9 जून : सारण के प्रमुख समाचार

0
chhapra news

खेसारी लाल यादव ने किया विवाह भवन का उद्धाटन

सारण : छपरा शहर के नेहरू चौक के समीप नवनिर्मित विवाह भवन गैलेक्सी पैलेस का उद्घाटन आज भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय कलाकार खेसारी लाल यादव ने नगर निगम के मेयर प्रिया सिंह के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर हीरो को देखने के लिए काफी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ देखी गई। अपने पसंदीदा भोजपुरी हीरो को देखने तथा सेल्फी लेने को लेकर लोग काफी उत्सुक देखे गए।

दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष में एक की मौत

सारण : छपरा जिलांतर्गत बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर खैरा गांव के संजय साहनी ने दारू के नशे में अपने भाई से जमकर मारपीट की। इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने घायल संजय को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया तथा दूसरे घायल भाई को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया।

swatva

पार्षदों के समक्ष रखा गया छपरा नगर निगम का बजट

सारण : छपरा छपरा नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 39 करोड़ 64 लाख 33 हजार 750 रुपए का बजट मेयर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक में अध्ययन के लिए लाया गया। बजट में कर राजस्व, पूर्व बजट की राशि तथा विज्ञापन से प्राप्त राशि को राजस्व के रूप में दिखाया गया। सड़क फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, लावारिस शव का दफन, शहर का सौंदर्यीकरण, पार्क, रैन बसेरा, पार्किंग जोन, जलाशय, रोड, नाला, छठ दीपावली की विशेष सफाई, संक्रमित रोगों से नियंत्रण के लिए अलग से राशि आवंटित की गई है। इसकी प्रतिलिपि सभी पार्षदों को दिया गया। बैठक में उप मेयर अमृतांजलि सोनी, रामाकांत सिंह, डब्लू प्रताप सिंह, मुन्ना, मुकेश पांडे चौधरी बाबा कृष्ण कुमार शर्मा अनिल कुमार बैठा लालदेव राय संजीव रंजन शोभा देवी अंजू शर्मा सीता देवी रेखा देवी पुष्पा कुमारी गीता देवी नरगिस बानो विजय कुमार सहित लगभग सभी पार्षद मौजूद रहे।

भूमि विवाद सलटाने पहुंची पुलिस को बनाया बंधक

सारण : छपरा जिलांतर्गत मढौरा थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई जमीनी विवाद को लेकर पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष ने आरोप लगाते हुए इंस्पेक्टर नरेश यादव सहित कई पुलिस के जवानों को बंधक बना लिया। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाने के बाद बंधकों को छुड़ाया गया। घटना में संलिप्त राजदेव राय तथा सुग्रीव राय को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।

भाइयों के विवाद में अस्पताल बना लड़ाई का अखाड़ा

सारण : छपरा जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहमपुर मोहल्ले के सगे भाइयों पितांबर राय तथा हरेंद्र राय के बीच जमकर मारपीट हुई जिसके बाद घायलों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया। इलाज के बीच ही हरेंद्र राय के संबंधी नगर थाना क्षेत्र के दहीयावा से पहुंच गए तथा पीतांबर राय के संबंधी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के टक्कर मोड़ से पहुंच गए जहां संबंधियों के पहुंचते ही अस्पताल परिसर में खींचातानी के बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर सैप के जवानों ने मारपीट कर रहे 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी। घटना को लेकर कई घंटों तक बवाल चलता रहा।

सड़क हादसे में युवक की मौत

सारण : छपरा जिलांतर्गत दरियापुर थाना क्षेत्र के मुख्य पथ पर राजीव रंजन नामक एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक डेरनी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कोठी गांव निवासी बताया जाता है। घटना के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया।

रेवाघाट में पिकअप ने बच्चे को रौंदा, सड़क जाम

सारण : छपरा जिले के मकेर थाना क्षेत्र के रेवा घाट पन्नापुर जाने वाली सड़क पर पिकअप वैन ने दरवाजे पर खेल रहे रामचंद्र शाह के पुत्र आयुष राज को रौंद डाला। घटना के बाद परिजनों ने डेड बॉडी को रेवा घाट पुल पर रखकर घंटों तक सड़क जाम कर अवाजाही बाधित किया। स्थानीय थाना प्रभारी तथा बीडीओ के पहुंचने के बाद परिजनों को समझा बुझाकर रास्ता चालू करवाया गया तथा डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंपा गया।

