9 सितंबर : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

आरा : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर भोजपुर जिला अंतर्गत सभी तीन बुनियाद केंद्र आरा, तरारी एवं जगदीशपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वृद्धजन एवं दिव्यांग जनों को योजनाओं, पेंशन इत्यादि के विषय में बताया गया एवं उनकी समस्याओं को भी सुना गया। साथ ही आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव को देखते हुए वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव के संबंध में जागरूक किया गया। मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम अंकित करवाने, पीडब्ल्यूडी ऐप एवं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के विषय में बताया गया

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर निवेदिता सिन्हा एवं स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सुश्री नूरी प्रवीण ने मतदाताओं को प्रशिक्षित किया। मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम अंकित करवाने, पीडब्ल्यूडी ऐप एवं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के विषय में बताया गया ताकि उन्हें इस बात से आश्वस्त किया जा सके कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर बुनियाद केन्द्र की जिला प्रबंधक रीमा सिन्हा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं चिन्हित बीएलओ उपस्थित थे।

swatva

ऑटो ने स्कूटी में मारी ठोकर, सगी बहने जख्मी

आरा : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव के समीप मंगलवार की शाम ऑटो ने स्कूटी में ठोकर मार दी।हादसे में स्कूटी पर सवार सगी बहने जख्मी हो गई। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में कोईलवर थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी मिठु गुप्ता की पत्नी सोनी गुप्ता एवं उसी थाना क्षेत्र के खेसरहियां गांव निवासी मनोज साह की पत्नी पूजा देवी हैं। दोनों रिश्ते में सगी बहन है।

जख्मी पूजा देवी ने बताया कि वह दोनों बहन कुछ दिन पहले घूमने को लेकर कोईलवर थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव अपने मायके आई थी। आज वह अपनी बहन का इलाज करने के लिए स्कूटी से आरा आ रही थी उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो ने स्कूटी में ठोकर मार दी जिससे दोनों स्कूटी से गिरकर जख्मी हो गई।

खरीदारी करने गये बुजुर्ग की बाइक से गिरकर मौत

आरा : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल समीप खरीदारी करने गये बुजुर्ग की बाइक से गिरकर एक मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के न्यू करमन टोला निवासी 70 वर्षीय रघुवर प्रसाद है।

बताया जाता है कि आज दोपहर वह सामान खरीदने के लिए शीशमहल के पास जा रहे थे तभी उनकी मोपेड बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। जिससे वे बाइक से गिरकर जख्मी हो गये। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उनके पास मौजूद मोबाइल से उनके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद परिजन वहां पहुंचे।

उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजनों उन्हें सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी मीना देवी, दो पुत्र एवं दो पुत्री है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी मीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

खेल दिखा रहे मदारी को सांप ने डंसा, मौत

आरा : भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के स्थानीय पीरो गांव में बुधवार की सुबह विषैले सांप के डंसने से एक मदारी की मौत हो गई। खेल खत्म होने के बाद पोटरी में रखने के दौरान सांप ने मदारी डंस लिया। इलाज के दौरान उसने आरा सदर अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया। घटना को लेकर अफरातफरी मची रही।

मृत मदारी पीरो गांव निवासी शकूर अली का पुत्र मुमताज है। बताया जाता है कि गांव-गांव जाकर मदारी दिखाता था। उसके जरिये ही वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों के अनुसार वह सांप को पिटारी में रख रहा था। उसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया, जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई। हालत बिगड़ता देख उसे इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से शव को वापस गांव ले गये।

बताया जाता है कि उसके परिवार में पत्नी नूरजहां खातून, छह पुत्र सरफुद्दीन, कुंदन, मिसौर, इसराइल, भुअर और दो पुत्री सितारा व छोटी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी नूरजहां खातून व परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

युवक के उपर घर का छज्जा गिराने से हुई मौत

आरा : भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव में मंगलवार की शाम एक घर का छज्जा गिर पड़ा। उसमें दबकर एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक हेमतपुर गांव निवासी स्व. वकील रजक का पुत्र मुन्ना कुमार रजक है। मुन्ना के परिजनों के अनुसार मंगलवार की शाम वह घर में बैठा था। उसी बीच घर का पुराना छज्जा भरभरा कर उस पर गिर पड़ा। उसमें दब कर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

