9 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

कार्यपालक सहायकों ने काली पट्टी लगाकर जताया विरोध

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड, अंचल कार्यालय सह पंचायत कार्यालय के सभी कार्यपालक सहायकों ने तीन दिवसीय काली पट्टी लगाकर कार्यालय का कार्य निष्पादित किया। गुरुवार को प्रखंड स्तरीय कार्यपालक सहायक के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सचिव राजीव कुमार ने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सरकार से विभिन्न मांगो को लेकर सभी काली पट्टी लगाकर कामकाज किया है।

कार्यपालक सहायक विकास कुमार ने बताया कि  बिहार राज्य  कार्यपालक सहायक सेवा संघ  के तत्वधान में  सेवा नियमिती करण, सेवा अभिलेख संधारण, कर्मचारी बीमा अधिनियम लागू  करने आदि मांगो  को लेकर काला बिल्ला लगाकर  काम किया।

swatva

कार्यपालक सहायकों ने बताया कि सरकार से बारम्बार आनुरोध करने बावजूद कोई भी मांग पूरी नहीं होने के बाद अब बाध्य होकर चरणबद्ध सरकार विरूद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। 16 जुलाई को कैंडल मार्च व 17 जुलाई को भिक्षाटन किया जाएगा।

मौके पर विकास कुमार, सचिन कुमार, बिंदा राम, मानसब कुमार, मो कैफ अंसारी,नाजमीन खातून, रीमा कुमारी, नीतू कुमारी, सुजीत कुमार,मुकेश कुमार,अनुज कुमार, सीमा कुमारी, रणधीर कुमार समेत दर्जनों कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।

फर्जी शिक्षक की उपस्थिति विवरणी देने पर हेडमास्टर के विरूद्ध कार्रवाई शुरू

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के लौंद पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय हेमजा देवपाल के प्रधानाध्यापक मेघु राजवंशी के द्वारा तीन फर्जी शिक्षक का उपस्थिति विवरणी बी आर सी कार्यालय में जमा किए जाने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई आरंभ किया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि प्रधानाध्यापक मेघु राजवंशी व देवनती कुमारी दो शिक्षक पूर्व से कार्यरत थे। वर्ष 08 के फर्जी बहाली की उपस्थिति पंजी खोलकर तीन शिक्षक का पुराने दिनांक से हाजरी बनवा दिया। हेडमास्टर द्वारा भेजे गए उपस्थिति विवरणी में शुशील कुमार, आभा कुमारी, एवम् रानी कुमारी का योगदान लेकर हेडमास्टर ने मोटी रकम लेकर बी आर सी कार्यालय को भेजा है।

बीईओ ने बताया कि इस मनमानी के लिए प्रधान शिक्षक का तत्काल वेतन भुगतान पर रोक लगाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा को रिपोर्ट भेज दिया गया। इस तरह से पद का दुरुपयोग करना गलत है। उनके विरूद्ध शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से मिले दिशा निर्देश के आधार पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

17 सूत्री मांगों को ले आंगनवाडी सेविका एवं सहायिका ने दिया धरना

नवादा : गुरुवार को जिले के आंगनवाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने 17 सूत्री मांगों को ले अपने अपने प्रखंड कार्यालयों पर धरना दिया। नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों के आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका ने बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में धरना दिया।जिसका नेतृत्व आंगनबाड़ी सेविका पूजा कुमारी व गीता शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह ने कहा कोवीड 19 के खतरा को देखते हुए विश्व के सभी देश इससे बचने की सलाह लोगों को दे रहे हैं।लेकिन बाल विकास परियोजना में इसका पालन नहीं हो रहा है।कार्यालय में नियुक्त कर्मी वायरस संक्रमण के डर से कार्यालय नहीं आ रहे हैं।वहीं दूसरी ओर सेविकाओं और सहायिकाओं को प्रति दिन एक नया काम देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। सभी सेविकाओं को मोबाइल पर रात दिन कार्यक्रम जानकारी देने की बात कही जाती है। स्थिति ऐसा है 90% सहायिका एंड्राइड मोबाइल चलाना नहीं जानती है, नेट चलाना नहीं जानती है, उन लोगों के सभी कार्यों का विवरण मोबाइल पर देने का आदेश निर्गत किया गया है।

