विक्षिप्त महिला को भेजा उसके बच्चे के पास
बेगूसराय : सदर अस्पताल में एक विक्षिप्त महिला ने अपना बच्चा छोड़कर चली गई और 10 घंटे बाद फिर बच्चे को लेने पहुंच गई। इसी बीच जैसे ही अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार को पता चला कि अस्पताल के महिला वार्ड में एक लावारिस बच्चा रहा है, तो उसने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दिया और पुलिस के माध्यम से बच्चे को पोखरिया स्थिति विशेष दत्तक गृह भेज दिया गया। लेकिन दोपहर के 3 बजते ही विक्षिप्त महिला सदर अस्पताल पहुंचकर अपने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी। जानकारी मिलने पर अस्पताल प्रबंधक ने एंबुलेंस से महिला को बच्चे के पास भेज दिया।
पॉकेट मार को पकड़कर की पुलिस के हवाले
बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के मेन मार्केट में खरीदारी कर रहे हैं एक युवक के पॉकेट से पर्स निकालकर भाग रहे पॉकेट मार को लोगो ने खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में विरपुर निवासी अनुरंजन कुमार सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सोने का आभूषण ठीक कराने आया था इसी दौरान नौरंगा पुल के समीप एक युवक पर्स को निकाल और भागने लगा। जिस पर उसे खदेड़ कर पकड़ा गया पॉकेट मार की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी गणेश सोनार के पुत्र गोविंद कुमार के रूप में किया गया है। गोविंद के पॉकेट से नशे की सुई भी मिली है।
निरंजन सिन्हा