70 लीटर महुआ शराब के साथ दो बाइक जब्त
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 70 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त किया है । इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पादन अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गश्ती के क्रम में माखर गांव के पास के पास एक मोटरसाइकिल पर नजर पङते ही उसे रूकने का इशारा किया लेकिन चालक वाहन छोङ फरार हो गया । तलाशी के क्रम में मोटरसाइकिल नम्बर जे एच 12 ए 1325 से 35 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर थाना लाया गया ।
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बखारी गांव के पास छापामारी कर बगैर नम्बर मोटरसाइकिल से ले जाये जा रहे 35 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में कारोबारी बाईक छोङ फरार हो ने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
विहीप व बजरंग दल की संयुक्त बैठक में हमले की निंदा
नवादा : नगर के गोला रोड हॉट पर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की संयुक्त बैठक हुई। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा ने कहा कि सोमवार शाम 4:00 बजे बजरंग दल के नगर संयोजक चंदन भगत के भाई सरवन भगत पर पार नवादा गया रोड साईं मंदिर के पास जो जानलेवा हमला हुआ उस हमले में सरवन भगत पर लोहे के हथियार से मारा गया जो बङा सवाल खड़ा करता है । बुरी तरह घायल हो गए और उनका सर फट गया ।
बैठक में प्राथमिकी पर सवाल खड़ा किया गया है। 307 के मामले को 308 में तब्दील कर दिया गया है। सवाल है किसके दबाव में प्रशासन ने ऐसा किया है यह कहीं से तर्कसंगत नहीं है। अपराधियों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है जिसे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कभी बर्दाश्त नहीं करेगा 308 का धारा से अपराधी को तुरंत बेल मिल जाएगा और उसका मनोबल फिर बढ़ जाएगा।
गया रोड साईं मंदिर के पास आए दिन ऐसी घटना होती रहती है। बैठक में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद जिला समरसता प्रमुख जितेंद्र प्रताप जीतू, बजरंग दल जिला संयोजक विनय भाई ठाकरे, विहिप के नगर अध्यक्ष सुबोध लाल, बजरंग दल संयोजक चंदन भगत, नगर सह संयोजक दीपू कुमार, गौतम साहू ,वीरेंद्र तिवारी ,राजा बजरंगी, गौतम कुमार ,आशीष बाबा, रितेश कुमार, सत्या बजरंगी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
जमीन राजिस्ट्री करवाने के नाम पर 32 हजार की ठगी
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल निबंधन कार्यालय के पास जमीन राजिस्ट्री करवाने के नाम पर एक दलाल ने युवक से 32 हजार रुपये ठगी कर लिया। पीड़ित युवक ने रजौली थाने में आवेदन देकर दलाल पर कार्रवाई की मांग थानाध्यक्ष से किया है।
पीड़ित युवक मिटू राउत जो नरहट थाना क्षेत्र के अबगील गांव का निवासी हैं। कुछ माह पूर्व जमीन की राजिस्ट्री करवाने रजौली अनुमंडल गए। जहां जमीन राजिष्ट्री करवाने के नाम पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के पैजुना गांव निवासी रविभूषण कुमार ने उक्त युवक से 32 हजार ठगी कर लिया। रविभूषण कुमार के पिता अर्जुन प्रसाद रजौली में राजिस्ट्री ऑफिस में मुंशी का कार्य करते हैं।
पीड़ित युवक ने बताया कि कई बार रुपये की मांग की गई लेकिन उसने रुपये देने से इंकार कर गया। तब जाकर पीड़ित मिटू राउत ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
9 जून 2020 को कोरोना संक्रमण से कुल 17 व्यक्ति हुए ठीक
नवादा : ज़िले से कोरोना वायरस को ले एक सुखद समाचार आया है, आज कुल 17 व्यक्तियों ने कोरोना को मात देते हुए अपने घर को विदा हुए। कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है फ़िलहाल यह अकड़ा 165 तक पहुँच गया है। इसी बीच यह समाचार सुकून देने वाला है जिसमें 17 व्यक्ति इस महामारी को मात देते हुए अपने घर वापस लौट गए।
जिनके नाम एवं प्रखंड इस प्रकार है :
नीतीश कुमार- सिरदला
राजेश प्रसाद -वारसलीगंज
कृष्णा दास -कौवाकोल
मथुरा चौहान -हिसुआ
शंकर कुमार राजवंशी -नरहट
संजय कुमार- कौवाकोल
दिनेश यादव नारदीगंज
चंदन कुमार -पकरीबरवां
राजीव प्रसाद -पकरीबरवां
मनीष कुमार -पकरीबरवां
मिथुन दास -कौवाकोल
श्रवण कुमार -कौवाकोल
मधुरानी पांडे -नवादा
इंदु कुमारी -अकबरपुर
कमलेश कुमार -नवादा
पंकज चौधरी- हिसुआ
विपिन कुमार पांडे -नारदीगंज