सेविकाओं को विभाग से जो मोबाइल दिया गया है,सब इतना घटिया किस्म का है कभी ठीक ढंग से चालू नहीं होता है। इस परिस्थिति में सभी सेविका लोग मानसिक रूप से तनाव में रहती है, वहीं दूसरी ओर भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यों की जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश सेविकाओं को कार्यालय द्वारा दिया जा रहा है । कार्य नहीं करने पर उसे बर्खास्त करने की धमकी दी जाती है ।जिसके कारण सभी तनाव की जिंदगी जी रही है।सेविकाओं ने बताया कि एक तो अल्प राशि में हमलोग से रात दिन काम करवाया जा रहा है,वहीं मोबाइल रिचार्ज का राशि भी हम लोगों को भी अपने राशि से करवाना पड़ रहा है।

जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कह कि 40 वर्षों से सहायिका और सेविका लोग ड्यूटी कर रही है जिसे मेहनताना के रूप में ₹200 प्रति दिन भी नहीं दिया जा रहा है।जिससे सभी महिलाएं भुखमरी के कगार पर पहुंच गई।वही सेविकाओं ने स्प्ष्ट शब्दों में कहा जब तक सरकार हमारी 17 सूत्री मांगों को नहीं मान लेती है,तब तक हमलोग कार्य नहीं करेंगे। मौके पर सेविका शोभा कुमारी,नीलू कुमारी,किरण कुमारी,रूबी कुमारी समेत दर्जनों सेविका व सहायिका मौजूद थीं।

आहर में डूबने से 10 वर्षीया छात्रा की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के माखर पंचायत की रामगंज गांव में गोविंद प्रसाद की 10 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी की मौत पानी से भरे आहर में डूबकर हो गयी। घटना बुधवार की शाम उस समय घटी जब वह अन्य दिनों की तरह भैस चराने गांव से पश्चिम आहर के किनारे गयी हुई थी। मच्छर लगने के कारण भैस अचानक आहर में कुद पड़ी। भैस के साथ अंजली भी आहर में जा गिरी। भैस आहर के दूसरे किनारे से निकलकर घर चली आयी। लेकिन अंजली आहर के गहरे पानी में डूब गयी। अंधेरा होने तक जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों में बेचैनी बढ़ी और परिजन उसकी खोज में निकल पड़े। रातभर बच्ची की खोजबीन की जाती रही। लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला।

सुबह छः बजे शौच के लिए गये ग्रामीणों की नजर बच्ची का शव पानी में तैरता हुआ दिखलाई पड़ा। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा बच्ची के माता पिता और पुलिस को दी गयी। ऐन मौके पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुचकर स्थिति का जायजा लिया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल नवादा में अंत्य परिक्षण करवाकर परिजनों को सौप दिया।

इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकारी प्रवधान के अनुसार आपदा राहत कोष से आश्रित परिजनों को 4 लाख रुपए देने का प्रवधान है। इधर घटना से दुखी परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बड़ी संख्या में आसपास के लोग घटना की सुध लेने के लिए पीडित परिजनों के घर पहुच रहे हैं।

मौके पर पहुचे पूर्व पंचायत समिति सदस्य नंन्हू मियांं उर्फ कासीम ने पीडित माता पिता को ढाढस बंधाते हुए इस संकट की घड़ी में धैर्य रखने की सलाह दी। इस घटना से ग्रामीण मर्माहत है। मृतका कक्षा तीन की छात्रा बताई गयी है।