आनन-फानन में उसे इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्रारंभिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। परिजन उसे एंबुलेंस से पटना ले जाने के लिये निकल ही रहे थे। तभी उसने सदर अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही वापस गांव ले गये।

हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। पत्नी रिंकू देवी व बच्चों समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि मृत युवक चार भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था।मृतक के परिवार में पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री है।

छेड़खानी करने के आरोप में भीड़ ने धुना

आरा : चौरी थाना क्षेत्र के धनछुहां गांव स्थित एक घर में घुसकर शादीशुदा महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोप में भीड़ ने एक मनचले की धुनाई कर दी। जबकि दो भाग निकले। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित श्रीराम यादव सहार के बड़की खड़ाव गांव का निवासी है। इसे लेकर महिला ने तीन के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। बुधवार को पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।

बताया जा रहा कि सहार के बड़की खड़ाव निवासी श्रीराम यादव रात्रि पहर धनछुहां गांव गया हुआ था। महिला का आरोप हैं कि पानी मांगने के बहाने तीनों ने दरवाजा खुलवाया। इसके बाद घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की। बाद में हो-हल्ला होने पर तीनों भाग गए। बाद में महिला ने अपने सगे-संबंधियों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उसके सगे-संबंधियों ने बड़की खड़ाव गांव से उसे धर दबोचा तथा उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई और उसे धर दबोचा। इसे लेकर अफरातफरी मची रही।

दूसरी तरफ बड़हरा थाना पुलिस ने फूहां गांव से छेड़खानी एवं पॉक्सो एक्ट के मामले में एक आरोपित अनील साह को धर दबोचा। इसी तरह शराब पीकर हंगामा करते रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वह भी फूहां गांव का निवासी है। इसके अलावा दो ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त किया गया।

विधि-व्यवस्था को ले निकाला गया फ्लैग मार्च

आरा : बिहिया में पिछले दिनों मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत के मामले पीड़ित पक्ष द्वारा सड़क जाम,कैंडल मार्च के बाद अब बिहिया बंद कराने की संभावना के देखते हुए पुलिस ने मंगलवार की शाम बिहिया बाजार से लेकर बिहिया गांव तक फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में बिहिया थाना अध्यक्ष शशिकांत,तियर थाना अध्यक्ष ज्योति कुमारी के साथ काफी संख्या में सीआईटी पुलिस बल के जवान शामिल थे।

चर्चा है कि बुधवार को बिहिया बंद कराया जाएगा जिसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। बताते चलें कि गत 3 सितंबर की शाम बिहिया में मारपीट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी बिहिया गांव निवासी 61 वर्षीय रामानंद शर्मा की इलाज के दौरान मौत के बाद शनिवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जामकर बिहिया चौरास्ता को घंटों आवागमन बाधित किया था।

इस मामले में पुलिस ने 43 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड अंकित किया है। विदित हो कि सोमवार की शाम पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने बिहिया नगर में कैंडिल मार्च भी निकाला था ।

आरा नगर निगम में 114 योजनाओं की लॉटरी से टेंडर कराने में धांधली, हुआ हंगामा

आरा : आरा नगर निगम के विकास कार्यों के लिए डाले जा रहे टेंडर की प्रक्रिया के दौरान बवाल हो गया। इस सिलसिले में लॉटरी के माध्यम से ठेके में बंटवारा, धांधली और सशक्त स्थाई समिति को नजरअंदाज करने का गंभीर आरोप लगाया गया। ग्रुप 45 में लॉटरी निकालने के दौरान एक व्यक्ति पहले से अपने हाथ में एक कागज का टुकड़ा रखे हुआ था। इसको लेकर संवेदक नाराज हो गए। इसके बाद संवेदक दो गुट में बंट गये। पहला गुट सभी विकास योजनाओं का टेंडर शुरू से कराने की मांग अड़ गया जबकि दूसरे गुट ने लॉटरी से हो चुके अन्य ग्रुप के सभी टेंडर को मान्य करने और ग्रुप 45 से टेंडर प्रक्रिया शुरू कराने के लिये डट गया। इस विवाद में दोपहर से देर शाम तक हंगामा होता रहा। शोर-शराबे और आरोप-प्रत्यारोप के कारण कई बार हालात अनियंत्रित होते-होते बची। दूसरी ओर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा लाइट लॉटरी प्रक्रिया को मैनेज कराने की कोशिश होती रही। यह प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। संवेदक कमल किशोर पाठक ने कहा कि टेंडर की प्रक्रिया में जमकर धांधली हुई है। इसमें नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी शामिल है। हमारी मांग है कि अगली बार से जो भी टेंडर हो, वह एसपी कार्यालय या डीएम कार्यालय में हो।

टेंडर करने से पहले सशक्त स्थाई समिति की बैठक बुलानी पड़ती है। इसकी जानकारी 24 घंटे पहले सभी सदस्यों को दी जाती है, लेकिन इस टेंडर में ना तो सशक्त स्थाई समिति सदस्यों को आमंत्रित किया गया ना ही इसकी कोई जानकारी दी गई। टेंडर प्रक्रिया के दौरान किसी सदस्य से कोई राय भी नहीं ली गई। सशक्त स्थाई समिति के सदस्य हिमांशु कुमार सिन्हा उर्फ मोनू लाल ने इस टेंडर प्रक्रिया को बिल्कुल अवैध बताया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी अपने मन-मुताबिक तरीके से काम कर रहे हैं। नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। नगर निगम कई बार सशक्त स्थाई समिति को दरकिनार कर सभी निर्णय ले रहा है।

आरा नगर निगम में मंगलवार को 114 योजनाओं के लिए टेंडर होना था। इसको लेकर नगर निगम के द्वारा परिसर में बैरगेडिंग भी की गई थी। किसी तरह का कोई हंगामा न हो, इसके लिए परिसर में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था, ताकि टेंडर शांतिपूर्ण तरीके से हो। ग्रुप 45 के टेंडर में हुई धांधली के बाद टेंडर की प्रक्रिया रोक दी गयी। इसके बाद नगर आयुक्त के चेंबर में संवेदक के दोनों गुटों को बुलाकर बातचीत की गई। लेकिन कोई भी सटीक निर्णय सामने निकलकर नहीं आया। देर रात तक ठेकेदारों के कुछ गुट अपनी अपनी बात पर डटे थे।

आरा नगर कि मेयर रूबी तिवारी ने बताया कि मंगलवार की देर रात तक 50 ग्रुप टेंडर कर लिया गया है। सभी ग्रुप को बैठाकर बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से टेंडर कराया जाएगा।

अवैध बालू खनन को लेकर पुलिस का छापा, 9 गिरफ्तार, पांच नाव जब्त

आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर सोन नदी इलाके में अवैध बालू खनन को लेकर मंगलवार को खुद एसपी हर किशोर राय को उतरना पड़ा। इस दौरान करीब नौ नाविकों, चालक और मजदूरों को धर दबोचा गया। जबकि, पांच नावों को जब्त कर कोईलवर सोन नदी में डूबों दिया गया। आधा दर्जन पोकलेश मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिससे अवैध बालू के धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। इस मामले में खनन विभाग की ओर से कानूनी कार्रवाई चल रही है। करीब 10 बालू माफियाओं समेत 19 के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार पटना जिले के मनेर थाना के सुअरमरवा के विकास, रोहित, रंजन व कोडरामा, झारखंड के पोकलेन चालक जितेन्द्र आदि को पकड़ा गया है।

भोजपुर-पटना के दियारे में हो रहे अवैध खनन को देखते हुए धंधेबाजों की कमर तोड़ेने के लिए एसपी खुद मुख्यालय से निकल पड़े तथा दल-बल के साथ कोईलवर बालू घाट के समीप पहुंच गए। जहां, एसडीपीओ पंकज रावत व इंस्पेक्टर एनके सिंह के साथ कोईलवर,चांदी व बड़हरा पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सोन नदी में छापेमारी अभियान चलाया गया। शायद, बालू धंधेबाज पुलिस की इस कवायद की जानकारी काफी पहले ही मिल गई थी। जिससे पूरे नदी से नाव वालों ने अपने नावें हटा ली थी। कई जेसीबी मशीनों को भी जमीन के अंदर गड्ढा कर छुपा दिया गया था जो झलास की झुरमुट में नहीं दिख सकी। नदी में उतरी पुलिस को भोजपुर जिले के क्षेत्र में बालू लादती नावें तो नहीं मिली। पर पांच नावों को जरूर पकड़ कर नदी में डूबो दिया गया।

एसपी के नेतृत्व में सुबह नौ बजे तक लगी टीम ने कोईलवर सोन नदी के बीचो-बीच टापू बने कोईलवर थाना के महुई व सेमरा समेत पटना जिले के सुअरमरवा के बीच फैले दियारे पर छापेमारी कर नाव पर लादने वाली करीब आधा दर्जन जेसीबी मशीनों को जरूर जब्त किया। साथ ही उसे वहीं पर जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

टाउन थाना पुलिस ने आरा-पटना राजमार्ग स्थित धरहरा के समीप से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। उस पर सवार चार लोग भी पकड़े गए। इसे लेकर खनन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। तीनों ट्रैक्टर बिना चालान के बालू लेकर आरा रहे थे तभी गश्ती पर तैनात धरहरा के समीप जब्त कर थाने लाया गया। एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार व दारोगा मनोज कुमार धर पकड़ में लगे रहे।

जमीन देने के नाम पर लाखों की ठगी, पैसे मांगने पर जान मारने की धमकी

आरा : भोजपुर के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के हरनाथ कुंडी गांव के एक शख्स से जमीन देने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गयी है। 26 कट्ठा जमीन के बदले सिर्फ 12 कट्टा खेती लायक जमीन ही दी गयी। वह जमीन भी वापस मांगी जा रही। इतना ही नहीं पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इसे लेकर हरनाथ कुंडी गांव निवासी पंकज कुमार के बयान पर गजराजगंज ओपी मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

प्राथमिकी में कारीसाथ गांव के विनय कुमार सिंह पर पैसे की ठगी करने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विनय कुमार सिंह ने पंकज कुमार को कारीसाथ मौजा की 26 कट्टा जमीन बेचने की बात कही थी। इसमें 14 कट्ठा जमीन व्यावसायिक, जबकि 12 कट्ठा सिंचित। तब 82 लाख 41 हजार पर सौदा तय हुआ था।

उसके मुताबिक पहली किस्त में पंकज कुमार ने जनवरी 2019 में विनय कुमार सिंह को साढ़े 24 लाख रुपये दिये थे। उसमें साढ़े आठ लाख आरटीजीएस के माध्यम से और 16 लाख नगद दिया था। इसका एक एकरारनामा भी तैयार किया गया था, जिस पर पांच गवाहों का हस्ताक्षर भी था। इसके बाद अगस्त माह में विनय सिंह ने 37.5 डीसमील सिंचित जमीन बय किया। उस जमीन की कीमत महज साढ़े तीन लाख रुपये है। बाद में पंकज कुमार द्वारा शेष सभी पैसे भी चेक के माध्यम से दे दिये गये।

शेष जमीन की रजिस्ट्री करने के लिये दबाव देने लगा। तब विनय सिंह द्वारा आनाकानी की जाने लगी और धमकी दी जाने लगी। इस बीच उसके द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर 26 कट्टा के बदले सिर्फ 26.5 डीसमील जमीन का एकरारनामा होने की बात कही जाने लगी। साथ ही जान मारने की धमकी भी दी| दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

नल-जल योजना के लाखों रूपये के पाईप में लगायी आग

आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में नल-जल योजना के कार्य के लिए रखी गयी प्लास्टिक पाईप में असामाजिक तत्वों द्वारा सोमवार की रात आग लगा दिये जाने की घटना में लाखों रूपये की पाईप जलकर नष्ट हो गयी. मामले को लेकर संबंधित वार्ड सदस्य श्यामला देवी ने शाहपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिहिया प्रखंड अंतर्गत आने वाले शिवपुर पंचायत में हुयी इस घटना को लेकर बिहिया बीडीओ को भी एक आवेदन दिया गया है.

दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना का कार्य कराया जा रहा है जिसको लेकर पाईप गांव के हीं मां काली मंदिर में रखी गयी थी. सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने पाईप में आग लगा दी जिससे लाखों की पाईप के साथ-साथ मंदिर को भी काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं बिहिया बीडीओ लोक प्रकाश ने बताया कि संबंधित वार्ड सदस्य द्वारा आवेदन दिया गया है जिस पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है और मामले की छानबीन की जा रही है.

कार व बाइक की टक्कर के बाद दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पिटाई

आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी के समीप सोमवार की शाम रोडरेज में बुलेट सवार युवकों ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की जमकर पिटाई कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके चेन व अंगूठी भी छीन लिये गये। जख्मी कांस्टेबल चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध गांव निवासी सुपेन्द्र कुमार है। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया।

जख्मी कांस्टेबल सुपेन्द्र कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ अपने पिता का इलाज कराने कार से पटना के रूबन अस्पताल जा रहा था। उसी बीच शहर के पूर्वी गुमटी के समीप बुलेट से आ रहे युवकों ने उनकी कार में ठोकर मार दी। इसको लेकर कहासुनी होने लगी। तभी बुलेट सवार युवकों के दो और दोस्त भी वहां आ गये। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। उसके बाद उन युवको द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी गई।जिससे वह जख्मी हो गया। जख्मी ने मारपीट करने वाले युवकों पर सोने की दो चेन व एक सोने की अंगूठी छीनने का भी आरोप लगाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

15 सितंबर से 23 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन बंद रहेगा कोईलवर पुल

आरा : कोईलवर पुल के उत्तरी लेन में मरम्मत कार्य कराने के लिए 15 सितंबर से लेकर 23 अक्टूबर तक हर सप्ताह में दो दिन परिचालन बंद रहेगा। डीएम रोशन कुशवाहा के द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार इस दौरान सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को दिन में 7 बजे सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक मरम्मत कार्य चलेगा। इस दौरान इस लेन से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पटना और आरा दोनों तरफ से बंद रहेगा। डीएम ने यह आदेश रेलवे के द्वारा पुल का मरम्मत कार्य कराने के लिए मांगे गए समय के बाद दिया है।

डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ कोईलवर थानाध्यक्ष और यातायात प्रभारी को परिचालन बंद होने के दौरान अन्य सभी प्रकार की व्यवस्था करने का आदेश भी दिया है। एसडीओ और एसडीपीओ को डीएम ने मरम्मत कार्य चलने के दौरान आवागमन बंद रहने पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने पटना जिले के दानापुर क्षेत्र के एसडीओ और एसडीपीओ से समन्वय बनाकर परिचालन बंद रहने के बेहतर परिवहन करने को कहा है।

डीएम रोशन कुशवाहा के द्वारा मरम्मती कार्य चलाने का दिए गए निर्देश के अनुसार 15 सितंबर से लेकर 23 अक्टूबर के बीच महज 12 दिन ही कार्य चलेगा। इनमें 15 सितंबर, 18 सितंबर, 22 सितंबर, 25 सितंबर, 29 सितंबर, 2 अक्टूबर, 6 अक्टूबर, 9 अक्टूबर, 13 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 20 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को मरम्मत कार्य चलने के कारण उत्तरी लेन से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

गैंगरेप मामले में एक और आरोपित हुआ गिरफ्तार

आरा : नौवीं क्लास की किशोरी के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि रविवार को भी एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया पर दोनो का नामों का खुलासा पुलिस नहीं कर रही है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों से पुछताछ की जा रही है। एसपी हरकिशोर राय ने दुसरे आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टी की है।

बता दे कि मौसी के घर से किताब लेकर लौटने के दौरान जगदीशपुर थाना इलाके के कौंरा पावरग्रिड के पास 4 लड़कों ने उसे पकड़कर गैंग रेप किया था। बाद में विडियो को वायरल भी कर दिया था। जिसको लेकर कई जगहों पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुतले फुंके जा रहे है।

ह्त्या कर शव को नदी किनारे फेंका, गर्दन पर मिला जख्मों का निशान

आरा : जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत उजियारपुर- हरवंश सिंह के टोला इलाके में एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। साथ ही शव को नदी किनारे में फेंक दिया गया। सोमवार की शाम पुलिस ने उजियारपुर- हरवंश सिंह के टोला के पूरब दुलौर नदी के किनारे से शव बरामद किया गया। जिसके बाद सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। इसे लेकर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मृतक की उम्र 42 वर्षीय के आसपास है। गर्दन पर जख्म का निशान पाया गया है। बताया जा रहा कि उजियारपुर- हरवंश सिंह के टोला इलाके ग्रामीण गांव के पूर्व नदी किनारे गए हुए थे। इस दौरान नदी किनारे शव देखकर भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पहुंच पहुंच गई। शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर पुलिस की प्रथम ²ष्टया मांने तो गला दबा हत्या की गई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

सुदंर टोला में गूंजा रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा

आरा : पीरो अनुमंडल मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर पीरो -बिहिया स्टेट हाइवे से जुड़े लिक पथ पर अवस्थित प्रखंड के सुंदर टोला, बराव बथान, कसेढ, मिश्र टोला,, तुलसी टोला, रोझाई टोला आदि गांवों के लोग पिछले कई दशक से पक्की सड़क के इंतजार में हैं । इन्हें आजादी के बाद अब भी खेतों की पगडंडी के सहारे गांव तक का सफर तय करना पड़ रहा है । इन्हें आज तक पक्की सड़क नसीब नहीं हुई । ऐसे में इनके सब्र का बाँध टूटने लगा है । बार बार जन प्रतिनिधियो द्वारा छले गए स्थानीय लोग इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ मतदान बहिष्कार के निर्णय पर अड़ गए हैं ।

पक्की सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से बार बार गुहार लगाने के बाद भी कोई पहल नही होती देख आखिरकार ये आक्रोशित होकर आंदोलन की रणनीति बनाने को बाध्य हुए हैं ।इसको लेकर सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय किया है । ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही का बैनर लिए प्रदर्शन किया एवं सड़क निर्माण कराने को लेकर नारेबाजी की ।

ग्रामीणों का कहना है कि जितौरा बाजार के मुख्य मार्ग से जुड़े यह रास्ता दर्जनों गांवों को जोड़ता है. इस कच्ची सड़क से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है इसके बावजूद आज तक पीसीसी तो दूर ईट सोलिग तक नहीं हुआ जबकि इसके लिए ग्रामीण जनता द्वारा कितने साल से सभी प्रतिनिधि के पास लिखित आवेदन देकर निर्माण की मांग की जाती रही । बरसात के दिनों में गाड़ी तो दूर पैदल यात्रा करने में भी फजीहत होती है । सड़क के अभाव में बरसात के मौसम में स्कूली बच्चे पढ़ने नही जा पाते है । तबीयत खराब हो जाने पर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही रोगी दम तोड़ देते है ।

वोट बहिष्कार के निर्णय के साथ प्रदर्शन में रविरंजन, संजीव, अंकित, बंटी कुमार, राकेश कुमार, गुरु चरण पंडित, अशोक कुमार, कंचन कुमार, दशरथ कुमार, बिन्देश्वरी सिंह, चंदन कुमार, कृष्णा शंकर सिंह, अजीत कुमार, राजा बाबू, जज सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, दशई सिंह, राम राज सिंह, मिठू, राम किशोर सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे ।

प्रधानाध्यापक को धमकाते दो भाई पिस्टल के साथ गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय, प्रतापपुर के प्रधानाध्यापक को विद्यालय परित्याग प्रमाण नहीं दिए जाने पर देसी लोडेड पिस्टल निकालकर धमकाते दो सगे भाइयों को पुलिस ने मंगलवार को शिक्षकों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल एवं एक बाइक जब्त किया है। इसे लेकर प्रधानाध्यापक सरोज कुमार ने संबंधित थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना सुबह साढ़े दस बजे की है। इसे लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही। संदेश थाना के बडीहां गांव निवासी राजेश कुमार एवं दूसरा रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा कि रोहतास जिले के नासरीगंज थाना के महादेवा निवासी सरोज कुमार संदेश थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। प्रधानाध्यापक सरोज कुमार विद्यालय के कार्यालय में अपने सहायक शिक्षक सुधांशु कुमार के साथ बैठे हुए थे। आरोप हैं कि अचानक संदेश थाना के बडीहां गांव निवासी राजेश कुमार एवं दूसरा रंजन कुमार दोनों भाई बाइक से आ धमके। विद्यालय परिसर में बाइक लगाकर दोनों भाई सीधे कार्यालय में घुस गए और अपने कमर से लोडेड पिस्टल निकालकर दोनों भाई प्रधानाध्यापक को धमकी देते हुए आठवीं कक्षा का विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र मांगने लगे। नहीं दिए जाने पर गोली मारने की धमकी भी दी गई । इस दौरान पीछे बैठे सहायक शिक्षक ने बहादुरी दिखाते हुई राजेश कुमार के हाथ से लोडेड पिस्टल छीन लिया । तबतक प्रधानाध्यापक भी पास खड़े होकर दूसरे भाई रंजन कुमार को पकड़ लिया। हो- हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। लोडेड पिस्टल एवं बाइक के साथ दोनों भाइयों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