बंद कमरे से युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले में बंद कमरे से युवक की लाश बरामद हुई है। युवक की पहचान गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के हरनारायणपुर निवासी विपुल कुमार के रुप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक के कमरे से तेज बदबू आ रही थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो अवाक रह गई। कमरे में युवक की लाश पड़ी थी। पुलिस के अनुसार युवक की मौत दो-तीन पहले हुई लगती है, जिसकी वजह से लाश से बदबू आनी शुरु हो गई।
इधर मृतक के बहनोई सुबोध कुमार ने बताया कि वह पिछले तीन वर्ष से नवादा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मृतक बीए पार्ट वन का छात्र था। वह 8 दिन पहले अपने गांव गोविन्दपुर के हरनारायणपुर से नवादा आया था। उसकी मौत कैसे हुई इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इधर घटना के बाद इलाके में सनसनी व्याप्त है। फिलहाल पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गयी है।
पोखर खुदाई में ऐतिहासिक मूर्ति बरामद
नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के समाय गांव से पोखर खुदाई में प्राचीन मूर्ति बरामद की है। पोखर की खुदाई मुख्यमंत्री जल-जीवन हरियाली योजना के तहत करायी जा रही है । पिछले दिनो उसी पोखर खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्ति मिली थी। यह गांव शेर शाह शुरी सम्राज्य के दौरान परगना हुआ करता था।इसके टीलों की अच्छी से खुदाई हो तो बहुत सारे प्राचीनतम ऐतिहासिक धरोहर मिलेंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि समाय में पुरात्तव विभाग की टीम को गांव में सर्वेक्षण करना चाहिए और इस ऐतिहासिक मूर्ति के बारे में जाँच करें। पूर्व मुखिया रामदुलारी देवी ने मुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारियों से समाय गांव के ऐतिहासिक तथ्यों की जांच के साथ खुदाई कराने की मांग की है।
कोरोना अपडेट : जिले में पाएगए 28 नए संक्रमित
नवादा : जिले में मंगलवार एकबार फिर कोरोना ने सबसे उंची छलांग लगाई है । हिसुआ के 2,नरहट के 10,गोविंदपुर के 5,अकबरपुर के 10 एवं मेसकौर के एक मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं । सभी को आईसोलशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है । इस प्रकार नवादा में बढकर कुल165 कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हो गयी है ।
इस बीच मंगलवार को 17 लोगों ने कोरोना की जंग जीत घर वापस लौट रहे हैं । अबतक जंग जीत घर वापस लौटने वालों की संख्या 81 हो गयी है । एक युवक की मौत हुई है । संक्रमित पाये जाने वाले सभी प्रवासी हैं। सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह ने बताया कि जांच प्रतिवेदन के आलोक में सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है । इस प्रकार जिले में पाॅजिटीव की संख्या में लगातार बृद्धि हो रही है।
नगर बाजार में कई खाद्य सामग्री की कमी, कीमत में हुई बढ़ोतरी
नवादा : इस समय पूरा देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। इस कारण छोटे-बड़े उद्योग धंधे बंदा पड़े हुए हैं। बाहर से आने डिब्बा बंद कई खाद्य सामग्री की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। थोक विक्रेताओं द्वारा पूर्व के स्टॉक से खुदरा व्यवसायी को सामग्री की आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन, थोक विक्रेताओं के पास भी सामग्री समाप्त हो चुकी है। खुदरा व्यवसायी भी सामग्री की बिक्री कर चुके हैं। बाजारों में कई खाद्य सामग्री की कमी दिख रही है। साथ ही कई सामग्री की कीमत बढ़ोतरी हुई है।
ऐसे 1 जून से सरकार की ओर से अधिकांश दुकानों को निर्धारित समय से खोलने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही वाहनों का परिचालन भी शुरू हो चुका है। लेकिन, संक्रमण के भय से वाहन चालक बाहर नहीं जा रहे हैं। इसके कारण बाहर से आने वाले डिब्बा बंद व अन्य सामग्री की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