शुक्रवार से रविवार तक जिले में रहेगा लाॅकडाउन

नवादा : जिला में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार तेजी को देखते हुए जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोकमें 10 से लेकर 12 जुलाई 2020 तक तीन दिनों के लिए पूर्ण लॉक डॉन की घोषणा कर दी गयी है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों को पूर्णतः बन्द रखने के साथ अन्य सभी संस्थानों को बन्द रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय जैसे जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग, आपदा, पुलिस प्रशासन, आकस्मिक सेवा, नगर निकाय आदि कार्यालय खुलेर हेंगे। आवश्यक दुकानें सुबह तीन घंटे तथा शाम में तीन घंटे खुलेंगे।

इस दौरान चिकित्सा सेवा को पूर्व की तरह खोलने का निर्देश दिया गया है। दूरसंचार, इंश्योरेस, बैंकिंग, एटीएम, डेयरी खाद्यान एवं किराने की दुकान, पेट्रौल पम्प, कुरियर, रसोई गैस, जन वितरण की दुकान, पशुचारा की दुकाने आदि खुले रहेंगे। जिसमें मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इस आदेश को अनुपालन कराने की जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकारी नवादा/रजौली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा/रजौली, नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्षों को दी गयी है। शहरी क्षेत्र में बंदी के दौरान सघन सेनेटाइजेशन का कार्य करने का आदेश संबंधित कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया गया है।

घर से तीन फीट की दूरी से 33 हजार केवी के तार गुजरने से बढ़ी लोगों की परेशानी

नवादा : नगर के वार्ड सात के न्यू एरिया मोहल्ले में 33 हजार केवी के बिजली के तार घरों से तीन फीट की दूरी से गुजर रहे हैं। तार पर कवर भी नहीं लगा है। बारिश या हवा चलने पर चिगारी निकलती है, जो लोगों के घर में आती है। लोग कई बार विभाग के अधिकारी से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया। यह कहने में अतिश्योक्ति नहीं होगी कि विभाग बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि 33 हजार केवी के तार घरों के पास से होकर गुजरा है। विद्युत विभाग की ओर से मोहल्ले से गुजर रहे तार को कवर तक नहीं किया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की गई है, लेकिन समस्या जस की तस बनी है।

कहते हैं लोग

वार्ड नंबर छह के न्यू एरिया पातालपुरी मोहल्ले के अशोक कुमार, पूनम कुमारी एवं नटराज सिनेमा गली के राजन कुमार, मुन्ना मोदी ने बताया कि 33 हजार केवी के तार कई लोगों के घर से होकर गुजरा है। बारिश होने पर तार से चिगारी निकलती है। लोगों को हमेशा हादसा होने का भय सताता रहता है। किसी भी समय बड़ी घटना घट सकती है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए। शहर के नाले की सफाई नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है। बारिश होने पर नाले का गंदा पानी मोहल्ले में प्रवेश कर जाता है। और नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहता है। ऐसे पार्षद की ओर से नाली की नियमित सफाई कराई जाती है।

तार मोहल्ले के कई घरों से होकर गुजरा है। साथ ही तार में कोई कवर नहीं लगाया गया है। हादसा होने का भया बना रहता है। इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई। अबतक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। मोहल्ले की नियमित साफ-सफाई कराई जा रही है। शहर के नाले की सफाई नहीं होने से जल निकासी की समस्या बनी हुई है। बारिश होने पर नाले का गंदा पानी मोहल्ले की गलियों में जमा हो जाता है। इसके लिए नप कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत की गई है। बहुत जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा, रीना कुमारी, पार्षद, वार्ड सात

