Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

9 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

कोरोना योद्धा पत्रकार को किया गया सम्मानित

मधुबनी : यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड, मधुबनी के द्वारा जयनगर में वैश्विक महामारी कोरोना में अपनी जान की परवाह किए बग़ैर समाज के भले लिए अपने काम करनेवाले कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकार बंधुओं को देह से दूरी का ख्याल रखते हुए सम्मानित किया गया।

यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड के द्वारा जयनगर में कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकार बंधुओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल, वेब, सोशल मीडिया के पत्रकारों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड के मधुबनी जिला के अध्यक्ष सह पूर्व सैनिक ललन यादव ने कहा की कोरोना महामारी में अपनी जान-जोखिम में डाल कर घर-परिवार की चिंता किए बगैर इस महामारी में लोगों तक समाचार संकलन कर सभी खबरों से जनता को रूबरू करा रहे पत्रकारों को हमारे टीम के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस कोरोना महामारी में जिस प्रकार डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी हर प्रकार से कोरोना को लेकर डट कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। उसी प्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ रूपी पत्रकार बंधु भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है।

इस अवसर पर जिला संयोजक (प्रभारी) सचिन चौधरी, अमित यादव, सत्येंद्र यादव, चंदन चौधरी, आलोक कुमार, प्रिंस कुमार, संजय पासवान, गुंजन यादव, कृष्ण कुमार, चंदन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मिर्च तोड़ने को ले हुए विवाद, नौ लोग हुए जख्मी

मधुबनी : झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के दीप गांव में मामूली विवाद को लेकर हिसक झड़प हो गई। इसमें नौ लोग जख्मी हो गए। बताया जाता है कि दो वर्ष की बच्ची ने हरी मिर्ची तोड़ ली। इस पर बगल वाली एक महिला ने बच्ची को धकेल दिया। बच्ची की मां ने विरोध जताया। देखते ही देखते दोनों परिवार में मारपीट होने लगी। विवाद ने हिसक रूप ले लिया। पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसमें एक पक्ष के नौ लोग जख्मी हो गए। इसमें दो महिलाओं को डीएमसीएच रेफर किया गया। घायलों में जरीना खातून, जुलेखा खातून, नूरजहां, उमर पमरिया, इम्तियाज आलम, नुरूल आलम, मो. रहमत व मुर्तजा आलम घायल हैं। ये सभी एक ही पक्ष के है। जरीना और नुरजहां को डीएमसीएच रेफर किया गया है।

जरीना का बयान दर्ज किया गया है। इसमें 12 लोगों पर तलवार, फरसा, लोहे के रॉड से घर में घुसकर कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। रुपया और सोने का चेन छीन लेने की भी बात कही है। एसएचओ के एन सिंह ने बताया कि जमीन विवाद है। पूर्व में दूसरे पक्ष की नूरजहां खातुन के आवेदन पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। आज उसी घटना का आक्रोश मिर्च तोड़ने के बाद हिसक रूप ले लिया। मामला दर्ज किया जा रहा है।

किसानों को 90 फीसदी अनुदान के साथ मिल रहे धान का बीज

मधुबनी : झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच कृषि विभाग के कार्यालय में धान बीज का वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत किसानों को 90 प्रतिशत तक अनुदान देकर बीज दिए जा रहे हैं। सोमवार को कृषि विभाग का कार्यालय खुलते ही इस क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने कतारबद्ध होकर बीज लिए।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि पांच दिनों से यहां किसानों को धान का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले आओ, पहले पाओ की नीति पर किसानों को बीज दिया जा रहा है। छह किलो के पैकेट वाले बीज में 90 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है। प्रत्येक राजस्व गांव के पांच-पांच किसानों को इस बीज की आपूर्ति की जाएगी।

साथ ही बताया कि 30 किलो ग्राम की मिनी किट में किसानों को 80 प्रतिशत का अनुदान मिल रहा है। इसके अलावा हाइब्रीड (संकर धान) के एक किलो ग्राम बीज पर किसान को 100 रुपये की छूट है। बीज लेने वाले किसानों में मो. यतीम, मो. यावर आदि शामिल थे। बीज वितरण के समय कृषि विभाग के कर्मियों में किसान समन्वयक एवं सलाहकारों में रविद्र साफी, पंकज कुमार, मनोज कुमार, अजय कुमार दास, विकास कुमार, शंभु कामत के अलावा एटीएम स्वाती प्रिया, शैल कुमारी आदि मौजूद थे।