मंगलवार की सुबह नौ बज रहे थे। गोला रोड स्थित थोक मंडी पहुंच बिस्कुट के थोक विक्रेता रंजीत कुमार व विगन साव आदि से मिलकर बातचीत तो बताया कि ब्रिटेनिया व पारले जी कंपनी की फैक्ट्री बेंगलुरु व मुंबई में है। जहां से बाजार की मंडी में बिस्कुट की आपूर्ति होती है। लॉकडाउन के कारण वाहनों का परिचालन ठप रहने से दो माह से सामग्री की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पुराना स्टॉक भी समाप्त हो चुका है। धारा सरसों तेल के थोक विक्रेता पप्पू साव ने बताया कि धारा सरसों तेल की कंपनी बंगाल में है। जहां से बोतल बंद तेल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बाजार में सरसों तेल की कमी है। कुछ व्यवसायी के पास पहले का तेल बचा है और उंची कीमत में बेच रहे हैं। मुन्ना कुमार, रवि साव समेत कई व्यवसायी ने बताया कि बाजार में चावल, दाल, आटा, आलू समेत अन्य सामग्री की कोई कमी नहीं है। लोगों को सभी समान आसानी से उपलब्ध हो रहा है। लॉकडाउन के कारण बाहर से सामग्री मंगवाने में परेशानी हो रही है।
बेसन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
इस समय बाजार में बेसन की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है। नगर बाजार में चना का बेसन 80 की जगह 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। गोला रोड के कमल व सुधा ब्रांड बेसन के थोक विक्रेता का कहना है कि बेसन पटना व झारखंड के हजारीबाग से बाजारों में उपलब्ध होता है। लॉकडाउन में इक्का-दुक्का वाहन चल रहे हैं। इसके कारण पर्याप्त मात्रा में बेसन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। और ट्रास्पोर्टिग चार्ज भी ज्यादा लग रहा है। इसके कारण सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
क्या कहते हैं ग्राहक
नगर के मालगोदाम निवासी रौशन कुमार, राजकुमार, मिर्जापुर के बंटू कुमार, राजेश कुमार समेत कई मोहल्ले के लोगों ने बताया कि थोक विक्रेता द्वारा लॉकडाउन के नाम पर खाद्य सामग्री की उंची कीमत वसूल की जा रही है। 25 किलो चावल का 700 की जगह 800 रुपये, आटा 510 की जगह 600 रुपये में बेची जा रही है। इसके अलावा सरसों तेल 100 की जगह 120 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। लॉकडाउन का हवाला देकर सभी समान उंची कीमतों पर खुलेआम बेच रहे हैं।
क्या कहते हैं थोक विक्रेता
नगर के गोला रोड के चावल थोक विक्रेता सुरेंद्र कुमार, सरसों तेल के पप्पू साव आदि ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वाहन कम चल रहे हैं। इसके कारण बाहर से चावल व सरसों तेल समेत अन्य खाद्य सामग्री मंगवाने में परेशानी हो रही है। बाहर से सामग्री मंगवाने में ट्रास्पोर्टिग चार्ज भी दोगुना देना पड़ रहा है। इसके कारण सामग्री की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। स्थिति सामान्य होने पर ग्राहकों की परेशानी दूर हो जाएगी।
क्या कहते हैं खुदरा व्यवसायी
नगर के खुदरा विक्रेता रितिक कुमार, ओमप्रकाश कुमार, चुन्नु लाल, मंटू कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण बाजार से समान मंगवाने में परेशानी हो रही है। रिक्शा व ई-रिक्शा पर लादकर समान लाना पड़ रहा है। दोगुना भाड़ा लग रहा है। साथ ही थोक मंडी में भी समान कम रहने के कारण कीमत में बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण खुदरा व्यवसायी को समान की खरीदारी करने में परेशानी हो रही है।
कोरोना से निजात को सर्वजन संकटहरण की प्रार्थना की गई
नवादा : जैन धर्म के आदि प्रवर्तक प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का गर्भ कल्याणक पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर संध्या समय मंगलदीप स्थापित कर भगवान ऋषभदेव की विशेष आराधना करते हुए सर्वसंकटहारी व सर्वमंगलकारी भक्तामर स्तोत्र का पूरी श्रद्धा के साथ पाठ किया गया और वर्तमान में जारी वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति के साथ ही सभी के संकट को हरते हुए प्राणिमात्र के कल्याण की जिनेंद्र प्रभु से मंगलकामना की गई।
समाजसेवी दीपक जैन ने कहा कि जैन धर्म में भक्तामर का बड़ा ही महत्व है। श्रद्धापूर्वक भक्तामर स्तोत्र का पाठ करने से सभी प्रकार के व्याधियों, संकटों, दुखों व बीमारियों का समूल नाश होता है और जीवन मे सुख, शांति व समृद्धि का संचार होता है।