सब्र का बांध टूटा तो श्रमदान कर ग्रामीण खुद बना रहे पुल

नवादा : अब अंबढ़ी गांव बरसात के मौसम में भी अन्य गांवों या फिर मुख्यालय से नहीं कटेगा। रात के समय बीमार या प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को भी अस्पताल ले जाने में परेशानी नहीं होगी। क्योंकि, बुधौल पईन पर जब प्रशासन ने नहीं बनाया तो ग्रामीणों ने अपने श्रम और पैसे से पुल निर्माण शुरू कर दिया। यहां बातें हो रही है हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के बुधौल पंचायत की अबंढी गांव की।

पुल का काम लगभग पूरा हो चुका है। सब कुछ ऐसा ही चलता रहा तो पंद्रह दिन बाद पुल पर से आवागमन भी शुरू हो जाएगा। ग्रामीणों का जज्बा प्रशासन को यह अहसास कराने के लिए काफी है कि हम अपनी अति आवश्यकता को केवल प्रशासन के भरोसे नहीं छोड़ सकते। ग्रामीण उदय चौधरी, अरविंद चौधरी, संजय चौधरी, दिलीप चौधरी, राजो महतो, मनोज मिस्त्री, विपिन कुमार सहित अन्य ग्रामीण बताते हैं, पईन पर पुल नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होती थी। बरसात के दिनों में मुश्किल और बढ़ जाती थी।

रात के समय किसी के बीमार होने पर अस्पताल पहुंचाने में काफी दिक्कत होती थी। कोई साधन नहीं रहने पर मरीज को खटिया पर लाद कर बुधौल लाना पड़ता था। बुधौल में ही गाड़ी की व्यवस्था होती थी, तब मरीज डॉक्टर के पास पहुंच पाता था। जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगा चुके हैं पर समस्या जस की तस बनी थी। आश्वासन तो सभी देते थे, लेकिन आज तक पुल बनावाने के लिए कोई कदम नहीं उठा। पुल पर से आवागमन शीघ्र शुरू हो जाएगा। काम अंतिम चरण में है। लेंटर बांधा जा चुका है। आज ढलाई की जाएगी।

विदित हो कि 2015 विधानसभा और 2019 लोकसभा चुनाव में पुल नहीं तो वोट नहीं को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार भी किया था। इसके बाद भी किसी जनप्रतिनिधि ने समस्या का समाधान नहीं किया। इस वर्ष अच्छी बारिश को देखते हुए ग्रामीणों ने श्रमदान कर पुल बनाकर वर्षों से चली आ रही समस्या का समाधान कर दिया।

  • 15 दिन बाद पुल पर से आवागमन भी हो जाएगा शुरू
  • 25 फीट लंबा है पुल
  • 10 फीट है पुल की चौड़ाई
  • 13 दिन से निर्माण कार्य जारी
  • 3.50 लाख आई लागत

जिले में पशुओं की इयर टैगिग कार्य जोरों पर

नवादा : राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम योजना पूरे बिहार में लागू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत जिले के 187 पंचायतों में पशुओं की नि:शुल्क इयर टैगिग की जानी है। सरकार के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग की ओर से जिले भर में इयर टैगिग का कार्य शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि पशुपालन विभाग की ओर से नवादा जिले में पशुओं का इयर टैगिग कार्य आठ माह पूर्व शुरू की गई थी। शुरुआती दौर में कार्य काफी तेजी से चल रहा था। इसी बीच कोरोना महामारी को लेकर 24 मार्च 2020 को पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया। लॉकडाउन के कारण इयर टैगिग का कार्य बंद कर दिया गया, जिससे कार्य बाधित हो गया। विभागीय निर्देश के बाद शनिवार से टैगिग का कार्य आरंभ हो चुका है। शहर व ग्रामीण इलाके में विभागीय कर्मियों द्वारा पशुओं का इयर टैगिग कार्य चल रहा है।