बिना काम करोड़ो रुपए की हुई निकासी, वार्ड सदस्यों ने शुरू किया हड़ताल

मधुबनी : अंधराठाढ़ी प्रखंड की कर्णपुर पंचायत के कई वार्ड सदस्य सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्डो में नल जल योजना का कार्य नही होने, बिना काम हुए करोड़ों सरकारी रुपया की अवैध निकासी समेत कई मांगें हैं। इसमें कोरोना को लेकर पंचायत में किसी तरह सुरक्षा कार्य नही होने, किए गए कार्य के विरुद्ध मुखिया द्वारा राशि नही देना आदि भी शामिल है। आरोप है कि पंचायत के मुखिया द्वारा मनमानी और दमनात्मक व्यवहार के कारण चार साल से सभी विकास का कार्य बाधित है।

वार्ड सदस्य मदन झा के नेतृत्व में शुरू हुई इस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में मिथलेश राउत, सुधा देवी, रेखा देवी, अनिल कुमार चौधरी, रामअवतार ठाकुर एवं लखन राम आदि वार्ड सदस्य शामिल हैं। हड़ताली वार्ड सदस्यों ने बताया कि पंचायत में हर कल्याणकारी योजना में भारी अनिमियतता है। अधिकारियों के पास बार-बार आवेदन दिया गया। मगर, आज तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। 15 जून तक नल जल योजना को पूरा करने का निर्देश है। मगर, कई वार्डो में इसकी शुरुआत तक नहीं हुई है।

वार्ड सदस्यों ने कहा कि संबंधित अधिकारी जरूरी कार्यवाही की जगह खामोश बैठे हैं। मुखिया एवं पंचायत सचिव के मिली भगत से बराबर चेक निर्गत होता गया है। जिसका अब तक कोई अता पता नही है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिस्थिति में न्याय की मांग को लेकर सभी लोग भूख हड़ताल पर गए है। हड़तालियों ने कहा जब तक जिला पदाधिकारी खुद मामले की जांच कर दोषियों को सजा नही देगे तब तक हमारा भूख हड़ताल जारी रहेगा।

इप्टा की रंगकर्मी ने मास्क व साबुन वितरण कर मनाया जन्मदिन

मधुबनी : इन दिनों सभी वर्ग के लोग इस कोरोना संकट काल मे सामाजिक सरोकार निभाते हुए दिख रहे हैं। इसी बीच आज इप्टा मधुबनी की सक्रिय सदस्या एवं एन०एस०एस०, आर०के० कॉलेज की स्वयंसेवक पूजा कुमारी ने अपना जन्मदिन जरुरतमंदो को कोरोना महामारी से बचाव के लिए निःशुल्क मास्क व साबुन का वितरण कर मनाया। जिसमें शहर के गौशाला क्षेत्र के एक बस्ती के सभी लड़कियों के बीच निशुल्क मास्क व साबुन वितरण किये गए, और साथ ही पूजा ने अपने साथियों के साथ सभी को जागरूक करते हुए उन्हें समझाया कि कैसे इस महामारी से खुद को बचाया जा सके एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके विषय मे जागरूक कर सकें। अतिआवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें।

मधुबनी इप्टा के उपाध्यक्ष सुरेश बैरोलिया में बताया कि हम इस कार्यक्रम को निरंतर रखेंगे। ज्ञात हो कि पूरे शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह की जागरूकता अभियान चलाई जा रही है, और निरंतर चलाई जाएगी। इस मौके पर इप्टा मधुबनी के अभिषेक आकाश, रमेश कुमार, पंचम प्रकाश सहित बस्ती के कुछ लोग उपस्थित थे।

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, आधे दर्जन घायल

मधुबनी : जयनगर थाना अंतर्गत भेलबा टोला स्थित इस्लामपुर गांव वार्ड नंबर 16 में जमीनी विवाद को लेकर आज अहले सुबह दो पक्षों में जमकर हुई खूनी झड़प होने की खबर है! इस घटना में दोनों पक्षों से 5 लोग लोग घायल हुए । सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में भर्ती कराया गया है । जिसकी बेहतर चिकित्सा रेफरल अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सक व कर्मी दे रहे है। एक को छोड़ सभी घायल लोग खतरे से बाहर बताया जा रहा है ।एक कि स्थिति को नाजुक देखते हुए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया है।

जयनगर थाना से सटे भेलवा चौक स्थित इस्लामपुर में महज एक कठ्ठे जमीन के लिए एक दूसरे के जान की दुश्मन वर्षो से एक दूसरे के बने हुए थे । दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए है । आज जमीन पर भवन निर्माण कार्य शुरू होते ही दोनों पक्षों के बीच अन्य हथियारों से एक दूसरे के साथ मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गया । हालांकि मौके व वारदात पर जयनगर पुलिस पहुंच कर कानूनी करवाई प्रारंभ कर दी है । रेफरल अस्पताल चिकित्सक मो०तनवीर ने बताया कि एक कि स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज की लेकर डीएमसीएच रेफर किया गया है।

सुमित राउत