उन्होंने कहा कि इस शक्तिशाली स्तोत्र के शामिल अड़तालीस श्लोकों की अलग-अलग विशेषता है, जो कि हरेक प्रकार के संकटों से निजात दिलाने में सक्षम है। दीपक जैन ने बताया कि भगवान ऋषभदेव के गर्भ कल्याणक के अवसर पर प्राणिमात्र के कल्याण की वीतराग प्रभु से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर जैन धर्मावलंबियों ने पंच परमेष्ठी, भगवान ऋषभदेव, भगवान कुंथनाथ, निर्वाण क्षेत्र, चौबीस तीर्थंकर, गौतम स्वामी, धरणेन्द्र देव, माँ पद्मावती व आचार्य विमलसागर की पूरे भक्तिभाव के साथ मंगलआरती की गई। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालुओं ने फीजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी दीपक जैन के साथ ही राजेश जैन, सत्येंद्र जैन, अशोक जैन, अरुणेश जैन, शुभम जैन, लक्ष्मी जैन, सुनीता जैन, श्रेया जैन, खुशबू जैन व शीला जैन के साथ ही चेन्नई से ऑनलाइन योगेश जैन, श्रद्धा जैन व श्रुति जैन और पटना से ऑनलाइन पवन जैन, बबिता जैन, ऋषभ जैन व विजेता जैन ने भी पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मौजूद थे ।
धमनी से सवैयाटांड़ पथ पर बने पुल का एसडीएम व बीडीओ ने किया निरीक्षण
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सिमरकोल से धमनी होते हुए सवैयाटांड़ जाने वाले पथ के बीच में खुरी नदी के ऊपर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा के द्वारा पुल का निर्माण कराया गया है।
यह पुल नदी के दोनों छोरों पर बने सड़क को जोड़ने का काम करती है। पुल के दोनों छोरों पर सड़क मार्ग को जोड़ने के लिए संवेदक के द्वारा मिट्टी की भराई की गई थी। जो गत दिनों प्रखंड क्षेत्र में हुई हल्की-फुल्की बारिश के कारण दोनों छोरों के सड़क को जोड़ने वाली मिट्टी बह गई। अभी बरसात पूरा बाकी है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ चंद्रशेखर आजाद व बीडीओ प्रेम सागर मिश्र निरीक्षण करने पहुंचे।
निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने देखा कि पुल के पहुंच पथ में दोनों तरफ तीखा स्लोप होने के कारण मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है। एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान बताया कि मिट्टी की कटाई होने के बाद उपजे गड्ढे को फिलहाल गिट्टी से भर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुल की पूर्वी छोर पर पहुंच पथ अचानक 90 डिग्री पर मुड़कर सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है, जो यातायात के दृष्टिकोण से उचित प्रतीत नहीं होता है। इसके कारण भविष्य में दुर्घटना की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। एसडीओ ने पुल के किनारे उभरे गड्ढे के कारण भविष्य में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पुल के पूर्वी छोर पर दोनों तरफ 20 फीट रेलिग कार्य एवं लगभग 50 फीट गाइड वाल का निर्माण कराने के साथ हीं पुल के पश्चिमी छोर के दोनों तरफ 3 -30 फीट की गाइड वाल का निर्माण कराने को लेकर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल नवादा को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करने अनुरोध किया है।
बताते चलें कि कि यह पुल सुदूरवर्ती क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को मुख्यालय से जोड़ने का काम करती है। खासकर कर बरसात के दिनों में धमनी पंचायत के लोगों को रजौली मुख्यालय आने के लिए 20 से 30 किलोमीटर की दूरी घुमकर आना-जाना पड़ता था। सवैयाटांड़ पंचायत के लोगों को 70 से 80 किलोमीटर दूरी तय कर मुख्यालय आ पाते थे। पुल व सड़क निर्माण होने से कम दूरी तय कर रजौली पहुंचने की उम्मीद जगी है।
गोविन्दपुर में मिला कोरोना का 05 पाॅजिटीव, जिले में संक्रमितों की संख्या बढकर हुई 142
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को वर्षीय बालक समेत कुल 05 के कोरोना पाॅजिटीव पाये जाने के बाद जिले में संख्या बढकर 142 हो गयी है । इस क्रम में अबतक 64 लोगों ने कोरोना की जंग जीत घर वापस लौटे हैं जबकि एक युवक की मौत हुई है । सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है ।
जिले में बढती संख्या के बावजूद लोग बेपरवाह बने हैं । बाजारों में भीङ बढने तथा शारिरीक दूरी का पालन नहीं होने से संक्रमित होने का खतरा बढ़ता जा रहा है । नगर के सब्जी बाजार के दो बिक्रेता के पाजिटिव पाये जाने से इसकी पुष्टि होती है ।
प्रशासन का आदेश बेमानी साबित हो रहा है । यात्री वाहनों में भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं होने से स्थिति और खराब होने की आशंका है। कमोबेश इसी प्रकार की स्थिति दो पहिया वाहन की है जिसमें दो तीन व्यक्ति को चलते कहीं भी देखा जा सकता है ।
सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह के अनुसार कोरोना की जांच सदर अस्पताल में होने के बाद संक्रमण का पता आसानी से लगाया जा रहा है। ऐसे में इलाज के लिए संक्रमित को भर्ती कराया जा रहा है।