अकबरपुर के बरेव पंचायत में अधूरा कार्य कर निकाल ली राशि
नवादा : नवादा जिलांतर्गत अकबरपुर प्रखंड के बरेव पंचायत में न सोलर सिस्टम लगा और ना ही नल-जल योजना शुरू हुई। लेकिन इस योजना के 17.64 लाख रुपये निकाल लिए गए। डीएम कौशल कुमार के आदेश पर कनीय अभियंता प्रिन्स कुमार ने जांच की तब यह मामला उजागर हुआ। कनीय अभियंता प्रिंस कुमार ने जिले के अकबरपुर प्रखंड के कई पंचायतों में चल रहे हर घर नल जल योजना का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों के साथ कनीय अभियंता भी थे। पदाधिकारी व कनीय अभियंता ने बरेव पंचायत के टोला भागलपुर वार्ड संख्या 9 में योजना में गड़बड़ी पाई। जांच के दौरान यह पाया गया कि नल-जल योजना के तहत वार्ड में चल रहे कार्य अपूर्ण है। जांच के दौरान यह पाया गया कि पुराने चापाकल मे समरसेबल डाल कर चालु कर दिया गया है। तथा कम गहराई के कारण बोरिग पानी देना बंद कर दिया है। इस वार्ड में पानी टंकी के लिए सोलर सिस्टम लगाना था।
लेकिन सोलर सिस्टम का कार्य भी धरती पर कहीं नहीं पाया गया। जिससे ऐसा प्रतित होता है कि यह योजना लूट खसोट की योजना बनकर रह गई है। ग्रामीणों को लाभ कम तथा पदाधिकारियों को इस योजना से अधिक लाभ मिल रहा है। मुखिया सतोष कुमार ने बताया कि संवेदक के द्वारा सोलर को खोल लिया गया है। तब से यहां सोलर अब तक नहीं लग सका है। कनीय अभियंता श्री कुमार ने बताया कि जांच प्रतिवेदन समाहर्ता को सौंपा जाएगा ।
जदयू सदस्यता अभियान का शुभारंभ
नवादा : पार्टी की मजबूती को लेकर जदयू द्वारा शुरू किये गये सदस्यता अभियान के तहत वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने अपने पैतृक गांव के मतदान केन्द्र संख्या 209 प्राथमिक विद्यालय बढ़ौना के मतदान केन्द्र पर सदस्यता अभियान का शुरूआत करते हुए सदस्य बने।
जदयू कार्यकर्ता मानिकचंद साव के द्वारा पूर्व विधायक को सदस्य बनाया गया। सदस्य बनने के बाद पूर्व विधायक श्री कुमार ने कहा कि प्रदेश द्वारा दी गई लक्ष्य को नवादा जिला शत प्रतिशत प्राप्त कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर सदस्यता अभियान चलाकर पुराने सदस्यों का नवीनीकरण तथा नये सदस्यों को भर्ती किया गया। मौके पर दर्जनों कार्यकर्तामौजूद थे।
रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं
नवादा : केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक साफ-सफाई रखने के लिए लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। सरकारी पदाधिकारियों व कर्मियों को साफ-सफाई रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। लेकिन नवादा स्टेशन पर स्वच्छता अभियान कारगर साबित नहीं हो रहा है। नवादा रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह कूड़े-कचरों का लगा अंबार स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। केजी रेलखंड पर स्थित शहर का एकमात्र रेलवे स्टेशन में फैले कचरों की वजह से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ठहरकर ट्रेन पकड़ना मुश्किल होता है। स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म के साथ पोर्टिको, फुट ओवर ब्रिज व शेड में बैठने के लिए बनी कुर्सियों के अगल-बगल में हमेशा कचरा फैला रहता है। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कई स्थानों पर फैला है कचरा
नवादा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर चार पानी बूथ है। जहां चारों ओर गंदगी फैला है। पानी निकास के लिए बनी नाली से पानी नहीं निकल रहा है। पानी बूथ के अगल-बगल में खाने-पीने की चीजें फेंक दिए जाने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती है। यात्रियों की बैठने के लिए बना बेंच के अगल-बगल गंदगी फैला रहता है। जिससे ट्रेन का इंतजार करने वालों को परेशान होना पड़ रहा है।
चार सफाई कर्मी तैनात
नवादा रेलवे स्टेशन को साफ-सफाई के लिए चार सफाई कर्मी को तैनात किया गया है। जिन्हें प्लेटफॉर्म व स्टेशन की सफाई की जिम्मेवारी सौंपी गई है। विशेष ध्यान नहीं दिए जाने के कारण प्रतिदिन सफाई नहीं हो पाती है। एक साल पूर्व स्टेशन की सफाई के लिए ठेकेदार की ओर से 20 सफाई मजदूरों को दैनिक मजदूरी पर रखा जाता था। लेकिन अभी वह व्यवस्था समाप्त हो गया है। इसके कारण स्टेशन की साफ-सफाई सही तरीके से नहीं हो पाती है।
