पत्नी ने ही प्रेमी से मिल कराया था पति पर हामला
गया : शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत गुरुआ थाना के विशुन बीघा निवासी टेंपो चालक को गोली मारने के मामले में एक नया मोड़ आया है। पहले आपसी विवाद को लेकर गोली मारने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी और इसमें कई अज्ञात लोगों के नाम भी दिए गए थे, सूत्रों की माने तो आपसी दुश्मनी को लेकर टेंपो चालक मुरारी सिंह एवं कृष्णा सिंह दोनों भाई मिलकर गांव के बहकावे में आकर गोतिया के ऋतुराज का नाम मुकदमा में दे दिया था। लेकिन हकीकत कुछ और ही है, मामला अवैध संबंध का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि टेंपो चालक मुरारी की पत्नी ने ही अपने पति को गोली मरवाई ताकि प्रेमी के साथ शादी रचा सके। लेकिन, इत्तेफाक था की गोली लगने के बावजूद मुरारी की जान बच गई। उससे बनारस के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा उसका इलाज किया गया। हालांकि ऋतुराज के भाई युवराज का भी नाम मुकदमा में दर्ज कराने की साजिश रची गई थी जिसमें एक समझौता के तहत मुकदमे से बाहर रखा गया और ऋतुराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। जबकि हकीकत है की ऋतुराज के साथ घायल मुरारी की पत्नी का अवैध संबंध कई वर्षों से है और इसे ऋतुराज के द्वारा स्वीकार भी किया जा रहा है। लेकिन गोली किसने मारी यह कहना बहुत ही मुश्किल है। फिलहाल मामला पुलिस के अनुसंधान में है लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
डॉ विनोद कुमार ने विभागाध्यक्ष के रूप में प्रभार किया ग्रहण
गया : गया कॉलेज गया, के कॉमर्स विभाग में डॉ विनोद कुमार ने विभागाध्यक्ष के रूप में प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विशाल राज ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक वही है जिसके पास पूछने आने के लिए छात्र उसी प्रकार तत्पर रहें जिस प्रकार माँ की गोद में जाने के लिए रहते हैं। बड़ी कक्षाओं की अपेक्षा प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाना अधिक मुश्किल होता है। मेरे विचार से अध्यापक अपनी कक्षा रूपी प्रयोगशाला का स्वयं वैज्ञानिक होता है जो अपने छात्रों को शिक्षित करने के लिए नए-नए प्रयोग करता है।
राजीव प्रकश