पशुपालकों को होगा फायदा

इस योजना के तहत पशुओं का इयर टैगिग से पशुपालकों को काफी फायदा होगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.तरुण कुमार उपाध्याय ने बताया कि इयर टैगिग के दौरान पशुओं के कान में टैग पहनाया जाएगा, जिस पर पंजीकरण नंबर होगा। विभाग की ओर नि:शुल्क कृत्रिम गर्भाधान योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही पशु बीमा योजना से जोड़ा जाएगा। किसी पशुपालक का पशु खो जाता है और पशु का कोई पता नहीं चल पाता है। वैसी स्थिति में पशुपालकों को पशु बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए पशु का इयर टैगिग होना जरूरी है।

4 लाख 49 हजार पशुओं का इयर टैगिग का है लक्ष्य

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत नवादा जिले में 4 लाख 49 हजार पशुओं का इयर टैगिग का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत पशुओं का नि:शुल्क इयर टैगिग किया जाना है। लॉकडाउन के कारण चार माह टैगिग कार्य बाधित रहा। विभागीय निर्देश के बाद चार दिन पूर्व कार्य आरंभ कराया गया है।

194 कर्मी कर रहे हैं कार्य

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जिले भर में पशु इयर टैगिग का कार्य आरंभ हो चुका है। इस कार्य में 194 निजी वेक्सीनेटर को लगाया गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्याें का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण व बारिश का मौसम की वजह से कार्य की प्रगति बेहतर नहीं दिख रही है।

अबतक 2461 पशुओं की हुई इयर टैगिग

इस योजना के तहत जिले भर में अबतक कुल 2461 पशुओं की इयर टैगिग की गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस समय कोरोना महामारी का दौर चल रहा है। जिले में संक्रमित की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। संक्रमण के भय से कर्मी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। कर्मियों की संख्या कम रहने के कारण कार्य में तेजी नहीं आ रहा है।

पशुपालकों को शतप्रतिशत दिया जा रहा है लाभ

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नवादा जिले में पशु का नि:शुल्क इयर टैगिग होनी है। 4 लाख 49 हजार पशुओं का इयर टैगिग का लक्ष्य रखा गया है। आठ माह पूर्व टैगिग कार्य शुरू की गई थी। लॉकडाउन के कारण करीब चार माह कार्य बाधित रहा।

विभागीय निर्देश के बाद चार दिन जिले भर में फिर से टैगिग कार्य शुरू किया गया है। कोरोना संक्रमण एवं बारिश के कारण कार्य की प्रगति बेहतर नहीं है।

कोरोना संक्रमण के भय से कार्य में लगे सभी कर्मी नहीं आ रहे हैं। जिले में अबतक 2461 पशुओं का इयर टैगिग किया गया है। ऐसे विभागीय योजनाओं का पशुपालकों को शत प्रतिशत लाभ दिया जा रहा है।

खुद खेत तक ले गए बिजली तार, अब मीटर लगाने को हो रहे दर-बदर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल के किसानों द्वारा दो वर्ष पूर्व खेती पटवन के कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को दिए गए आवेदन के बावजूद आज तक उनका मीटर नहीं लग सका है। इसके कारण वे खेतों की पटवन के लिए बिजली मोटर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इससे कौआकोल के किसानों के समक्ष सिचाई की समस्या काफी विक्राल बनी हुई है।

प्रखंड के किसान अपनी खेतों से भरपूर फसल नहीं ले पा रहे हैं। नतीजतन प्रखंड के किसानों को अपनी भूूख मिटाने के लिए भारी परेशानी झेलने के लिए विवश होना पड़ रहा है। यहां तक कि किसान खुद खेतों तक लकड़ी के खंभों पर बिजली की तार खींच कर ले गए हैं। अब मीटर लगवाने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। विभाग दो वर्ष बाद भी मीटर लगाने में टालमटोल कर रहा है। प्रखंड के किसान अफसरों के रवैये से नाराज हैं। सिचाई की व्यवस्था नहीं होने से सैकड़ों एकड़ में किसानों की लगी गरमा फसल बर्बाद तो हुई ही धान रोपनी में भी परेशानी हो रही है।

एक साल पूर्व ही बिजली विभाग द्वारा प्रखंड स्तर पर किसानों को पटवन के लिए फ्री कनेक्शन देने के लिए प्रत्येक बुधवार को शिविर लगाए जाते थे। उस शिविर में उन्होंने सिचाई के लिए कनेक्शन लेने हेतु आवेदन जमा किया। विभाग द्वारा आवेदन को स्वीकृत कर उसका नंबर उनके मोबाइल पर मैसेज भी दे दिया गया। इसके बाद भी आज तक उन्हें न तो कनेक्शन दिया गया और न ही उनका मीटर लगा। कनेक्शन तथा मीटर नहीं लगाने से निराश किसानों ने बिजली विभाग के स्थानीय कार्यालय पहुंचकर जानकारी मांगी तो वहां पर रहे कर्मियों ने बताया कि शिविर के माध्यम से आए आवेदनों का न तो कहीं अता-पता है और न ही उसका कोई मतलब। कर्मियों के इस तरह की जवाब से उन्हें गहरा धक्का लगा। वे निराश हो घर बैठ गए,रामप्रवेश कुमार, मुकेश कुमार, बिन्दीचक

सरकार द्वारा किसानों के लिए बिजली से किफायती दर पर पटवन कौआकोल में पूरी तरह से सफेद हाथी साबित होकर रह गया है। कनेक्शन के लिए वे एक वर्ष पूर्व ही शिविर के माध्यम से आवेदन दिए हैं, पर आज तक उनका मीटर नहीं लग सका। इससे किसानों के सामने पटवन कीं समस्या विक्राल हो गई है। पटवन के अभाव में लहलहाती फसल जल रहे हैं। इससे किसान निराश हैं, मनोज कुमार, वाजितपुर

जेई नहीं उठाते फोन

इस संबंध में बिजली विभाग के जेई धर्मेंद्र कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया। इसके कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत कई जख्मी

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के तारा होटल के पास गुरूवार की अहले सुबह पूर्व से खङे ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही बोलोरो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि कई जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के परिजनों को सूचित किया गया है ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि अहले सुबह करीब तीन बजे पटना से झारखंड जा रही बोलोरो चालक ने तारा होटल के पास पूर्व से खङे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी । घटना में एक की मौत हो गयी जबकि कई जख्मी हो गए । गश्त में रहे जवानों ने जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा ।

मृतक की पहचान छपरा जिले के हरि शरण सिंह के रूप में की गयी है । पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सूचित किया गया है । उनके आते ही शव को उनके हवाले किया जाएगा । दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त किया गया है ।

नाला से युवक का शव बरामद

नवादा : जिले के हिसुआ पुलिस ने थाना क्षेत्र के बगोदर गांव के बाहर नाला से 24 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। बरामदगी के साथ ही शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि सुबह शौच गये ग्रामीणों ने नाला में युवक के शव होने की सूचना दी। त्वरित कार्रवाई कर शव को बरामद किया गया । मृतक की पहचान सकरा टोला मनका निवासी लालमुनी मांझी का 24 वर्षीय पुत्र दारो मांझी के रूप में की गयी है । थानाध्यक्षा ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है ।

प्रधान डाकघर में शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा पालन

नवादा : कोरोना लगातार पांव पसार रहा है। जिले में संक्रमितों की संख्या 406हो गयी है । इसके बाद भी आम लोग के साथ ही सरकारी कर्मी भी सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। कुछ ऐसा ही हाल है प्रधान डाकघर का। गुरूवार को कार्यालय की पड़ताल की गई तो हालात काफी बदतर दिखे।

डाक काउंटर पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं : गुरूवार की सुबह करीब 11:30 बज रहे थे। प्रधान डाकघर कार्यालय पहुंचे तो देखा कि गेट के पास ड्यूटी पर पुलिस जवान तैनात थे। कई लोग बिना मास्क लगाकर परिसर में बैठे थे। कार्यालय के मुख्य द्वार से जब अंदर प्रवेश किया तो काउंटर पर ग्राहकों की काफी भीड़-भाड़ लगी थी। एक साथ काउंटर दर्जनों की संख्या में लोग खड़े थे। कुछ लोग मास्क लगाए थे, लेकिन अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए थे।

