9 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

अस्पतालों में कुव्यवस्था के खिलाफ इनौस ने दिया धरना

नवादा : अस्पतालों मे लचर चिकित्सा व्यवस्था के खिलाफ इनौस के राष्ट्र व्यापी धरना आंदोलन के तहत समाहरणालय के समक्ष धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना को सम्बोधित करते हुए इनौस के जिला संयोजक भोला राम ने कहा कि केन्द्र की मोदी-2 की सरकार गरीब विरोधी है। केन्द्र की सरकार पूंजिपतियों की सरकार है।

उन्होंने कहा कि जब मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मासूमों की मौत हो रही थी तब नरेन्द्र मोदी जीत के जश्न में डुबकी लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन के प्रेसवार्ता उनके राज्य मंत्री अश्विनी चौबे झपकी लेते है तो बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भारत पाकिस्तान मैच में विकेट गिरने की बात पूछते है। उन्होंने वैसे संवेदनहीन स्वास्थ्य मंत्री को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री से किया है।

swatva

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल का सोशल ऑडिट में भयंकर कमिया देखने को मिली। नवादा सदर अस्पताल में बहाल 72 डॉक्टर की जगह पर मात्र 10-12 डॉक्टर ही अपने जवाबदेही को निभाते है। उन्होंने कहा कि 300 बेड की जगह मात्र 100 बेड ही अस्पताल में उपलब्ध है। जिससे मरीजो को जमीन पर लेटाकर इलाज किया जाता है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजो में कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो इनौस आंदोलन करने को बाध्य होंगे। धरना पश्चात 19 सूत्री मांगो का स्मार पत्र डीएम को सौपा।

जिसमें सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था करने, भ्रष्ट सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद का तबादला करने, निजी क्लीनिक चला रहे सदर अस्पताल के चिकित्सकों के दलालों से सदर अस्पताल को मुक्त कराने तथा आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने में अवैध वसूली पर रोक लगाने सहित अन्य मांग शामिल है।

मौके पर भीम कुमार, ब्बलू माँझी, मुकेश, शैलेश, मिठु, शंभु संजय, रंजीत, राजकुमार तथा सुभाष कुमार समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

दहेज़ के लिए विवाहिता की हत्या, सास गिरफ्तार

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मेघिपुर गांव में विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर आनन-फानन में शव को जला दिया।

हत्या की सूचना पर विवाहिता के मायके वालों ने पकरीबरावां थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पकरीबरावां पुलिस ने गांव जाकर मामलें की जांच की। पुलिस ने बधार से जलाई गई   राख को जब्त कर लिया है।

इस बाबत विवाहिता के भाई बरबीघा के डलवा निवासी गौरव कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 में बहन गुड़िया की शादी मेघिपुर के तनिक सिंह के पुत्र राजेश कुमार के साथ की थी। बहन के ससुराल वाले शादी के बाद से ही और दहेज की मांग कर रहे थे।

मृतका के मामा गौतम सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह उससे बात हुई थी। उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। गांव वालों से जानकारी मिलने के बाद वे जब यहां पहुंचे तब सब कुछ साफ हुआ।

इधर, मामा के आवेदन पर ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतका की सास शारदा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

वज्रपात से युवक की मौत

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के दत्तरौल में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि नन्हकूं यादव के पुत्र नीरल कुमार(20 वर्ष) किसी काम से खेत की ओर गया था। इसी बीच अचानक जोरदार की बिजली कड़की और वज्रपात हुआ। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामलें की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सुक्रान्त राहुल ने बताया कि मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार लाख रुपए की सहायता राशि दिलाई जाएगी। इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर कॉपी मांगी गई है।

बता दें इसके पूर्व अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के तेलबदरो गांव के 19 वर्षीय नीतीश कुमार की मौत के साथ सोमवार को वज्रपात से मरने वालों की संख्या बढकर दो हो गयी है।

बुधौल गांव से 120 बोतल विदेशी व 12 पाउच देशी शराब बरामद

नवादा : एएसपी अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में स्वाट की टीम ने नगर थाना के बुधौल गांव के बधार में छापेमारी की। इस दौरान एक मोटर रूम से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही शराब धंधेबाज फरार हो गया।

एएसपी अभियान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब धंधेबाजों द्वारा बधार के मोटर रूम में शराब लाकर रखा जाता है। जहां से बेचने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 9 कार्टन में रखा आरएस ब्रांड का 750 एमएल का 96 बोतल,1 कार्टन में रखा इंपेरियर ब्लू ब्रांड 375 एमएल का 24 बोतल एवं खुले में रखा 19 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। इसके अलावा झारखंड निर्मित 200 एमएल का 12 पाउच देसी शराब भी बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि शराब धंधेबाजों का पता लगाया जा रहा है। बधार स्थित मोटर रूम के मालिक की भी जानकारी ली जा रही है। शराब धंधेबाजों को बख्शा नहीं जाएगा। बरामद शराब को नगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

बारिश में इन बीमारियों से करें बचाव

नवादा : जिले में देर से ही सही कमोबेश बारिश शुरू हो गयी है। पिछले चार दिनों से हल्की से लेकर तेज बारिश हो रही है। जब बारिश आरंभ हुआ है तो मौसमी बीमारियों ने पैर पसारने आरंभ कर दिया है।

बरसात के मौसम में काफी सावधान रहने की जरूरत होती है, क्योंकि इस मौसम में कई भयंकर बीमारियां भी फैलती हैं। आइए जानते हैं कि इस मौसम में आपको किन बीमारियों से सतर्क रहने की जरूरत है और इनसे दूर रहने के लिए आप क्या कर सकते हैं।

डायरिया

बरसात के मौसम में डायरिया सबसे आम समस्या है, जो जीवाणुओं के संक्रमण के कारण होता है। इसमें पेट में मरोड़ होने के साथ ही दस्त लगना प्रमुख हैं. यह खास तौर से बरसात में प्रदूषित पानी और खाद्य पदार्थों के सेवन के कारण होता है, अत: खाद्य पदार्थों को ढंक कर रखें, पानी उबालकर व छानकर पिएं और हाथ धोने के बाद ही कुछ ग्रहण करें।

मलेरिया

मलेरिया बारिश के पानी की वजह से पैदा हुए मच्छरों से होने वाली बीमारी है। यह रोग मादा ऐनाफिलिज मच्छर के काटने से फैलता है। अगर आप इसके प्रकोप से बचना चाहते हैं तो अपने आसपास पानी का जमाव न होने दें।

चिकनगुनिया

चिकनगुनिया भी मच्छरों से फैलने वाला बुखार है, जिसका संक्रमण मरीज के शरीर के जोड़ों पर भी होता है और जोड़ों में तेज दर्द होता है। इससे बचने के लिए जलजमाव से बचें, ताकि उसमें पनपने वाले मच्छर बीमारी न फैलाएं।

डेंगू

डेंगू बुखार भी मच्छरों के काटने से ही फैलता है। यह रोग एडिज मच्छर के काटने से फैलता है, जो साफ पानी में पैदा होते हैं। इस रोग का प्रभाव मरीज के पूरे शरीर और जोड़ों में तेज दर्द के रूप में होता है। इस मौसम में अपने शरीर को पूरी तरह से ढककर रखें ताकि मच्छरों का डंक आपकी स्किन को छू न सके।

हैजा

विब्रियो कोलेरा नामक जीवाणु के कारण फैलने वाला यह रोग दूषित भोज्य व पेय पदार्थों के कारण होता है। पेट में ऐंठन के साथ लगातार होने वाले उल्टी-दस्त इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं जिसके कारण शरीर में पानी की कमी होना और मिनरल्स की कमी हो जाती है और मरीज बेहद कमजोर हो जाता है। इससे बचने के लिए खाने-पीन संबंधी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

हिसुआ में संदिग्ध को कोचिंग संचालकों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

नवादा : जिले के हिसुआ थाना पुलिस ने जिले के हिसुआ नगर पंचायत के नरहट रोड से एक संदिग्ध युवक को क्वीड गाड़ी एवं उसमें रखे दर्जनों चोरी के पंखे के साथ गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि हिसुआ के कोचिंग संचालक पंकज कुमार एवं आरके सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ सोनसा ग्राम निवासी दीपक कुमार को एक क्वीड गाड़ी जेएच 02 ए एक्स 8766 नम्बर की गाड़ी एवं उसमें रखे दर्जनों पुराने पंखे के साथ सुपुर्द किया है। कोचिंग संचालकों ने बताया कि दीपक कुमार एक गैंगस्टर है। इसके साथ दर्जनों आपराधिक चरित्र के लोग दिनदहाड़े कट्टे लहराते हुए आपराधिक वारदातों का अंजाम देता है।

संचालकों ने कहा कोचिंग पढ़ने आने वाली लड़कियों को सरेराह छेड़छाड़ करना, कोचिंग संस्थानों के अंदर घुसकर छात्रों के साथ मारपीट करना, कोचिंग संस्थाओं का लैपटॉप, पंखे समेत अन्य सामान चोरी कराना, फायरिंग कर दहशत फैलाना, छिनतई आदि वारदातों को अंजाम देते हैं। जिस बात की लिखित सूचना स्थानीय थाना को भी दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नवादा एसपी हरि प्रसाथ एस हिसुआ थाना पहुंचकर मामले की पूछताछ किया। एसपी के सामने गिरफ्तार दीपक कुमार ने स्वीकार किया है कि उसके मित्र सरेआम गैरकानूनी कार्य करता है। हिसुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि संदिग्ध युवक से पूछताछ किया जा रहा है। संलिप्तता सामने आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें इसके पूर्व पुलिस ने नगर के डीह पर छापामारी कर चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।

रंगदारी नहीं देने पर पशु व्यवसायी के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के अमांवा गांव में मवेशी व्यापारी को चार की संख्या में रहे युवकों ने घेर लिया और पांच हजार रुपये रंगदारी की मांग करने लगे। नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दिया। किसी तरह व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंचने के बाद सभी भाग निकले। पुलिस ने व्यापारी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल कराया। उसके बाद व्यापारी विनोद यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई।

व्यापारी ने बताया कि सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद बाजार से मवेशी खरीदकर शाम को अपने घर गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के डंडाटॉड़ जा रहा था। तभी अमांवा गांव के पास 4 की संख्या में रहे युवकों ने गाड़ी को रोका और 5 हजार रुपए रंगदारी की मांग करने लगा। पैसा देने से इंकार किया तो मारपीट करना शुरू कर दिया। जबकि हम उन लोगों को जानवर खरीदने का रसीद भी दिखा रहे थे तब पर भी कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए। मेरे साथ गाड़ी में रहे रामधनी यादव को भी मारपीट किया। जिससे उसे काफी चोटें आई। जिसका प्राथमिक उपचार अस्पताल में कराया गया।

पीड़ित व्यापारी ने अमांवा गांव के शंकर सिंह के पुत्र संटू कुमार, विनोद सिंह के पुत्र सोनू कुमार, नागेंद्र राय के पुत्र संजय कुमार राय उर्फ छोटू राय, कामता सिंह के पुत्र मनीष सिंह के विरुद्ध रंगदारी मांगने व मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने कहा कि लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

11 जुलाई से शुरू होगी जनसंख्या स्थिरता पखवारा

नवादा : जिले में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाएगा। सभी प्रखंडों में इस दिन जागरूकता स्टॉल लगाया जाएगा। इस दिन से जिले की बढ़ती हुई जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कार्यक्रम किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने जनसंख्या स्थिरता पखवारा मनाने का फैसला किया है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। यह कार्यक्रम जिला समेत सभी प्रखंडों में एक साथ किया जाएगा। 11 से 24 जुलाई तक हरेक पीएचसी में ऑपरेशन किया जाएगा। बदले में ऑपरेशन कराने वाली महिला/पुरुष को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। महिलाओं का ऑपरेशन व पुरुषों की नसबंदी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस पखवारा में 1360 बंध्याकरण ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। जबकि 210 नसबंदी करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को हरेक पीएचसी के लिए आवंटित करा दिया गया है। ऑपरेशन के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी एएनएम, आशा, ममता व सेविका-सहायिकाओं को जवाबदेही सौंपी गई है। अपना परिवार पूरा कर चुकी महिलाओं अथवा पुरुषों को प्रेरित किया जाएगा। सरकार की सोच है कि यदि परिवार में 2 बच्चा हो गया है तो उस घर की महिला का बंध्याकरण कराने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए ऑपरेशन के अलावा अन्य साधनों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। महिलाओं को कॉपर टी लगाने, अंतरा इंजेक्शन लगाने व अन्य गर्भनिरोधक उपायों के प्रति जागरूक किया जाएगा। सरकारी अस्पताल से ऑपरेशन समेत दूसरी तरह की सभी स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में दी जाती है। इसके लिए इच्छुक महिला सरकारी अस्पताल की डाक्टर व अपने गांव की आशा से संपर्क कर सुझाव प्राप्त कर सकती हैं।

सभी प्रखंडों में घुमेगा सारथी रथ

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आम लोगों को बढ़ती हुई जनसंख्या के नुकसान व जनसंख्या स्थिरीकरण के तरीकों के बारे में जानकारी देने के लिए सारथी रथ घुमेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति से नवादा पहुंचने वाले इस रथ को हरी झंडी दिखाकर गांव-कस्बों व प्रखंड मुख्यालय के लिए रवाना किया जाएगा। इस सारथी रथ में लगे एलसीडी टीवी व लाउडस्पीकर के जरिए आग ग्रामीणों को बंध्याकरण, ऑपरेशन, कॉपर टी, कंडोम आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही सरकारी अस्पताल से किस तरह से लाभ प्राप्त किया जा सकता है इसके बारे में बताया जाएगा।

सास-बहु सम्मेलन के जरिए जनसंख्या स्थिरीकरण का प्रयास

नवादा जिले में इस चालू माह में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सास-बहु सम्मेलन कराने की भी योजना है। इस बारे में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डीपीओ पप्पु कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए सास व बहु दोनों को जागरूक किया जाता है। शादी का सही समय, शादी के बाद बच्चे के जन्म में देरी, पहला बच्चा और दूसरे बच्चा के जन्म में देरी आदि के बारे मे इन्हें बताया जाता है। साथ ही महिला व किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में भी इस दौरान जानकारी दी जाती है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने के साथ ही 15 दिनों का पखवारा मनाने की भी तैयारी की जा रही है। इसके लिए एएनएम को ट्रेनिग दी जा रही है। पखवारा में सभी पीएचसी में बंध्याकरण व नसबंदी का लक्ष्य दिया जा रहा है। साथ ही इस दौरान जनजागरुकता लाने के लिए भी कार्यक्रम किया जाएगा, डॉ. उमेश चंद्र, प्रभारी एसीएमओ, नवादा।

जनसंख्या स्थिरता पखबारा में लक्ष्य

महिला बंध्याकरण- 1360

पुरुष नसबंदी-210

अंतरा इंजेक्शन-3895

कॉपर टी-3895

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here