Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

9 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

रक्सौल की कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मौत पर किया विरोध प्रदर्शन

  • पटना एनएमसीएच के प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

चंपारण : रक्सौल, स्थानीय वार्ड नंबर 16 ब्लॉक रोड निवासी कोरोना पॉजेटिव एक महिला की मौत एनएमसीएच पटना में हुई मौत के विरोध में समाजसेवी पूर्णिमा भारती के नेतृत्व में पोस्ट ऑफीस चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध प्रर्दशन किया गया। इस दौरान समाजसेवी पूर्णीमा भारती ने कहा कि पटना के एनएमसीएच अस्पताल मे उक्त महिला को एडमीट कराने के लिए चार से घंटे तक परिजन खड़े रहे।

लेकिन, अस्पताल प्रसाशन ने एडमीट नहीं किया। नतिजतन बुधवार की रात उसकी मौत हो गयी। जिसका शव अभी तक अस्पताल परिसर में पड़ा हुआ है। लेकिन, उसे प्रशासन द्वारा दफनाया तक नही गया। उन्होंने कहा बिहार सहित पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से त्रस्त है। इस स्थिति में कोरोना संक्रमित मरिजों का उपचार बिहार के एनएमसीएच सहित किसी भी अस्पतालों मे नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार सरकार इसके प्रति गंभीर नही है। जिस कारण कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो जा रही है।

इसके लिए जिम्मेदार एनएमसीएच अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए। लेकिन इस तरह के घटना के बाद भी कार्यवाई नही होने के लिए नीतीश कुमार पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इसके साथ ही नीतीश कुमार मूर्दाबाद, बिहार सरकार होश में आओ और दोषी अस्पताल प्रसाशक पर कार्यवाई करो का नारा लगाया । मौके पर अनिल गुप्ता, अमितेश कुमार,राजीव गुप्ता,खलिफा, मो. निकी, फिरोज, अजय, शैलेंद्र सिंह, मनोज, सुरज गुप्ता, मीठ्ठू कुमार , पिन्टु कुमार,आशा देवी,सीमा दे्वी, ज्योति देवी आदि लोग मौजूद थे।

कोरोना से बचाव व मास्क पहनने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

चंपारण : लौरिया,  मास्क पहनें और दूसरों को भी मास्क पहनने को लेकर आज लौरिया के विभिन्न चौक-चौराहों व सड़कों पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां एसडीओ चंदन चौहान, एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे, बीडीओ, अजीत कुमार प्रसाद , सीओ संजय कुमार सिंहा और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने अलग-अलग जगहों पर मास्क पहनने को लेकर लोगों को तो जागरूक किया।

साथ ही साथ पैदल चलने वाले लोग, इंधनयुक्त व इंधनमुक्त दुपहिया के चालकों के साथ साथ अन्य गाड़ियों पर बैठे वैसी सवार ब्यक्ति जो बिना मास्क के चल या यात्रा कर रहे थे, कि जमकर खबर तो ली ही साथ ही साथ यह भी हिदायत दी कि यदि मुँह पर बिना मास्क लगाए धरे गए तो आपकी खैर नहीं है। जुर्माना तो लगेगा ही साथ में प्रशासन व पुलिस आपकी अच्छी खिदमत भी करेगी। इधर तीनों पदाधिकारियों ने अलग अलग स्थानों पर मास्क पहनने व दूरी बनाकर रहने की हिदायत दी।

वहीं दुकानदारों से भी अपील की कि सभी दुकानदार दुकान पर भी मास्क लगाकर रहें। कोरोना वायरस के चपेट से बचने के लिए यही सावधानी बरतने वाली अचूक औषधि है। तथा इस के साथ ही यह निर्देश जारी किया गया है कि बिना मास्क पहने कोई वाहन चलाना वर्जित हैं।यदि कोई भी वाहन चालक इस गाईडलाइन का उल्लंघन करता हैः वह व्यक्ति आर्थिक दंड का भागी होगे।जिसके तहत चलाए गए अभियान में 74 वाहनो का चालान किया गया।

निपु दीक्षित

पश्चिम चम्पारण में आज शाम 7. बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्ण लाॅकडाउन