सामान्य दिनों की तरह लोग एक-दूसरे के पास-पास खड़े दिखे। लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था। काउंटर के अंदर में बैठे कई कर्मचारी मास्क लगाए थे। कई लोग बिना मास्क लगाकर कार्य कर रहे थे। वहां कई डाकघर अभिकर्ता व कर्मचारी के नजदीकी लोग अंदर में घुसकर कार्य कराने में जुटे थे। कर्मचारियों की ओर से ग्राहकों को भीड़-भाड़ लगाने पर कोई रोक नहीं लगाया जा रहा था। और न ही नियमों का पालन कराया जा रहा था।

पोस्ट पेमेंट बैंक के कर्मचारी नहीं करते हैं मास्क का उपयोग

डाकघर परिसर स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कर्मचारियों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। कार्यालय में प्रवेश करने पर देखा कि प्रबंधक बृजकिशोर मास्क लगाकर कंप्यूटर पर काम रहे थे। बाहर दो सहायक कर्मचारी बिना मास्क लगाकर बैठे थे। कार्यालय पहुंचे दो ग्राहक को समझा रहे थे। वे दोनों भी मास्क नहीं लगाए थे। जब कार्यालय के कर्मचारी ही नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो ग्राहकों को क्या पालन कराएंगे। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो मामला विस्फेाटक हो सकता है।

कार्यालय के सभी कर्मचारियों को मास्क लगाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है। शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए ग्राहकों का काम करने की की हिदायत दी गई है। डाकघर आने वाले ग्राहकों को शारीरिक दूरी का पालन कराया जा रहा है। लोगों से हमेशा भीड़-भाड़ नहीं लगाने की अपील की जा रही है, विनय कुमार मिश्रा, डाकपाल, प्रधान डाकघर ,नवादा:

एकतरफा प्यार में विफल दो युवकों ने जहर खा लगाया मौत को गले

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में दो युवकों ने मंगलवार की रात जहर खा लिया। दोनों का उपचार के दौरान मौत हो गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती से प्यार में मिले धोखे के कारण दोनों युवकों ने एक साथ जहर खाकर मौत को गले लगा लिया।हालांकि इस मामले में ग्रामीण कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात बहादुरपुर गांव के रिंकू महतो के 17 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार एवं सुधीर कुमार के 18 वर्षीय पुत्र बिरेन्द्र पंडित प्यार में मिले धोखे के कारण जहर खा लिया।घटना के बाद दोनों के परिजनों ने अलग-अलग जगहों पर ले जाकर इलाज कराने की कोशिश की लेकिन वे बचाने में नाकाम रहे । सुधीर कुमार के पुत्र वीरेंद्र पंडित को रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां पर चिकित्सक डा राहुल कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद युवक की स्थिति को देखते हुए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। लेकिन युवक अस्पताल पहुंचने से पहले ही परलोक सिधार गया।इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि युवक जहर खा लिया था। उसका हालत बहुत ही खराब था।चिकित्सक ने कहा कि परिजन युवक के बारे में भांग खाने की बात कह रहे थे। जबकी युवक जहर खाया हुआ था।

वही दूसरा रिंकू महतो के पुत्र संजीव कुमार का इलाज अकबरपुर में कराया जा रहा था। वहां से इलाज के बाद रेफर किया गया तो वे लोग पटना ले गए। जहां पर इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी भी मौत हो गई। इस बारे में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि हमें कोई जानकारी नहीं है और ना ही किसी प्रकार की सूचना दी गई है। गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों के परिजनों ने मृतक के शव का दाह संस्कार भी कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here