औचक जांच में गायब मिले मांझी पीएचसी के डाक्टर व कर्मी

सारण : छपरा के सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। वहां बिना छुट्टी के चिकित्सक तथा कर्मचारी गायब पाए गये। सिविल सर्जन ने दोषी चिकित्सकों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। उन्होंने बताया कि पूर्व जिला पार्षद पंकज सिंह ने इसकी शिकायत की थी। जांच मे अन्य लोगों ने भी चिकित्सकों तथा कर्मचारियों के गायब रहने की शिकायत कि थी। उन्होंने बताया कि इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। बताते चले कि पूर्व जिला पार्षद पंकज सिंह तथा जदयू नेता निरंजन सिंह की शिकायत पर डीएम ने जांच के लिए मांझी के बीडीओ को भी भेजा था। सिविल सर्जन के पहले बीडीओ ने भी जांच की थी जिसमें चिकित्सकों तथा कर्मचारियों को गायब बताया गया।

शिक्षक संघ की हुई बैठक, समस्याओं पर चर्चा

सारण : छपरा माध्यमिक शिक्षक संघ भवन दहीयावा के परिसर में प्रमंडलीय अध्यक्ष बृजनंदन यादव की अध्यक्षता में एमएसीपीए को ध्यान में रखकर एक बैठक की गई। इसमें संगठन के प्राधिकृत प्रन्तिय पदाधिकारी शशि भूषण दुबे ने सभागार में उपस्थित शिक्षकों के बीच एमएसीपीए के बारे में जानकारी दी ताकि शिक्षक अपना अवेदन दे सकें। साथ ही शिक्षकों के साथ उत्पन्न सामान्य कार्य समान वेतन को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने व अपने हक को लेकर लड़ने की बात कही गयी। वहीं इस कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ गोपालगंज के जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र पांडे, प्रमंडलीय शिक्षक संघ के सचिव चंद्रमा सिंह, प्रमंडलीय कार्यकारणी के कोषाध्यक्ष रजनीकांत सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य चुल्हन सिंह, सारण माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भरत प्रसाद, गोपालगंज माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कैलाश राय, विद्यासागर विद्यार्थी, बबन कुमार सिंह, दीनबंधु मांझी, रामजीवन सिंह, कवि जटी विश्वनाथ मिश्र, अरुण कुमार पांडे, योगेंद्र सिंह, शिव कुमार सिंह, सुनील कुमार, सुजीत कुमार, विष्णु कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि सभा में प्रो बच्चू पांडे को किया गया नमन

सारण : छपरा स्थित राजेन्द्र कॉलेज के पास साहित्यकार और शिक्षाविद् प्रो बच्चू पांडे की श्रद्धांजलि सभा उनके निवास पर आयोजित हुई जहां उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता जगदम कॉलेज के पूर्व प्रचार्य हरिकिशोर पांडे ने उनके साहित्यिक जीवन की चर्चा की। वरीय साहित्यकार शंभु कमलाकर मिश्र ने प्रो बच्चू पांडे के युवा अवस्था के जीवनकाल पर प्रकाश डाला। वरीय अधिवक्ता और साहित्यकार दक्ष निरंजन शंभु ने बाबा के बहुआयामी व्यक्तित्व को अपने संस्मरण से जोड़ते हुए उपस्थित विद्वानों से बाबा के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। इस अवसर पर विश्वनाथ शर्मा, कृष्ण मेनन, सोहैल अहमद हाशमी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा मे श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा की अध्यक्षता करते हुए राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व प्रचार्य प्रो डीपी सिन्हा ने प्रो बच्चू बाबा के जीवन से जुड़े कई अनछुए पहलुओं को भी साझा किया। जहां सभा का संचालन करते हुए युवा शायर प्रो शकील अनवर ने बाबा के जीवन के सादगी को अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम के आयोजक पीएनबी यूनियन के प्रदेश के वरीय नेता व प्रो बच्चू बाबा के जमाता ज्योतिष पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here