चंपारण : बेतिया, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने की। समीक्षा के क्रम में डीएम श्री कुमार ने कहा कि कोविड19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला में संध्या 7.00 बजे से सुबह 5.00 बजे पूर्ण लाॅकडाउन लागू कर दिया गया है। लाॅकडाउन के दौरान सभी दुकानें/प्रतिष्ठान सुबह 11 बजे से लेकर संध्या 5.30 बजे तक ही खुलेंगी। सरकारी अथवा गैरसरकारी संस्थानों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों को पहचान पत्र के आधार पर आवागमन की सुविधा प्रदान की जायेगी।

उन्होंने कहा कि सभी दुकानों/प्रतिष्ठानों के सामने सोसल डिस्टेंस का अनुपालन संबंधित दुकानदार करना सुनिश्चित करेंगे। सभी दुकानों/प्रतिष्ठानों के आॅनर/कर्मी/ग्राहक अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करेंगे। बिना मास्क के दुकान अथवा प्रतिष्ठान में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को सभी व्यक्तियों को घर से बाहर निकलते समय फेसमास्क अथवा फेसकवर पहनना अनिवार्य होगा।

दुकानों/माॅलों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना जिला प्रशासन ने अनिवार्य कर दिया है। बिना मास्क के घर से बाहर निकलने तथा दुकानों/माॅलों में मास्क के बिना खरीदारी/बिक्री करने वाले के विरूद्ध ₹50/- जुर्माना का प्रावधान किया गया है। समूचे जिला में मास्क पहनने को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया। सघन जांच में मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों से लगभग ₹63 हजार का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने कहा कि मास्क को लेकर सघन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को मीना बाजार की दुकानों को ग्रुप में बांटकर अल्टरनेट डे में संचालित कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मीना बाजार के संकरे रास्तों तथा अत्यधिक भीड़भाड़ को देखते हुए प्रवेश मार्ग को वन-वे किया जाना आवश्यक है। आवागमन वन-वे हो जाने के उपरांत एक निर्धारित मार्ग से व्यक्ति प्रवेश करेंगे तथा खरीदारी करते हुए दूसरे मार्ग से निकास करेंगे।

मीना बाजार में छह ड्राॅप गेट संचालित कर सभी आने-जाने वाले लोगों की प्राॅपर जांच तथा बिना मास्क वाले व्यक्तियों को जुर्माना करने को निदेशित किया गया है। उन्होंने कहा कि मीना बाजार में भीड़भाड़ को देखते हुए, जिला प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बलों (महिला पुलिस सहित) की प्रतिनियुक्ति अविलंब करने को निदेशित किया है। समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि बसों की प्राॅपर जांच नियमित तौर पर कराना सुनिश्चित करें। किसी बस में निर्धारित सीट के अतिरिक्त पैसेंजर पाये जाते हैं तो उनपर विधिसम्मत जुर्माना किया जाय तथा बस ड्राईवर, कंडक्टर, खलासी सहित सभी पैसेंजर मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित कराएँ। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय को फायर ब्रिगेड वाहनों के माध्यम से विभिन्न सार्वजनिक स्थलों का नियमित तौर पर सैनेटाइजेशन कराने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षक बेतिया निताशा गुड़िया ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन कराने को सभी आवश्यक कदम उठायें। विभिन्न चौक-चैराहों, मार्गों पर बैरियर लगाकर मास्क की सघन जांच अभियान चलाएं। उन जगहों पर महिला पुलिस कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की जाय। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखाई दें। उसको जुर्माना कर विभिन्न मार्गों में नियमित तौर से पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें।

अवधेश कुमार शर्मा

सभी माध्यमों से होगा वर्चुअल रैली का प्रसारण : मंत्री

  • कार्यकर्ताओं को रैली के तैयारी को लेकर दिए निर्देश

चंपारण : मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल के आईटी योद्धाओं की एक बैठक बिहर सरकार के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार की उपस्थिति में हुई। मंत्री श्री कुमार ने विधानसभा चुनाव की तैयारी के निमित 11जुलाई को होने वाली मोतिहारी विधानसभा युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली की तैयारी को लेकर जरूरी निर्देश दिये।

रैली में स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, राधामोहन सिंह, बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री सह स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला महामंत्री तथा युवा मोर्चा के प्रभारी मार्तण्ड नारायण सिंह उपस्थित रहेंगे। वर्चुअल रैली का प्रसारण सभी डिजिटल माध्यमों से किया जाएगा। मौके पर मैनेजर सिंह,संजय ठाकुर,कुंदन शुक्ला,देवेंद्र कुशवाहा,विजय कुशवाहा,तुलसी साह सहित अन्य लोग उपस्थिति थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी