ईद-मिलाद पर लायंस क्लब ने खीर वितरित किया
सारण : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर के महमूद चौक पर जुलूस ए-मोहम्मदी में शामिल श्रद्धालुओं के लिए खीर का वितरण किया। साथ ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की।
अध्यक्ष अली अहमद ने बताया कि क्लब द्वारा सामाजिक गतिविधियों में अक्सर बढ़-चढ़कर क्लब के सदस्य हिस्सा लेते हैं हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर लियो क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लियो अली अहमद, सम्पूर्ण बिहार के लियो डिस्ट्रिक्ट 322 ई के चेयरपर्सन लायन कुंवर जायसवाल, कबीर अहमद, काशिम रज़ा, लियो सचिव सनी पठान, उपाध्यक्ष विकास समर आनंद, कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, शबाना, मोहम्मद सलमान, शुभम कुमार पांडे, राशिद रिज़वी, इशरत प्रवीण इत्यादि सदस्यगण मौजूद थे।
भूमि विवाद में दो पक्ष भिड़े, 6 घायल
सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाकर छपरा गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमे लाठी डंडे भी चले। जिसमे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह मामला तब हुआ जब जयप्रकाश सिंह अपने निजी जमीन पर घर बनाने के लिए भूमि पूजन करवा रहे थे। उसी बीच मनकेश्वर सिंह, सिंहेश्वर सिंह, मनीष कुमार सिंह, मोहित कुमार सिंह आए और कहने लगे कि यह जमीन उनकी है और इसपर भूमि पूजन मत कीजिए।
इसी बात को लेकर बात बढ़ी और जमकर लाठी डंडे से मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पद से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने अहिल्या देवी पति जयप्रकाश सिंह की स्थिति को गंभीर देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में अहिल्या देवी, जयप्रकाश सिंह, उज्जवल कुमार सिंह आयुष कुमार सिंह वहीं दूसरे पक्ष से अंजलि और मनीष घायल है।
9 से 18 नवामर तक चलेगा मिशन साहसी
सारण : छपरा शैक्षणिक स्थानों में अभाविप का मिशन साहसी कार्यक्रम शुरू हो गया है, जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा की कला का प्रशिक्षण दीया जा रहा है। यह कार्यक्रम 9 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगा। वही प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर प्रशिक्षण दिए जा रहे केंद्रों पर सामूहिक प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
मिशन साहसी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक देशव्यापी अभिनव प्रयोग है जो पिछले वर्ष से पूरे देश में चलाया जा रहा है अभाविप का लक्ष्य है की हर छात्रा आत्मनिर्भर बने किसी भी समस्या से डटकर मुकाबला करें एवं छात्राएं सबल और साहसी बन सके मिशन साहसी में छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं उक्त अवसर पर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य प्रो० डॉ० पूनम सिंह, मिशन साहसी के कार्यक्रम प्रमुख पूजा रावत, प्रिया सागर, अमृता कुमारी, ललिता यादव, हर्षाली कुमारी, निशा तिवारी, शशि कुमारी, आदिति कुमारी, वी०वी० संगठन मंत्री धीरज कुमार, संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक रवि पाण्डेय, जिला संयोजक बंशीधर कुमार, कला संस्कृति प्रमुख प्रशांत सिंह, नगर सह मंत्री प्रकाश राज, एसएफडी प्रांत सदस्य रविशंकर चौबे, विवेक कुमार, आदि उपस्थित थे।
लापरवाही : पिकअप से ही घायल को किया पीएमसीएच रेफर
सारण : आए दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दवा और डोक्टारो की कमी की समाचार आती रहती है। पर आज जो लापरवाही की की खबर सामने आ रही है, जो आपको परेशान कर देगा। शनिवार को भेल्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोजा चौक के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
घायलों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के निवासी विरेंद्र कुमार बैठा और राजू महतो के रूप में हुई है। जब घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए गरखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया, तो वहां उपस्थित डॉक्टरों ने बिना प्राथमिक उपचार के ही दोनों घायलों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
इस मामले में सबसे आश्चर्य करने वाली बात यह है कि इन दोनों घायलों के लिए एक अदद एम्बुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराया गया और उन्हें मालवाहक पिकअप से ही उन्हें पीएमसीएच के लिए भेज दिया गया।
संपूर्ण टीकाकरण से ही रोगों से मिलेगी सुरक्षा
सारण : नियमित टीकाकरण बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व भर में गंभीर संक्रामक रोगों से लगभग 20-30 लाख शिशुओं की मौत हो जाती है, जिसे सम्पूर्ण टीकाकरण के माध्यम से आसानी से रोका जा सकता है। इसे ही ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष 10 नवम्बर को विश्व टीकाकारण दिवस मनाया जाता है।
टीका से रोग-प्रतिरोधक क्षमता का विकास :
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रत्येक साल विश्व भर में 1.85 करोड़ बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं। इन वंचित बच्चों में प्रतिरक्षित बच्चों की तुलना में रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम जाती है। इसलिए बच्चों में सही समय से टीकाकरण जरुरी है। टीकाकरण एक प्रकिया है जिसमें टीका के जरिए बच्चों को संक्रामक रोगों के विरुद्ध सुरक्षित किया जाता है। इससे बच्चे में रोग प्रतोरोधक क्षमता का विकास होता है। टीकाकरण के कारण बच्चे में रोगों के संक्रमण में भी बचाव होता है। साथ ही समय से बच्चों को प्रतिरक्षित करने से बच्चों में होने वाली सामान्य रोगों में भी कमी आती है।
आरोग्य दिवस पर सप्ताह में दो दिन टीकाकरण :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. वीके चौधरी ने बताया कि जिले में सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शुक्रवार को आरोग्य दिवस यानी ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस मनाया जाता है। इस दौरान 5 साल तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण सारणी के अनुसार टीका लगाया जाता है। आशा, आंगनवाड़ी एवं एएनएम के सहयोग से आरोग्य दिवस के सफ़ल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। जिले के सभी आशा एवं एएनएम को टीकाकरण के महता पर नियमित उन्मुखीकरण भी किया जाता है। गृह आधारित नवजात देखभाल कार्यक्रम के तहत आशाएं नियमित गृह भ्रमण करती हैं। वह नवजातों की देखभाल के साथ उनके परिजनों को टीकाकरण के विषय में भी जागरूक करती हैं।
जिले में यह है स्थिति :
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 के अनुसार जिले में 55.1 प्रतिशत बच्चों का ही सम्पूर्ण टीकाकरण हो पता है, जिले में 2 साल तक के 91.1 प्रतिशत बच्चों का सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण हुआ है। जबकि केवल 5.9 प्रतिशत बच्चों ने प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगवाया है।
2 दिसम्बर से मिशन इन्द्रधनुष-2.0 की शुरुआत :
अब नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को भी प्रतिरक्षित किया जा सकेगा। इसके लिए राज्य के दो जिलों( बांका एवं बक्सर) को छोड़कर अन्य सभी जिलों में सघन मिशन इंद्र्धनुष-2.0 की शुरुआत होगी। सघन मिशन इंद्र्धनुष के तहत चार चरणों में नियमित प्रतिरक्षण में छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रथम चरण 2 दिसंबर, दूसरा चरण 2 जनवरी 2020, तीसरा चरण 3 फरवरी 2020 एवं चौथा चरण 2 मार्च 2020 से प्रारम्भ होगा।
सही समय पर टीकाकरण बचाएगा बच्चे की जान :
शिशु मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में से अनेक ऐसी बीमारियाँ हैं जिनको नियमित टीकाकरण के माध्यम से रोका जा सकता है। लेकिन इन सभी टीकों का सही समय पर दिया जाना भी महत्वपूर्ण है ताकि बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सके। टीकाकरण बच्चों को बहुत सारे रोगों से बचाता है। बच्चों में होने वाले पोलियो, टीबी, खसरा एवं रूबेला , निमोनिया, डायरिया, हैपेटायटीस-बी, गलाघोंटू, काली खांसी, दिमागी बुखार एवं टीटनेस जैसे कई गंभीर रोगों से टीकाकरण बचाव करता है एवं शिशु मृत्यु दर में काफ़ी कमी लाता है।
दवा दुकानों में छापेमारी, 51 दवाएं जब्त
सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज स्थित संजय मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक पदाधिकारी सरिता कुमारी, निरीक्षक अवध शंकर, निरीक्षक शशि भूषण कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारीओ ने छापेमारी कर दुकान से कुल 51 दवाओं को जब्त किया गया। जिसमें से दो दवा का सैम्पल जांच के लिए ले लिया गया जहां अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि इस अभियान के तहत अन्य दुकानों पर भी छापेमारी की जाएगी।
पंप संचालक को मेजर ने पीटा
सारण : पुलिस लाइन स्थित पानी टंकी के पंप संचालक को पुलिस केंद्र के मेजर मनोज कुमार उसे घर बुलाकर पीट दी। बताया जाता है कि पुलिस केंद्र पंप संचालन के क्षेत्र से बाहर है और इसके बाद पंप संचालक के सहायकों ने पानी की सप्लाई बंद कर दी। जिससे उग्र हो मेजर ने उसकी पिटाई कर दी। घायल पंप संचालक शिव कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सफाई व्यवस्था को ले मेयर ने की बैठक
सारण : छपरा नगर निगम मेयर प्रिया सिंह ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने के बाद मेयर ने नगर निगम के पार्षदों के साथ समुचित सफाई व्यवस्था को लेकर एक बैठक की। जहां सभी छोटे अधिकारियों को सफाई को लेकर विशेष निर्देश दिया गया।
मेयर ने बताया कि पहले की अपेक्षा अभी वाडो में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है फिर भी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण व अधिकारियों से मॉनिटरिंग के कारण सफाई में कमी रह जाती है। जिस को सुधारने का निर्देश दिया गया। जहां बैठक में उप मेयर सहित कई अन्य में अभी मौजूद रहे।