सफाई पर प्रतिमाह 30 हजार रुपये होता है खर्च
विभाग द्वारा नवादा रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई पर प्रतिमाह 30 हजार रुपये उपलब्ध कराए जाते हैं। बावजूद स्टेशन की साफ-सफाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है। सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
स्टेशन प्रबंधक आइडी चौधरी ने कहा कि सफाई कर्मियों की कमी की वजह से सफाई का काम सुचारू रूप से नहीं हो पाता है। वैसे, प्रतिदिन स्टेशन की साफ-सफाई कराई जाती है। प्लेटफॉर्म पर गंदगी नहीं फैले इसके लिए एक दर्जन डस्टबीन लगाया गया है। स्टेशन आने-जाने वाले यात्री खाने-पीने का समान इस्तेमाल करने के बाद प्लास्टिक व अन्य चीजें प्लेटफॉर्म पर फेंककर गंदगी फैलाते हैं। साफ-सफाई के प्रति आमलोगों को भी जागरूक होना होगा।
भूमि सुधार उप समाहर्ता के आदेश की उङ रही धज्जियां
नवादा : भूमि सुधार उपसमाहर्ता के आदेश पर नवादा सदर अंचल अधिकारी भारी पड़ रहे हैं। उपसमाहर्ता के आदेश की अवहेलना करना उनकी आदत हो गई है। ऐसा समझा जा रहा है कि पूरा मामला पिछले एक साल से शुभ-लाभ के चक्कर में फंसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार सदर अंचल अंतर्गत माधो बिगहा निवासी कृष्ण मुरारी।सिहं एवं उनके भाईयों की सम्पत्ति को दूर के हिस्सेदार ने तुलसी दयाल को विक्रय कर दिया। जबकि विक्रय की गई भूमि का जमाबंदी।विक्रयकर्ता के नाम से कायम नही थां बल्कि कृष्ण मुरारी सिहं के पिता के नाम कायम था। तत्कालिन राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश ने अपने शक्ति का दुरूपयोग करते हुए खरिददार के नाम गलत रूप से जमाबंदी कायम कर दिया।
इस आदेश के विरूद्ध कृष्ण मुरारी सिहं ने भूमि सुधार उप समाहर्ता,नवादा के न्यायालय में दाखिल खारिज अपील वाद संख्या 33/17 दायर किया। जहॉ दोनो पक्षों को सुनने के बाद उक्त न्यायालय ने अंचल अधिकारी नवादा के आदेश को 31 मार्च 18 को निरस्त कर दिया तथा आदेश की प्रति अंचल कार्यालय को भेज दी गई। एक साल से अधिक समय गुजरने के बाद भी अंचल अधिकारी ने भूमि सुधारउपसमाहर्ता के आदेश का अनुपालन नही किया है।
इस सम्बंध में कृष्ण मुरारी सिहं ने बताया कि पीछले एक साल से अंचल कार्यालय का चक्कर लगारहे है। अंचल अधिकारी कोई ना कोई बहान बना कर राजस्व कर्मचारी से मिलने की बात कहते हैं। वही राजस्व कर्मचारी काफी अधिक नाजायजराशि की मॉग कर रहा है।
उन्हाने यह भी कहा कि अंचल अधिकारी अगर 10 दिनों के अंदर उक्त आदेश का पालन नही करेगें तो आत्मदाह करने के लिये विवश हो जायेगें। मामला जो भी हो लेकिन इतना अवश्य है कि एक साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी अंचल।अधिकारी अपने वरीय पदाधिकारी के द्वारा पारित आदेश का अनुपालन नही कर रहे हैं।
इस बीच भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने एक जून को पुनः स्मारित करते हुए आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश निर्गत किया है ।
चलती ट्रक में लगी आग, बङी घटना टली
नवादा : नवादा जिलांतर्गत हिसुआ-राजगीर पथ स्थित एनएच 82 पर महालक्ष्मी सिनेमा हॉल के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक नेवारी लदे ट्रक में आग लग गई और वह तेज रफ्तार से दौड़ता रहा। नालंदा जिले के टेढ़ा गांव से आठ हजार नेवारी लोड कर ट्रक चालक जितेंद्र कुमार हजारीबाग जा रहा था। जब ट्रक राजगीर रोड हिसुआ पहुंची तो स्थानीय लोगों ने देखा ट्रक में आग लगी हुई है।
औऱ ट्रक अपनी रफ्तार में थी। तब स्थानीय लोगों ने ट्रक रुकवाने का प्रयास किया।
लोगों के द्वारा ट्रक रोकने के प्रयास को नजरंदाज करते हुए ट्रक ड्राईवर जलती ट्रक को रफ्तार में चलाए जा रहा था तब हिसुआ के समाजसेवी भोला साब मोटरसाइकिल से पीछा कर ट्रक ड्राईवर को ट्रक में आग लगने की जानकारी दी।
घटना शनिवार की रात आठ बजे की है। पहले स्थानीय लोग मोटर चालू कर समर्सेबुल के माध्यम से आग पर काबू पाना चाहा । जब तीन -तीन मोटर का पानी से भी काबू नहीं पाया गया तो स्थानीय थाना को सूचना दिया गया। तब दो छोटी औऱ एक बड़ी अग्निशमन वाहन आकर आग पर काबू पाने में लगे थे। आग जब बेकाबू हो गया तो थानाध्यक्ष राजकुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जेसीबी मंगवाकर ट्रक से नेवारी को अनलोड करवाया औऱ उसपर अग्निशामक वाहन से पानी गिरवा कर ट्रक को सुरक्षित बचा लिया। शुक्र था कि ट्रक को बाजार में घुसने से पहले देख लिया गया वरना बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
शादी में डांस करना पङा महंगा, कुचलने से मौत
नवादा : शादी समारोह में डीजे के आगे डांस करना एक युवक को महंगा पङा। डीजे चालक की लापरवाही से युवक की मौत होने के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी । मामला पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के डुमरांवा गांव का बताया गया है । पुलिस ने शव को बरामद पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।
बताया जाता है कि गांव में दोस्त की शादी समारोह में डीजे बजाया जा रहा था। राजेन्द्र राम का 21 वर्षीय पुत्र हरोहर कुमार डीजे के आगे डांस कर रहा था। अचानक चालक के वाहन बढाने से वह चक्का के नीचे आ गया । जबतक लोग समझ पाते उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी ।
सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष श्याम सुन्दर पासवान ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बावत मृतक के पिता के बयान पर डीजे संचालक व चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
फसल चराने से मना करने पर घर में घुसकर की मारपीट, दो जख्मी
नवादा : हिसुआ थाना क्षेत्र के सिंघौली गांव में फसल चराने से रोकने पर एक परिवार के घर में घुसकर मारपीट किया गया जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार जुगल चौधरी अपनी बकरी से करीब 1 सप्ताह से मनोज चौधरी का मूंग चरा रहा था मना करने पर उल्टे मारपीट औऱ धमकी दिया करता था ।
बताया कि मनोज चौधरी की पत्नी सुनरवा देवी द्वारा फसल चराने से मना करने पर जुगल आग बबूला हो गया जुगल अपने पुत्र संदीप कुमार के साथ मनोज के घर घुसकर उसकी पत्नी तथा दोनों बेटी सोनम कुमारी एवं गौरी कुमारी को जमकर पिटाई किया। जुगल चौधरी ने हंसूली से सोनम कुमारी पर बार कर दिया जिससे उसकी ललाट कट गया। जबकि संदीप ने गौरी कुमारी को दांत काट कर अंगुठा को जख्मी कर दिया। शोर शरावा सुन ग्रामीणों के दौडने पर दोनों पिता पुत्र फरार हो गया।
पीडीत परिवार ने थाना मे आकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने तत्काल जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है।
बालू माफिया ने संचालक के साथ की मारपीट
नवादा : बालू माफिया ने देर शाम हिसुआ थाना क्षेत्र में बालू संचालक के साथ मारपीट किया। बताया जाता है कि थानाक्षेत्र के खानपुर बालु घाट से बालु चोरी की सूचना जय माता दी प्रवंधक श्याम कुमार को मिला तो सुचना के आलोक में उन्होंने खानपुर बालु घाट की ओर रवाना हुए।
रास्तेे में केशोपुर ग्राम के पास जब इनके द्वारा बालु लदा ट्रक्टर से चलान की मांग कि गई तो ट्रक्टर चालक ने कोई चलान नहीं दिखाया। चोरी से ले जा रहा बालु लदा ट्रक्टर पर स्वयं संचालक थाना चलने को कहा। सूचना मिलते हीं बालु माफिया राहुल कुमार, राजीव कुमार एवं चन्दन उर्फ चट्टान सिंह ने ट्रक्टर को थानाक्षेत्र के बलियारी गांव की ओर जबरन ले गया औऱ गांव में प्रवंधक श्याम कुमार के साथ उक्त तीनों लडकों ने जैक का रड व वेलचा से बेरहमी से पीटायी कर दी। तथा पॉकेट मे रखा सेल का 36 हजार रुपया भी छीन लिया। ग्रामीणों के दौडने पर उक्त तीनो बालु माफिया फरार हो गया जबकि मौके का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर चालक ने वहीं बालु गिरा ट्रक्टर ले भाग निकला । जय माता दी के सदस्य उपेंद्र कुमार, बब्लु सिंह, रक्कू कुमार द्वारा पुलिस बल लेकर बलियारी पहुंंचने पर श्याम कुमार को पुलिस अभिरक्षा मे थाना लाया गया। श्याम कुमार के दिये आवेदन के आलोक मे थाना मे प्राथमिकी दर्ज की गयी है।