ट्रांसफार्मर के विवाद को लेकर मारपीट में वृद्ध की मौत

आरा : बिहिया थाना क्षेत्र के फुलई गांव में एक बुजुर्ग की हत्या हो गई. ट्रांसफार्मर पर लगे बिजली तार से छेड़खानी किये जाने पर मना किये जाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक का नाम दुधनाथ सिंह है जो कि फुलई गांव निवासी स्व. रामइकबाल सिंह के पुत्र थे. जानकारी के अनुसार गांव के कुछ युवक ट्रांसफार्मर पर लगे बिजली के तारों से छेड़खानी कर रहे थे जिससे ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकल रही थी. इस दौरान समीप हीं खड़े वृद्ध ने युवकों को तारों से छेड़खानी करने से मना किया जिस पर वाद-विवाद होने लगा. बताया जाता है कि इस दौरान दो पक्षों में लाठी-डंडे से हुए मारपीट में उक्त वृद्ध के सिर पर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी. परिजनों द्वारा वृद्ध को बिहिया स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इस दौरान वृद्ध को सिर में आयी चोट को लेकर सिटी स्कैन कराने आरा ले जाया गया जहां से लौटते समय रास्ते में वृद्ध की मौत हो गयी. वृद्ध की मौत के बाद परिजन शव को लेकर बिहिया थाने पहुंचे. जानकारी के अनुसार घटना को लेकर मृतक के पुत्र दिनेश कुमार ने गांव के हीं तीन लोगों के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने व मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

निसंतान महिला ने 15 माह की भाग्य कुमारी को लगाया गले, तो आंसुओं की बह निकली धारा

आरा : जिनके औलाद नहीं है वह संतान के लिए तरसते रहते हैं। यदि उन्हें संतान के रूप में बालक यह बालिका मिल जाए तो उनकी खुशियों में चार चांद लग जाता है। ऐसा ही हुआ राजस्थान के एक निसंतान दंपत्ति के साथ। उन्हें जब 15 माह की बच्ची भाग्य कुमारी मिली और महिला ने जब उसे अपने सीने से लगाया तो उसकी खुशियों की सीमा नहीं रही।समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान भोजपुर से भीलवाड़ा, राजस्थान के निसंतान दंपत्ति ने आज 15 माह की बच्ची भाग्य कुमारी को गोद लिया।

इसके पूर्व भी संस्थान से नियमानुसार निसंतान माता-पिता को गोद दिया गया था। उक्त संस्थान में जन्म से 6 वर्ष के अनाथ, बेसहारा परित्यक्त बच्चों को आवासित कराया जाता है। केंद्रीय दत्तक ग्रहण अभिकरण द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के बाद इच्छुक दंपत्ति को विधिक रुप से गोद दिया जाता है। इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती रश्मि चौधरी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ,आईसीडीएस, भोजपुर, श्री विनोद कुमार ठाकुर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर, श्री मनोज प्रभाकर अध्यक्ष बाल कल्याण समिति भोजपुर, श्री वीर अभिमन्यु बाल संरक्षण पदाधिकारी ,श्री मनजी यादव एवं श्री प्रकाश, परामर्शी उपस्थित थे। श्रीमती रश्मि चौधरी ,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, भोजपुर ने निसंतान दंपत्ति की सराहना करते हुए निसंतान दंपत्ति को इसके लिए बधाइयां दी। उन्होंने बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस मौके पर उक्त संस्थान के समन्वयक श्री धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य कर्मी भी मौजूद थे।

डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

आरा : आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर धनगाई थाना क्षेत्र के महादेव चौक के समीप सोमवार की शाम डंपर ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया। जिसमे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा तफरी मची रही।

जानकारी के अनुसार मृतक तीयर थाना क्षेत्र के उत्तरदाहा गांव निवासी रामबचन सिंह का 34 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार सिंह है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने गांव से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला बाजार पर सामान खरीदने के लिए जा रहा था। उसी बीच महादेव चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रही डंपर ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद चालक डंपर छोड़ फरार हो गया।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महादेव चौक पर आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग को मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची| जगदीशपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को पकड़े गए डंपर पर कानूनी कार्रवाई करने पर और मुआवजे देने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया। इसके पश्चात (Dhangai) पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में दूसरे स्थान पर था। मृतक के परिवार मैं मां पार्वती देवी, पत्नी रीता देवी, दो पुत्री प्रीती कुमारी, प्रिया कुमारी एवं एक पुत्र प्रीतम सिंह है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की मां पार्वती देवी, पत्नी रीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

राजीव एन अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here