टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मेन रोड में दोनों तरफ से आवागमन बाधित रहा।पवन उर्फ सोनू नेहरु नगर का रहने वाला था। सुबह ही उसका पोस्टमार्टम कराया गया। अस्पताल में मौजूद उसके परिजन यह कह रहे थे। उसके साथ गलत हुआ है।

इटाढ़ी में मिली युवती का शव, सनसनी

बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव के पास युवती की लाश बरामद हुई है। शव देखने से तीन-चार पुराना प्रतीत हो रहा है। बदन पर सवार-सूट है। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पा रही है।

पूछने एसडीपो गोरख राम ने बताया लाश नहर के किनारे मिली है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुई है। प्राप्त साक्ष्य के आधार पर जांच चल रही है।लेकिन, आस-पास के लोग उसकी पहचान नहीं कर पा रहे। वहीं दूसरी तरफ युवती की लाश मिलने की चर्चा सुन आस-पास के लोगों की भीड़ वहां जमा है। लोगों में इसको तरह-तरह की चर्चा हो रही है। इटाढ़ी का यह वह इलाका है। जहां अक्सर अज्ञात युवतियों की लाश मिलती है। इस मामले में जो भी अपडेट मिलेगा। उससे आपको आगे अवगत कराया जाएगा।

पुलिस को चकमा दे फ़रार हुआ वांटेड धर्मू चौबे

बक्सर : शराब व आर्म्स एक्ट मामले में वांटेड अपराधी धर्मू चौबे पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है। उसकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस को चकमा देते हुए वह भाग निकाला पर उसके घर से पुलिस ने एक राइफल बरामद की है।

इस संबंध में पूछने पर डुमरांव अनुमंडल के एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुर पुलिस ने बीती रात जवहीं में छापामारी की थी। धर्मु चौबे पूर्व से कुछ मामलों में फरार चल रहे हैं। उनकी टोह में पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर धावा बोला। लेकिन, वह अपने छत से कूदकर भाग निकला।

चंद्रकेतु पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here